मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 10 जनवरी 2025 शुक्रवार

[[[[[[[[[[[[[[[[[[[\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]

राजस्व वसूली शिविर आज किटीयानी में लगेगा 
         मंदसौर नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रीतेश चावला राजस्व एवं बाजार समिति की प्रभारी श्रीमती कौशल्या बंधवार एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुधीर कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि नगरपालिका परिषद मंदसौर द्वारा करदाताओ की सुविधा के लिए वार्ड वार संपत्तिकर शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत दिनांक 10 जनवरी 2025 को वार्ड क्रमांक 1,8 एवं 40  स्थान- किटीयानी डुप्लेक्स के सामने शिविर लगाया जाएगा
          अतः उक्त वार्ड के समस्त करदाताओं से अपील की जाती है कि शिविर में आकर अपने भवन भूखंड दुकान इत्यादि का टैक्स जमा कराकर नगर विकास में अपना सहयोग प्रदान करें

=============

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डिगांवमाली में छात्राएं सीख रही आत्मरक्षा के गुर
मंदसौर। रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डिगांवमाली में छात्राओं को विपरीत परिस्थितियों का सामना करने की कला सिखाई जा रही है। तीन माह के इस प्रशिक्षण में छात्राओं को आत्मरक्षा के विभिन्न गुर सिखाये जा रहे है।
यह जानकारी देते हुए प्रशिक्षक कृष्णा गडिया ने बताया कि बालिकाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण के तहत उन संसाधनों की भी सीख दी जा रही है जिनके प्रयोग से वह अपना बचाव कर सकते है। प्रशिक्षण के दौरान ब्लॉक पंच, पावरफुल किक सहित पंच मारने एवं बचने के तरीके सिखाए जा रहे है।

 

===========

भाजपा जिला अध्यक्ष की सोशल मीडिया पर संभावित सुची -1,जबलपुर से शरद अग्रवाल2,इंदौर से टीनू जैन3, ग्वालियर शहर से जयप्रकाश शर्मा4, ग्वालियर ग्रामीण से प्रेम सिंह राजपूत5, मुरैना से कमलेश कुशवाहा6, शिवपुरी से जसवंत जाटव7, श्योपुर से अरविंद जादौन8, गुना से धर्मेंद्र सिकरवार9, दतिया से रघुवीर कुशवाह10, देवास से राजेश यादव11, रतलाम से प्रदीप उपाध्याय12, मंदसौर से राजेश दीक्षित13, नीमच से वंदना खंडेलवाल

===============

सभी नोडल अधिकारी अनिवार्य रूप से जन कल्याण शिविरों में जाए : कलेक्टर

सभी नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक संपन्न

मंदसौर 9 जनवरी 25/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग की अध्यक्षता में जन कल्याण अभियान के लिए नियुक्त सभी नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक सुशासन भवन सभागार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी नोडल अधिकारी अनिवार्य रूप से जन कल्याण अभियान के शिविरों में जाएं। इसके साथ ही जितने भी आवेदन आते हैं, उनको ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज करें। श्रम विभाग सभी पात्र व्यक्तियों को संबल योजना से जोड़े। शिविर में अधिक से अधिक आवेदन आए, इसके लिए सभी नोडल अधिकारी विशेष प्रयास करें। कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं से वंचित न रहे। इस बात का विशेष ध्‍यान रखें। जिन शिविरों में अब तक 50 से कम आवेदन आए हैं, वहां पर दोबारा शिविर आयोजित करें। एक भी पत्र व्यक्ति शासन की योजनाओं से वंचित नहीं रहना चाहिए। शिविर में 70 से अधिक उम्र के व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सीएससी सेंटर के एक कर्मचारी को अनिवार्य रूप से शिविर में बुलाएं। इसके साथ ही शिविर में सीएचओ अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे। जिससे पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बन सके। शिविर के दौरान लाभ प्राप्त करने वाली हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित करें। जनकल्याण अभियान के अंतर्गत आयोजित होने वाले शिविर की निगरानी के लिए जिला पंचायत में कंट्रोल रूम स्थापित करें। प्रतिदिन शिविर में प्राप्त होने वाले आवेदनों की जानकारी प्राप्त करें। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश कुमार जैन, सभी नोडल अधिकारी मौजूद थे।

=================

जिला जेल मंदसौर में यूटीआरसी और सुप्रीम कोर्ट के सुकन्या शांत मामले अंतर्गत जागरूकता शिविर का आयोजन

मंदसौर 09 जनवरी 25/ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर श्री कपिल मेहता के मार्गदर्शन में जिला जेल मंदसौर में अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी एवं माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा सुकन्या शांता मामले में दिए गए निर्देश की जागरूकता के संबंध में जिला न्यायाधीश/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर श्री सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में किया गया।

शिविर के दौरान सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री सिद्धार्थ तिवारी ने बंदियों को 15 जनवरी 2025 को आयोजित होने वाली विचाराधीन बंदी समीक्षा समिति (यूटीआरसी) की बैठक के बारे में जानकारी दी। उन्होंने यूटीआरसी के तहत आने वाले मामलों की श्रेणियों की व्याख्या की और सुकन्या शांता बनाम भारत संघ मामले में माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा जिलों में जातिगत एवं अन्य आधार पर होने वाले भेदभाव के संबंध में दिए गए दिशा निर्देश संबंध में जागरूक किया।

शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री प्रवीण कुमार, जिला जेल अधीक्षक श्री पी.के. सिंह, उप अधीक्षक श्री राजेश विश्वकर्मा, जेल स्टाफ और कैदियों ने भाग लिया।

================

महानिदेशक होमगार्ड ने नवीन बैरक का लोकार्पण किया

मंदसौर 09 जनवरी 25/ महार्निदेशक होमगार्ड श्री अरविंद कुमार ने नवीन बैरक का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने बैरक का निरीक्षण किया। तत्पश्चात जवानों का सम्मेलन लिया गया। जिसमें उनके द्वारा स्वास्थ्य संबंधी सलाह एवं अच्छे टर्न आउट में रहने की हिदायत दी गई।

======

सीपीसीटी परीक्षा 11 और 12 जनवरी को आयोजित होगी

मंदसौर 09 जनवरी 25/ मध्य प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एमपीएसईडीसी) से प्राप्त जानकारी अनुसार 29, 30 नवंबर और 1 दिसम्बर 2024 को तकनीकी कारणों से रद्द की गई सीपीसीटी (कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी सर्टिफिकेशन टेस्ट) परीक्षा आगामी 11 और 12 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी।

इस परीक्षा में केवल वही परीक्षार्थी शामिल हो सकते है जिन्होंने दिनांक 29, 30 नवंबर और 1 दिसम्बर की परीक्षा के लिए पूर्व में आवेदन किया था। परीक्षार्थी अपने प्रवेश पत्र सीपीसीटी पोर्टल (www.cpct.mp.gov.in) से डाउनलोड कर सकते हैं ।

===============

चायनीज मांझे के ट्रांसमिशन लाइनों के संपर्क से संभावित दुर्घटना से बचाव हेतु रोको-टोको अभियान

मंदसौर 09 जनवरी 25/ एम.पी. ट्रांसको (मध्यप्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी) की ट्रांसमिशन लाइनों के समीप चायनीज मांझे से पतंग उड़ाने के कारण संभावित दुर्घटना की आशंकाओं पर अंकुश लगाने और नागरिकों को सतर्क तथा सुरक्षित करने प्रदेश में एम.पी. ट्रांसको ने रोको-टोको अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिये एम.पी. ट्रांसको ने स्थानीय जिला प्रशासन से चायनीच मांझे के इस्तेमाल पर रोक तथा ट्रांसमिशन लाइनों के समीप के उन क्षेत्रों को संवेदनशील और खतरनाक घोषित करने के लिये अनुरोध किया है।

ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आग्रह किया है की ट्रांसमिशन लाइनों के पास पतंग नहीं उड़ायें। उन्होंने बताया कि प्रदेश में बहुतायत पतंग उड़ाये जाने वाले संवेदनशील क्षेत्रों में नागरिकों से व्यक्तिगत संपर्क किया जा रहा है। इसके अलावा पोस्टर बैनर एवं पब्लिक एनाउंसमेंट सिस्टम के माध्यम से उन्हें सचेत एवं सतर्क किये जाने का अभियान भी चलाया जा रहा है, जिससे नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। साथ ही उपभोक्ताओं को विद्युत के अनावश्यक व्यवधान का सामना न करने पड़े।

गत वर्ष राजधानी भोपाल, इंदौर, उज्जैन, धार सहित कुछ स्थानों पर ट्रांसमिशन लाइनों में चायनीज मांझा के साथ पतंग फंसने की घटनाओं के बाद विद्युत व्यवधान हुआ था तथा पतंग उड़ाने वालों को भी नुकसान पहॅुचा था। एम.पी. ट्रांसको के संवेदनशील प्रोटेक्शन सिस्टम के 100 प्रतिशत ऑपरेट होने से बड़ी जनधन हानि से बचा जा सका था।

क्यों घातक है चायनीज मांझा

चायनीज मांझा में कई तरह के केमिकल और धातुओं का इस्तेमाल किया जाता है, जो डोरी को बिजली का अच्छा सुचालक बना देता है। यह संपर्क में आने से पतंग उड़ाने वाले के लिये घातक साबित होता है। साथ ही ट्रांसमिशन लाइन में लिपटने से चीनी मांझे से क्षेत्र में विद्युत व्यवधान की आशंका भी रहती है।

====================

मुख्यमंत्री निःशक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना के ऑनलाइन आवेदन अब 24 जनवरी तक होंगे स्वीकार

मंदसौर 09 जनवरी 25/ सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के माध्यम से दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए संचालित मुख्यमंत्री नि:शक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना के विद्यार्थियों के ऑनलाइन आवेदन अब 24 जनवरी 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे।

सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित 2024-25 में अध्ययनरत दृष्टिबाधित, श्रवणबाधित, मंदबुद्धि, अस्थिबाधित दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए एन.आई.सी. मध्यप्रदेश के सहयोग से स्पर्श पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किये जाने के लिए अंतिम तिथि 12 नवंबर 2024 निर्धारित की गई थी। विभाग द्वारा जारी नये निर्देशों के अनुसार विद्यार्थी अब योजना का लाभ लेने के लिये 24 जनवरी 2025 तक पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

योजना के लिए पात्र दिव्यांग विद्यार्थी प्रवेशित संस्था प्रमुख के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन के साथ दिव्यांग प्रमाण-पत्र (यू.डी.आई.डी. कार्ड), आधार कार्ड, समग्र आईडी, पूर्व में पास की गई कक्षा की अंक-सूची और राशन कार्ड या आय-प्रमाण पत्र की छायाप्रति ऑनलाइन अपलोड कर योजना का लाभ ले सकेंगे।

===========

स्वामी विवेकानंद के जन्म-दिवस 12 जनवरी को होगा सामूहिक सूर्य-नमस्कार

स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किये निर्देश

मंदसौर 9 जनवरी 2025/ प्रदेश में स्वामी विवेकानंद के जन्म-दिवस 12 जनवरी को प्रतिवर्ष युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। युवा दिवस के मौके पर विद्यालयों, महाविद्यालयों और शिक्षण संस्थाओं में सामूहिक सूर्य-नमस्कार का आयोजन किया जाता है। सामूहिक सूर्य-नमस्कार के साथ स्वामी विवेकानंद पर केन्द्रित प्रेरणादायी शैक्षिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जाते हैं।

स्कूल शिक्षा विभाग ने आयुक्त लोक शिक्षण को सामूहिक सूर्य-नमस्कार और इससे जुड़े कार्यक्रमों में स्वयंसेवी संगठनों और आम लोगों की भागीदारी भी सुनिश्चित करने के लिये कहा है। विभाग द्वारा जारी निर्देशों में कहा गया है कि प्रदेश की समस्त विद्यालयीन संस्थाओं में 12 जनवरी को प्रात: 9 से प्रात: 10:30 बजे तक सामूहिक सूर्य-नमस्कार का आयोजन हो। कार्यक्रम में राष्ट्रीय गीत वंदे-मातरम और मध्यप्रदेश गान का सामूहिक गायन होगा। इसी दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का रेडियो पर संदेश प्रसारित होगा। सामूहिक सूर्य-नमस्कार समस्त शिक्षण संस्थाओं में एक साथ, एक संकेत पर किया जायेगा। कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति का गठन किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।

शिक्षण संस्थाओं में होने वाले सामूहिक सूर्य-नमस्कार में मंत्रीगण, सांसद, महापौर, अध्यक्ष जिला पंचायत, विधायक, अध्यक्ष नगरपालिका एवं स्थानीय जन-प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। सामूहिक सूर्य-नमस्कार में कक्षा-6वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी शामिल होंगे। सामूहिक सूर्य-नमस्कार में शामिल विद्यार्थियों को योग और स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने के महत्व के बारे में भी बताया जायेगा।

================

सरस्वती विहार शैक्षिक संस्थान में आयोजित हुआ वार्षिकोत्सव ‘उजास: पंच परिवर्तन’ का

मन्दसौर। सरस्वती विहार शैक्षिक संस्थान मंदसौर में ‘‘उजास: पंच परिवर्तन का’ विषय को लेकर वार्षिकोत्सव धूमधाम और उत्साह के साथ आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती की वंदना से हुई। मुख्य अतिथि मासिक पत्रिका देवपुत्र के प्रबंध न्यासी श्री राकेश भावसार ने अपने संबोधन में भारतीय संस्कृति की महानता और इसे संजोने के महत्व पर जोर दिया। साथ ही पंच परिवर्तन से संबंधित पर्यावरण, समरसता, पारिवारिक भाव, संस्कार, जीवनशैली, कुटुम्ब और समाज में सकारात्मक परिवर्तन की बात उन्होंने अपने संबोधन में रखी। कार्यक्रम की विशेष अतिथि श्रीमती रमादेवी गुर्जर ने भैया बहिनों एवं आचार्य द्वारा तैयार कई गए कार्यक्रम की सराहना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान मालवा प्रांत प्रमुख श्री पंकज पंवार ने की ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री प्रवीण मिश्रा ने मंचासीन अतिथियों का परिचय करवाया तत्पश्चात भारतीय आदर्श शिक्षण समिति के महासचिव एवं संस्थान के प्रबंधक श्री सुनील शर्मा ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन वीडियो क्लिप के सहायता से प्रस्तुत किया।
कक्षा नर्सरी से 5 वीं तक के भैया बहनों ने विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से भारतीय परंपराओं को जीवंत किया। नृत्य, नाटक, गायन और वाद्य यंत्रों की शानदार प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। ‘उजास‘ के मंच पर प्रस्तुत किए गए नाट्य कार्यक्रमों ने भारतीय इतिहास और संस्कृति के गौरवशाली पलों को पुनर्जीवित किया।
इस अवसर पर विशेष ऊर्जावान अतिथि के रूप में समिति के सचिव श्री अशोक पारिख, कोषाध्यक्ष श्री राजदीप परवाल, सदस्य श्रीमती वर्तिका पारीक, श्री रविन्द्र पांडे, सीएम राईस स्कूल साबाखेडा प्राचार्य श्री दिलीप डाबी, श्री रविन्द्र सोहोनी, श्री रमेश कश्यप, श्री रमेश डांगी एवं सरस्वती विद्या मंदिर सीबीएसई एवं सैनिक स्कूल की प्राचार्या डॉ. सरोज प्रसाद,सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. योगिता सोमानी, छात्रावास अधीक्षक श्री कमलकिशोर गोठी, एमपी बोर्ड विद्यालय के प्राचार्य श्री महेश वप्ता, उपप्राचार्या सुश्री लक्ष्मी राठौड़, विद्यालय के सभी आचार्य दीदी कार्यक्रम के साक्षी रहे। भैया बहिनों के साथ बड़ी संख्या में अभिभावकों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफलता के आयाम प्रदान किये ।
===

विद्युत पेंशनरों का स्नेह सम्मेलन सम्पन्न

मन्दसौर। विद्युत पेंशनरों का नववर्ष के अवसर पर स्नेह सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें जिला अध्यक्ष खूबचन्द शर्मा एवं पेंशनर्स सहकारी साख संस्था के अध्यक्ष अर्जुन झलोया के 83 वर्ष पूर्ण होने पर जिला उपाध्यक्ष जे.एस. भाटी, पी.एल. कुमावत, जिला सचिव राजेन्द्रसिंह चौधरी, जिला सहसचिव शांतिलाल दूबे, राधेश्याम गुप्ता, सुमतिलाल जैन, जिला कोषाध्यक्ष जगदीशचन्द्र पंवार, सदस्य सी.एस. सोनी, के.एन. कारपेंटर, मंदसौर डिवीजन अध्यक्ष एच.सी. रायवाल, सचिव के.एन. सक्सेना, सीतामऊ डिविजन अध्यक्ष रमेशचन्द्र मालवीय, सचिव बालमुकुंद बिलोदिया, मल्हारगढ़ डिविजन अध्यक्ष आर.के. शर्मा, सचिव मानमल खिंचावत, गरोठ डिवीजन अध्यक्ष सोहनलाल सोनी आदि द्वारा पुष्पहारों से हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर अधीक्षण यंत्री आर.सी. जैन भी सम्मिलित हुए जिनका पुष्पमाला से स्वागत किया गया। अधीक्षण यंत्री श्री जैन ने सभी को नववर्ष की मंगल शुभकामनाएं दी।
इस सम्मेलन में लगभग 200 सदस्य उपस्थित थे जिनके द्वारा नववर्ष सभी के लिये मंगलमय हो ऐसी शुभकामनाएं दी गई।
पेंशनर एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए पेश्ंानरों के लिये यह वर्ष मंगलमय होवे ऐसी शुभकामनाएं दी। इस स्नेह सम्मेलन का संचालन अजीत कुमार जैन द्वारा किया गया एवं आभार राजेन्द्रसिंह चौधरी द्वारा व्यक्त किया गया।

===========

अचेरी फंटा पर नेत्र शिविर सम्पन्न

मंदसौर। अचेरी फंटा पर नवाकुर संस्था के लालाभाई अजमेरी अल्पसंख्यक ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मंदसौर द्वारा बताया गया की नेत्र शिविर का आयोजन किया गया जिसमे जमालपुरा, अचेरी, अचेरा, गल्याखेड़ी, बुच्चा खेड़ी, मिर्जापुरा, खजुरी बड़ायला, माल्याखेड़ी आदी गांव के लोगो ने शिविर मे सहभागीता की गई। शिविर मे 105 लोगो ने जांच करवाई जिसमे 10 मोतीयांबींद एवं 40 व्यक्यिं के आई इंफेक्शन पाया गया जिस पर वरिष्ठ डॉ. अशोक सोंलकी द्वारा उपचार किया गया। इस अवसर पर नवांकुर अध्यक्ष बानोबी, सचिव मंजु भावसार, व लालाभाई अजमेरी बाजखेड़ी, फिरोज खां मेव, जाहिद मेव, साउथ जटिया सरपंच मजालपुरा, युनुस मेव, दिनेश मीणा, रफिकीाई सरपंच अचेरा, सद्धाम हूसैन, रामलाल एवं गोपाल, दिलीप धनगर अचेरा, रतनलाल नौगावां विशेष रूप से मौजुद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}