निर्वाचनदलौदामंदसौर जिला

मधुबाला दिलीप चंदेल दलोदा स्थानापन्न सरपंच निर्वाचित, भाजपा और कांग्रेस अपना सदस्य बताने में जुटी

मधुबाला दिलीप चंदेल दलोदा स्थानापन्न सरपंच निर्वाचित, भाजपा और कांग्रेस अपना सदस्य बताने में जुटी

दलौदा ।

स्थानीय ग्राम पंचायत में सरपंच पद से निर्वाचित सरपंच दुर्गा अनिल को आर्थिक अनियमितताओं के चलते पदमुक्त करने के बाद करीब एक माह से पंचायत में सरपंच का पद रिक्त था। ग्राम पंचायत सचिव पर्वत सिंह अंजना ने बताया कि वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त सूचना के परिपेक्ष में ग्राम पंचायत के समस्त पंचों की बैठक बुलाकर ग्राम पंचायत दलौदा चौपाटी हेतु स्थानापन्न सरपंच चुना गया। स्थानापन्न सरपंच को ग्राम पंचायत के सभी 20 पंचों ने परंपरागत तरीके से वोट देकर चुना।

उक्त कार्रवाई निर्वाचन अधिकारी तहसीलदार दलोदा नीलेश पटेल, जनपद पीसीओ शंकर लाल कुंभकार, पीसीओ मांगीलाल चौहान, एडीओ मोहनलाल बामनिया की उपस्थिति में संपन्न हुई। स्थानापन्न सरपंच पद हेतु दो प्रत्याशियों मधुबाला चंदेल एवं पिंकी कैथवास द्वारा आवेदन किए गए थे। जिसमें मधुबाला चंदेल को तेरह मत प्राप्त हुए एवं पिंकी कैथवास को सात मत प्राप्त हुए। इस तरह मधुबाला पति दिलीप चंदेल को आगामी 5 माह के लिए स्थानापन्न सरपंच चुना गया।

आगामी चुनाव अधिसूचना तक रहेगा कार्यकाल

निर्वाचन अधिकारियों के मुताबिक सरपंच पद रिक्त होने के चलते स्थानापन्न सरपंच के चुनाव करवाए गए हैं। चुनाव आयोग द्वारा सरपंच पद के चुनाव हेतु चुनाव अधिसूचना जारी होने तक उक्त स्थानापन्न सरपंच का कार्यकाल रहेगा। जानकारी के मुताबिक पद रिक्त होने के 6 माह के भीतर ही चुनाव कराना अनिवार्य होता है ऐसे में स्थानापन्न सरपंच का अधिकतम कार्यकाल पाँच माह का ही रहेगा क्योंकि सरपंच पद रिक्त हुए करीब एक माह बीत चुका है।

भाजपा-कांग्रेस में सरपंच को लेकर खींचतान, दोनों दल अपना बताने में जुटे

स्थानापन्न सरपंच की कार्रवाई संपन्न होने के बाद से एक और जहां सोशल मीडिया पर नवनियुक्त सरपंच को बधाई देने का सिलसिला चला वहीं दूसरी ओर भाजपा व कांग्रेस द्वारा नव नियुक्त सरपंच व परिवार को अपनी अपनी पार्टी का सदस्य बताया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा विधायक समर्थक सरपंच बनने की पोस्ट करते हुए विधायक विपिन जैन एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, वहीं कुछ समय बाद ही सरपंच प्रतिनिधि दिलीप चंदेल का भारतीय जनता पार्टी के दुपट्टे के साथ फोटो पोस्ट करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बीजेपी का कार्यकर्ता बताया गया।

हालांकि नव नियुक्त सरपंच प्रतिनिधि दिलीप चंदेल का कहना है कि वह किसी पार्टी विशेष से ताल्लुक नहीं रखते हैं, दोनों ही पार्टियों के मतदान करके चुना है। वही हमारे प्रतिनिधि से बात करते हुए सरपंच प्रतिनिधि दिलीप चंदेल ने सबका साथ सबका विकास की बात भी कही, जोकि भाजपा की टैगलाइन भी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}