मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 03 जनवरी 2025 शुक्रवार

[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]

डॉ यु. एस. नरवरिया नाहरगढ़ का 40 वर्ष की चिकित्सा विभाग मे उत्कृष्ट शासकिय सेवा के पश्चात सेवानिवृती (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नाहरगढ़ से हीं प्रथम नियुक्ति और यही से सेवानिवृत्ति) पर पोरवाल समाज नाहरगढ़ द्वारा सम्मान

===============

खुशी ग्वाला, रंजना कैथवास, रितिका बैरागी का राष्ट्रीय शालेय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में चयन

मन्दसौर। 68 वी जुनियर राष्ट्रीय शालेय बालिका वॉलीबॉल प्रतियोगिता दिनांक 6 से 10 जनवरी तक विजयवाड़ा तेलंगाना में आयोजित की जाएगी। इसके पूर्व 31 दिसंबर से 4 जनवरी 2024 प्री नेशनल कैंम्प राजगढ़ में किया जा रहा है।
इन प्रतियोगिता के लिए मंदसौर जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन मंदसौर की खिलाड़ी खुशी ग्वाला, रंजना कैथवास, रितिका बैरागी का 19 वर्ष की बालिका टीम में भाग लेकर मध्यप्रदेश सीनियर बालिका वॉलीबॉल टीम का प्रतिनिधित्व करेगी, इसके पूर्व में खुशी ग्वाला 4 बार और  रंजना कैथवास 5 बार वॉलीबॉल की राष्ट्रीय प्रतियोगिता भाग ले चुकी है।
उनके चयन होने पर मंदसौर जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह चौहान एवं सदस्यगण विनय दुबेला, संदीप खाबियॉ, शेर मोहम्मद खान, सज्जन श्रीमाल, त्रिभुवन कवीश्वर, रोहित शर्मा, अनिल पाटीदार, रउफ खान, रितेश पोरवाल, अनिल पाटीदार, मिलिंद सांखला, रंजन छाबड़ा, राजेंद्र सिंह, अक्षय नलवाया, मोहित शर्मा, शैलेंद्र मसीही, अभिषेक यादव, पंकज मालवीय, चयन माली, आशीष रेठा, एंब्रोज वॉल्टर, चंदन शर्मा, आस्था भावसार, विनय अग्रवाल, संयम चौहान, नमन शर्मा, दिव्यांशी गुप्ता, नेहा सालवी  कविता मेघवाल , आकृति जैन, नारायण सिंह, माधव जोशी,जानवी हाडा, साक्षी ग्वाला, और उत्कृष्ट विद्यालय मंदसौर की प्राचार्य डॉ विनीता मेहता, जिला खेल एवं युवक कल्याण विभाग मंदसौर के खेल अधिकारी श्री विजेंद्र देवड़ा, जिला क्रीड़ा अधिकारी मंदसौर श्री बंशीलाल बारीवाल, पीजी कॉलेज मंदसौर के खेल अधिकारी राजू कुमार, पी.जी कॉलेज दलौदा  के खेल अधिकारी अब्दुल रजाक, पूर्व क्रीड़ा अधिकारी मंदसौर अशोक शर्मा, उत्कृष्ट विद्यालय मंदसौर के, वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक श्री महेंद्र शुक्ला, महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उ.मा.वि मंदसौर की वरिष्ठ व्यायाम शिक्षिका श्रीमती शांता व्यास, शा. लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल उ.मा. विद्यालय मंदसौर  के व्यायाम शिक्षक  श्री रघुवीर मालवीय व जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन के सचिव श्री त्रिभुवन कविश्वर ने बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की यह जानकारी जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन के सचिव श्री त्रिभुवन कविश्वर व कोच अभिषेक सेठिया ने दी।

===============

प्रयागराज महाकुम्भ – 2025 में आयोजित होगा नेत्र कुम्भ
5 जनवरी को होगा महाकुंभ का शुभारंभ 

 
मन्दसौर।   सक्षम के प्रांत सचिव डॉ. रविन्द्र पाण्डेय ने बताया कि सनातन संस्कृति की आस्था के पर्व महाकुंभ के शुभ अवसर पर पुण्य भूमि प्रयागराज में नेत्र कुम्भ 2025 का दिव्य आयोजन होने जा रहा है। जिसमें पांच लाख मानवों के नेत्रों की जांच व चार लाख महानुभावों को निःशुल्क  चश्मों का वितरण किया जाएगा साथ ही इस महाकुम्भ में पचास हजार लोगों के आंखों का ऑपरेशन भी होगा ।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की विभिन्न अनुषागिक संगठनों द्वारा आयोजित नेत्र विकार यज्ञ में देश में अंधत्व दूर करने हेतु यह विश्व का सबसे बड़ा नेत्र शिविर होगा। यह नेत्र कुंभ जरूरतमंदों के लिये लिए  एक विशेष पहल लेकर आया है मुफ्त नेत्र जांच और उपचार शिविर।
इस नेत्र कुंभ का शुभारंभ 5 जनवरी को प्रातः 11 बजे बजरंग दास मार्ग, नाग वासुकी मंदिर से उत्तर सेक्टर 6 महाकुंभ मेला पर होगा जिसमें  पूज्य स्वामी अवधेशानंदजी महाराज, पूज्य स्वामी गोरांग दास प्रभुजी महाराज का सानिध्य मिलेगा। मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्णगोपाल होंगे। अध्यक्षता सक्षम के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविन्दराज करेंगे वहीं विशिष्ट अतिथि प्रवीण भाई वसानी होंगे।
रविन्द्र पाण्डेय ने कहा कि भूमि पूजन के साथ हमने सेवा, समर्पण और मानवता के इस पवित्र यज्ञ की शुरुआत की है। सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे सन्तु निरामयाः की भावना से प्रेरित, यह पहल नेत्र ज्योति के माध्यम से जीवन में उजाला लाने का हमारा प्रयास है। आइए, इस पुण्य कार्य में सहभागी बनें और दुनिया को रोशनी से भर दें।

============

कुटुम्ब प्रबोधन गतिविधि की अखिल भारतीय बैठक में श्री मोहन भागवत आएंगे
बैठक में भैय्याजी जोशी का होगा मंगल संवाद

मन्दसौर। राजराजेश्वरी सेवाभारती न्यास, खेडीघाट के सौजन्य से कुटुम्ब प्रबोधन गतिविधि की अखिल भारतीय बैठक का आयोजन ओंकारेश्वर में 3-5 जनवरी को किया जा रहा है। बैठक राष्ट्रीय स्वयंसेवक  संघ के सरसंघचालक श्री मोहन भागवत पूरे समय उपस्थित रहेंगे । बैठक में सम्मिलित होने हेतु प्रांत संयोजक और सहसंयोजक धर्मपत्नी सहित उज्जैन, महेश्वर, भोजशाला धार, ओंकारेश्वर मंदिर आदि धार्मिक तथा ऐतिहासिक प्रेरणादायक स्थानों का दर्शन कर 3 जनवरी को ग्राम कोठी  में पहुंच रहे हैं।  सभी की  आवास व्यवस्था ओंकारेश्वर में ऊँ मंगलम परिसर तथा ऊँ सुंदरम परिसर में की गई है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य मा भैय्याजी जोशी जी की उपस्थिति में 3 जनवरी को  ऊँ मंगलम भवन में रात्रि 8 बजे मंगल भजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। भैय्याजी जोशीजी 4 जनवरी का मंगल संवाद विषय पर प्रबोधन भी प्राप्त होगा।

========

हंडिया बाग गौशाला गायों के गोबर और गो नित्र से वस्तुओं का निर्माण कर बन रही आत्मनिर्भर

मंदसौर 2 जनवरी 24/ मंदसौर के सीतामऊ शहर में स्थित हंडिया बाग गौशाला गायों के गोबर और गोनित्र से निर्मित वस्तुओं के निर्माण के लिए प्रसिद्ध है। इस गौशाला की मुख्य विशेषता यह है कि यहां पर दुर्घटनाग्रस्त एवं निराश्रित गोवंश को रखा जाता है। गौशाला में लगभग 584 से ज्यादा गोवंशों को रखा जा रहा है। इन गोवंशों की न सिर्फ यहां अच्छी देखभाल की जाती है बल्कि घायल गोवंशों को लाने के लिए गौ एंबुलेंस भी यहां उपलब्ध है। 100 किलोमीटर के दायरे में जहां भी गाय दुर्घटना की खबर मिलती है, गौशाला के कर्मचारी तुरंत एंबुलेंस लेकर पहुंचते और पीड़ित गाय को हंडिया बाग गौशाला में ले आते है और गायों के इलाज के लिए एक आईसीयू वार्ड भी बनाया गया है जहां गंभीर और घायल गोवंशों का इलाज किया जाता है, प्राथमिक चिकित्सक के द्वारा गोशाला में गाय का उपचार किया जाता है।

गौशाला के संचालक संजय “लाला” जाट बताते हैं कि गौशाला के लिए श्री अर्जुन पाटीदार द्वारा गोवंश के अपशिष्ट से उत्पाद बनाने की नागपुर, वर्धा (महाराष्ट्र), इंदौर एवं कच्‍छ जाकर ट्रेनिंग ली गई है और अब इससे सुंदर कलाकृतियां बनाई जाती है। इस गौशाला की महत्वपूर्ण विशेषता यह भी है कि गौ सेवक अर्जुन पाटीदार अब गौशाला के माध्यम से रतलाम, जबलपुर मध्य प्रदेश के अन्य जिलों और अन्य राज्यों के किसानों को सामग्री निर्माण का प्रशिक्षण देते हैं।

गौशाला में गायों के गोमूत्र और गोबर से ऐसे सुंदर दैनिक जीवन में उपयोगी वस्तुएं बनाए जाते हैं जिनकि डिमांड बाजार में बनी रहती है। गोमूत्र से फिनायल बनाया जाता है। साबुन बनाए जाते हैं,, वहीं गोबर से अगरबत्ती, धूप बत्ती, पेन स्टैंड, घड़ियां, दीपक, मूर्ति, गौ शक्ति मंजन, कैश तेल, फेश वॉस, केश निखार, उबटन, धूप बत्ती, नस्य, नेत्र बिन्दु, कर्ण बिन्दु, मालीश तेल, आसव, नारी संजीवनी, त्रिफला चूर्ण, मलहम, गौशक्ति च्यवनप्राश, गौनाईल, कृषि हेतु किट नियंत्र, गो कृपा अमृतम, केंचुआ खाद समेत कई कलाकृतियां बनाई जाती है।

इन सुंदर कलाकृतियों की बाजार में अच्छी डिमांड है और गौशाला को इससे आय भी हो रही है। गौशाला में निर्मित सामग्री के विक्रय के लिए सीतामऊ एवं दलोदा में पंचगव्य उत्पाद केंद्र की स्थापना की है। अब आसपास की गौशाला के संचालक भी इस गौशाला से संपर्क कर रहे हैं और इस गौशाला के संचालक उन्हें भी नि:शुल्क तकनीकी सहायता और मदद ट्रेनिंग उपलब्ध करवा रहे हैं ।

गौशाला में उत्पादित होने वाला दूध सीतामऊ अस्पताल में प्रसूति महिलाओं को निःशुल्क दिया जाता है। इसके साथ ही कुपोषित बच्चे एवं अनाथ व्यक्तियों को गौशाला से नि:शुल्क दूध दिया जाता है। गौशाला में पुस्तकालय का भी निर्माण किया जा रहा है। जहां पर गायों से संबंधित जितने भी शास्त्र हैं उनको रखा जाएगा, जिससे कोई भी इच्छुक व्यक्ति आकर उनका अध्ययन कर सके। गौशाला में सोलर पैनल लगाने की भी योजना बनाई जा रही है। जिससे इनका मानना है कि गौशाला में खर्च होने वाली बिजली का उत्पादन स्वयं करेंगें तथा बिजली में भी आत्मनिर्भर बनेंगें।

गौशाला संचालक और कार्यरत कर्मचारियों का यह मानना है कि अगर इस तरह से गौ अपशिष्ट से उत्पाद बनाने की प्रवृत्ति इलाके के लोगों में आ जाए तो गोवंश किसी के लिए बोझ नहीं होगा, बल्कि इन उत्पादों के जरिए गोवंश की अपशिष्टों से सुंदर कलाकृतियां बनाई जा सकती है। गोबर से बनी धूप बत्तियां, अगरबत्तियां और फिनायल की बाजार में खास डिमांड है। अब यह गौशाला बड़े स्तर पर इनका विपणन करने की प्लानिंग कर रही है, जिससे आसपास की गौशालाओं के उत्पाद को भी बाजार मिल सके। इस गौशाला द्वारा किए जा रहे कार्य बहुत ही सराहनीय है और इससे यह गौशाला अपने आप में आत्मनिर्भर बनती जा रही है। फोटो संलग्‍न

===================

जिले की समस्त परियोजनाओं में टीएचआर के संबंध में प्रशिक्षण सम्‍पन्‍न

मंदसौर 2 जनवरी 25/ जिले की समस्त परियोजनाओं में कार्यकर्ताओं को हितग्राहियों के चेहरे की पहचान के माध्यम से टीएचआर वितरण किए जाने का प्रशिक्षण 27 दिसम्‍बर से 2 जनवरी तक आयेाजित हुआ। जिले के प्रत्येक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा आंगनवाड़ी पर दर्ज हितग्राहियों को चेहरे की पहचान के माध्यम से पोषण ट्रैक्टर वितरण किए जाने का प्रशिक्षण दिया गया है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला स्तर परियोजना स्टार एवं आंगनबाड़ी स्तर पर सभी को चेहरे की पहचान की जाने का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यकर्ताओं को हितग्राही का ई केवाईसी किया जाकर उसके फोटो को पोषण ट्रैकर एप पर रिकॉग्नाइज करके दर्ज किया जाएगा l

=================

बच्चों के कल्याण एवं पुनर्वास, शिक्षा, रोजगार के लिए दानदाता किशोर न्याय निधि में राशि दान करें

मंदसौर 2 जनवरी 2025/ जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला बाल संरक्षण अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग मंदसौर ने बताया किकिशोर न्‍याय (बालक की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम 2015 नियम के तहत् स्‍थापित/ संचालित प्राधिकरणों / संस्‍थाओं के सुदृढीकरण एवं निर्माण, बाल देखरेख संस्‍थाओं में आधारभूत सुविधाऐं, गुणवत्‍तापूर्ण एवं बाल अनुकूल वातावरण निर्माण त‍था बच्‍चो के सर्वोत्‍तम हित में उनके कल्‍याण एवं पुनर्वास, शिक्षा, रोजगार के लिए कौशल प्रशिक्षण तथा समाज की मुख्‍यधारा में पुर्नसमेकन एवं उनके विकास हेतु बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र में एक बचत बैंक खाता क्रंमाक 60411029562 ‘’ किशोर न्‍याय निधि योजना’’ के नाम से खोला गया है। इस खाते में राशि दान कर सकते हैं।

==================

जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी 2025 को आयोजित होगी

मंदसौर 2 जनवरी 2025/ नवोदय विद्यालय के प्रचार्य के द्वारा बताया गया की जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा-2025 कक्षा 6वीं की 18 जनवरी 2025 को होगी। परीक्षा जिले के 11 विद्यालय में परीक्षा केन्‍द्र पर समय प्रात: 11 से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित होगी। यह परीक्षा मन्‍दसौर में लाल बहादूर शास्‍त्री उत्‍कृष्‍ट उ.मा.वि., महारानी लक्ष्‍मीबाई शासकीय कन्‍या उ.मा.वि. और सरदार वल्‍लभ भाई पटेल शासकीय उ.मा.वि. क्र.-2, सीतामऊ में श्री राम उत्‍कृष्‍ट उ.मा.वि., सीतामऊ पब्‍लिक उ.मा.वि.और शा0 कन्‍या सरस कुवर उ.मा.वि. मल्‍हारगढ़ में शा0 कन्‍या उ.मा.वि. और शासकीय बालक पिप‍ल्‍या स्‍टेशन उ.मा.वि., गरोठ में शासकीय कन्‍या उ.मा.वि. और मॉडल उ.मा.वि., भानपुरा में मॉडल उ.मा.वि. इन केन्‍द्रों पर आयोजित होगी ।

=====================

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किया ई-ऑफिस प्रणाली का शुभारंभ

प्रधानमंत्री श्री मोदी भी चाहते हैं सुशासन के लिए डिजिटाइजेशन बढ़े

पारदर्शिता, तत्परता और जनकल्याणकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन का लक्ष्य होगा पूर्ण

मुख्य सचिव कार्यालय में भी शुरू हुई ई-ऑफिस प्रणाली

मंदसौर 2 जनवरी 2025/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि सुशासन के क्षेत्र में मध्यप्रदेश ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। मध्यप्रदेश सरकार निरंतर अपनी सभी व्यवस्थाओं को ऑनलाईन करना चाहती है। डिजिटाइजेशन के माध्यम से सभी योजनाओं को बेहतर ढंग से लागू करने, विभागों का समन्वय बढ़ाने और जन कल्याण की गति तेज करने में आसानी होगी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी भी डिजिटाइजेशन के अभियान को आज के युग में पारदर्शिता की दृष्टि से और कार्यों की तत्परता की दृष्टि से आवश्यक मानते हैं। यह सुशासन की दिशा में एक ठोस कदम है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बुधवार को समत्व भवन (मुख्यमंत्री निवास) से ई-ऑफिस क्रियान्वयन प्रणाली का शुभारंभ करते हुए कहा कि अनेक जन हितैषी कार्यक्रमों, गरीब, महिला, किसान और युवा वर्ग के कल्याण को फोकस करते हुए मध्यप्रदेश सरकार डिजिटाइजेशन के माध्यम से आगे बढ़ना चाहती है। मुख्यमंत्री कार्यालय सहित मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन ने भी मुख्य सचिव कार्यालय में ई-ऑफिस प्रणाली में कार्य प्रारंभ कर दिया है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आशा की कि आम जनता को ई-ऑफिस से राहत मिलेगी। विभिन्न विभागों द्वारा 1 जनवरी 2025 से समस्त नस्तियों को ई-ऑफिस के माध्यम से संचालित किए जाने का निर्णय लिया गया है। इससे विभागों के कार्य प्रचलित नस्तियों के स्थान पर ही ई-ऑफिस के माध्यम से होंगे। इसके लिए विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षित भी किया गया है। इस प्रणाली का शीघ्र ही समस्त विभागों द्वारा क्रियान्वयन हो, इस उद्देश्य से विभाग प्रक्रिया पूर्ण करेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ई-ऑफिस प्रणाली की शुरूआत के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों और अमले को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। ई-ऑफिस प्रणाली के शुभारंभ अवसर पर अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय डॉ. राजेश राजौरा एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

==============

न्‍यायालयों में आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत की तिथियां निर्धारित

मंदसौर 2 जनवरी 2025/ जिला न्‍यायाधिश एवं सचिव श्री सिद्धार्थ तिवारी द्वारा बताया गया कि 2025 में जिले की समस्‍त न्‍यायालयों में आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालतों की तिथियॉ निर्धारित की गई है। 08 मार्च 2025, 10 मई 2025, 13 सितम्‍बर 2025 और 13 दिसम्‍बर 2025 निर्धारित की गई हैं ।

====================

स्वामी विवेकानंद के जन्म-दिवस 12 जनवरी को होगा सामूहिक सूर्य-नमस्कार

स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किये निर्देश

मंदसौर 2 जनवरी 2025/ प्रदेश में स्वामी विवेकानंद के जन्म-दिवस 12 जनवरी को प्रतिवर्ष युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। युवा दिवस के मौके पर विद्यालयों, महाविद्यालयों और शिक्षण संस्थाओं में सामूहिक सूर्य-नमस्कार का आयोजन किया जाता है। सामूहिक सूर्य-नमस्कार के साथ स्वामी विवेकानंद पर केन्द्रित प्रेरणादायी शैक्षिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जाते हैं।

स्कूल शिक्षा विभाग ने आयुक्त लोक शिक्षण को सामूहिक सूर्य-नमस्कार और इससे जुड़े कार्यक्रमों में स्वयंसेवी संगठनों और आम लोगों की भागीदारी भी सुनिश्चित करने के लिये कहा है। विभाग द्वारा जारी निर्देशों में कहा गया है कि प्रदेश की समस्त विद्यालयीन संस्थाओं में 12 जनवरी को प्रात: 9 से प्रात: 10:30 बजे तक सामूहिक सूर्य-नमस्कार का आयोजन हो। कार्यक्रम में राष्ट्रीय गीत वंदे-मातरम और मध्यप्रदेश गान का सामूहिक गायन होगा। इसी दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का रेडियो पर संदेश प्रसारित होगा। सामूहिक सूर्य-नमस्कार समस्त शिक्षण संस्थाओं में एक साथ, एक संकेत पर किया जायेगा। कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति का गठन किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।

शिक्षण संस्थाओं में होने वाले सामूहिक सूर्य-नमस्कार में मंत्रीगण, सांसद, महापौर, अध्यक्ष जिला पंचायत, विधायक, अध्यक्ष नगरपालिका एवं स्थानीय जन-प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। सामूहिक सूर्य-नमस्कार में कक्षा-6वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी शामिल होंगे। सामूहिक सूर्य-नमस्कार में शामिल विद्यार्थियों को योग और स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने के महत्व के बारे मेंभी बताया जायेगा।

============

सिन्धी समाज ने भगवान श्री झूलेलाल के साथ नववर्ष मनाया
मन्दसौर । विश्व बहराणा साहब दिवस, नववर्ष एवं चंद्र दिवस पर श्री झूलेलाल सिन्धु महल के झूलेलाल धाम मंदिर में बहराणा साहेब का धार्मिक विधि विधान के साथ सुन्दर दरबार सजाया गया।
श्री प्रेम प्रकाश सेवा महिला मण्डली कि प्रमुख दादी पुष्पा पमनानी एवं सिन्धी गायक योगेश गोविन्द यानि ने भगवान श्री झूलेलाल जी एवं सतगुरु स्वामी देवराम जी महाराज की महिमा के अत्यंत सुंदर भजनों पर उपस्थित संगत को नववर्ष झूम कर मनाया वही भोजन प्रसादी ने डिस्को, होटल के जश्न को भूला दिया।
उक्त आशय की जानकारी श्री झूलेलाल सिंधु महल के उपाध्यक्ष नंदू आडवाणी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में देते हुए बताया कि आज चण्ड चन्द्र दर्शन 1 जनवरी नव वर्ष का प्रसंगलगभग 54 वर्षाे के उपरांत आया है व आज विश्व बहराणा दिवस भी है। आज हमें खुशी है कि सिन्धी समाज के युवक ,युवतिया बड़े बुजुर्ग बच्चे एकसाथ नववर्ष धार्मिक अनुष्ठान व बहराणा साहेब के अवसर का लाभ लेकर हर्षाेल्लास, उमंग के साथ नाच कर जिवन में मालिक कि खुशियां हासिल कर रहे हैं।
इस अवसर पर उपस्थित संगत ने पूज्य सिंधी जनरल पंचायत के नव निर्वाचित अध्यक्ष वासुदेव सेवानी को आशिर्वाद व शुभकामनाएं प्रदान की। अन्त में भगवान श्री झूलेलाल जी एवं ठकुर सांई आसन लाल साहिब की आरती एवं समाज में सुख समृद्धि एवं शांति का पल्लव प्रकार महा प्रसादी भंडारा आयोजित किया गया ।
आभार प्रदर्शन श्री झूलेलाल सिन्धु महल के संयोजक दृष्टानंद नेनवानी एवं कोषाध्यक्ष गिरीश भगतानी ने प्रकट किया।
=======

बड़े साथ ओसवाल महिला इकाई ने पारंपरिक खेलो से किया नववर्ष का स्वागत

मन्दसौर। बड़े साथ ओसवाल महिला इकाई के तत्वाधान में परस्पर मेल मिलाप व संगठन एकता बढ़ती रही इसी उद्देश्य से पारंपरिक खेलो का आयोजन किया गया।
महिला इकाई उपाध्यक्ष पायल जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला इकाई में स्वस्थता,सजगता, मिलनसारिता व सकारात्मकता में प्रत्युत्तर प्रगति होती रहे ऐसी मनोभावना के साथ बचपन में खेले जाने वाले कई खेल मीटिंग में आयोजित किए गए। जिससे इकाई सदस्य खूब आनंदित हुए, साथ ही जैन म्यूजिकल जुंबा भी आयोजित किया गया जिसमें श्री पार्श्व जन्म कल्याणक की धुन पर सभी सदस्य भक्तिमय हुए ,मीटिंग में विभिन्न खेलो के कई पुरस्कार गुप्त लाभार्थी द्वारा वितरित किए गए, कार्यक्रम के अंत में सुस्वादु भोजन का आनंद सभी ने लिया।
संचालन सचिव अमिता मुरडिया, अनिता बाफना ने किया व आभार सह सचिव राखी डांगी ने माना।
महिला इकाइ कोषाध्यक्ष आभा दुग्गड, पूजा मारू, शशि मारू, सुनीता खाबिया,मीना जैन,नीमा जैन,प्रियंका जैन,कविता लोढ़ा,अनुशी खटोड़, पूर्णिमा चोरड़िया, शिल्पा मुरड़िया, मंजू जेतावत, प्रियंका मेहता, रंजू संघवी ,अनिता मुरड़िया प्रिंज्जवी जैन,नीता जैन ने मीटिंग को सक्रियता से सफल बनाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}