अपराधनीमचमंदसौर जिला
कुए में मिली बैंक मैनेजर की लाश

================
नीमच शहर से महज 2 किलोमीटर दूर कुए में मिली बैंक मैनेजर की लाश सूचना के बाद नीमच सिटी पुलिस मौके पर पहुंची शव को कुए से चारपाई की मदद से बाहर निकाला गया मृतक की पहचान विष्णु पिता मांगीलाल रैगर उम्र 30 वर्ष निवासी रिटायर्ड कॉलोनी बघाना के रुप में हुई
मृतक के बड़े भाई दशरथ वर्मा ने शिनाख्त की उन्होंने बताया कि उनका भाई HDFC बैंक में सेल्स मैनेजर के पद पर कार्य करता था शुक्रवार शाम 7 बजे परिजनों से घर लेट आने की बोलकर निकला था शनिवार सुबह उसकी लाश कुए में तैरती मिली एक साल पहले ही युवक की शादी हुई थी।