रिछाबच्चा की बालिका रंजीता पाटीदार ने किया गाँव का नाम रोशन

रिछाबच्चा की बालिका रंजीता पाटीदार ने किया गाँव का नाम रोशन
मंदसौर। विनायक स्कुल दलोदा कक्षा 12वीं में अध्ययनरत होनहार छात्रा रंजीता पाटीदार पिता राजेंद्र जी पाटीदार निवासी ग्राम रिछाबच्चा जिला मन्दसौर (म.प्र.) एवं शिवम पिता विनोद जी ने तमिलनाडु में आयोजित प्रतियोगिता – सब जूनियर और जूनियर मिनि-गोल्फ नेशनल चेम्पियनशिप 2024-25 में गोल्ड मेडल और बा्ंज मेडल जीता और माता-पिता, परिवार, गांव और जिले का नाम रोशन किया, बालिका के मेडल जीतकर गांव आने पर गांव के मुख्य द्वार और जगह जगह ग्रामवासियों ने गांव की होनहार बिटिया का भव्य स्वागत किया,इस अवसर पर गांव रिछाबच्चा के सरपंच समरथ जी पाटीदार,पूर्व सरपंच भेरूलाल जी पाटीदार, विधानसभा पूर्व प्रत्याशी राकेश सूर्यवंशी, श्याल लाल जी चौहान, पंचायत सचिव राजेश जी पाटीदार,माधवसिंह जी सोनगिरी, जगदीश जी, रामेश्वर जी, राजीव राठौर, अंतिम, हरिओम देवीलाल जी सेन और अनेक संख्या में गांव रिछा बच्चा और आसपास क्षेत्र के नागरिकों ने उपस्थित होकर बालिका और पुरे परिवार को बधाई शुभकामनायें दी और बालिका के उज्ज्वल भविष्य की कामना की-यह जानकारी राकेश सूर्यवंशी द्वारा दी गईं।