गणेश ज्वेलर्स के यहां हुई चोरी की वारदात की जांच करने पहुंचे एएसपी हेमलता कुरील व डीएसपी प्रजापति

गणेश ज्वेलर्स के यहां हुई चोरी की वारदात की जांच करने पहुंचे एएसपी हेमलता कुरील व डीएसपी प्रजापति
सुवासरा- नगर में रविवार को सदर बाजार के श्री गणेश ज्वेलर्स के यहां हुई चोरी की वारदात की जांच करने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमलता कुरील पहुंची। सोमवार को दोपहर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के साथ एस डी ओ पी दिनेश प्रजापति और थाना प्रभारी कमलेश प्रजापति मोके पर पहुंचे। तीनो अधिकारियों ने ज्वेलर्स व्यापारी घनश्याम डपकरा से पूरा घटनाक्रम समझा। जिसके बाद तीनों अधिकारी वहाँ से रवाना हो गए। एडिशनल एस पी हेमलता कुरील ने बताया कि थाना प्रभारी स्वयं इस वारदात की जांच कर रहे है। आस पास के सीसी टीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे है।
नगर और क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों से चोरी और लूट की घटनाओं में इजाफा हुआ है। अपराधियो में पुलिस का खौफ बिल्कुल भी नही रहा है। वैसे तो पुलिस की गश्त समय समय पर हो रही है। लेकिन नगर के मुख्य बाजारों और चौराहों पर पुलिस कभी कभी सेल्फी लेकर रवाना हो जाती है। सेल्फी वाली ड्यूटी के बारे में एडिशनल एस पी का कहना है की जिले के सभी पुलिस कर्मी और अधिकारियों का एक ग्रुप सोशल मीडिया पर है जिसमे एस पी महोदय स्वयं जिले की पुलिसिंग की कार्यप्रणाली की मोनिटरिंग करते है। सेल्फी इस बात का प्रमाण है कि पुलिस अपने तय बीट पर निगरानी कर रहे है।
पुलिस की मुस्तेदी के बाद भी नगर में कभी बाइक चोरी हो जाती है तो कभी सुने मकानों से ज्वेलरी और नगद गायब हो जाता है। आये दिन हो रही चोरी की वारदातों से चोर पुलिस को ठेंगा दिखा रहे। विधायक के गृह नगर में हो रही चोरियां पुलिस के लिए भी परेशानी बानी हुई है। पिछले दिनों हुई चोरियों में से पुलिस के हाथ अभी तक खाली है। इधर नशे के खिलाफ जनता ने नगर बंद रख पुलिस को जगाया था। जिसके बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्यवाही की थी। नगर में हो रही चोरियों को लेकर एक बार फिर प्रशासन के खिलाफ नगर बंद की चर्चा ने जोर पकड़ लिया है। यदि शीघ्र ही पुलिस अपराधों पर अंकुश नही लगा पाई तो जनता की आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
इनका कहना-
सदर बाजार स्थित ज्वेलर्स के यहां हुई चोरी की जांच चल रही है। ऐसा नही है कि केवल सुवासरा में ही चोरी हो रही है। शामगढ़ और गरोठ में ऐसी वारदाते हुई है । पुलिस जांच कर रही है। जल्द ही चोरी का पता लगाया जाएगा।
-हेमलता कुरील अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ