आध्यात्मझालावाड़राजस्थान

आपके चित्त को जो आकर्षित करे वही आपके इष्ट देव है -महर्षि उत्तम स्वामी महाराज 

चौमहला /झालावाड़ – आपके चित्त को जो आकर्षित करे वही आपके इष्ट देव है -महर्षि उत्तम स्वामी महाराज 

 राजस्थान /रमेश मोदी – जो आपके चित्त को आकर्षित करे ,वही आपके इष्टदेव है ,आप उन्ही की पूजा करे ,उन्ही का जाप करे ,आज मनुष्य का मन इसी दुविधा में फसा है किस देवता की पूजा ,आराधना करू ,कोन मेरा इष्टदेव है , यह अनमोल वचन महा मंडलेश्वर महर्षि उत्तम स्वामी जी महाराज ने अपने प्रवचन के दौरान मनुष्य के कल्याण व मोक्ष के लिए कहे , आज चौमहला में हनुमान मंदिर के पास विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के सँयुक्त तत्वाधान में ,विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष ,व समाज सेवी कान्हा राठौर के सहयोग से महा मंडलेश्वर महर्षि उत्तम स्वामी जी महाराज के प्रवचन का आयोजन किया गया , जिसके अंतर्गत आयोजित मंच पर स्वामी जी का विश्व हिंदू परिषद ,गायत्री परिवार ,साँवरिया रक्त दाता समूह ,भाजपा पार्टी ,व्यापारियों व सहित नगर के कई सामाजिक संगठनों ने माला पहनाकर स्वागत कर चरण वंदना की ,इसके पश्चात स्वामी जी ने मंच से दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओ को आशीर्वाद वचन कहे ,व अपने आधे घंटे के प्रवचन में सनातनियो को धर्मज्ञान दिया ,और घरों में धर्म शास्त्र ,गीता ,रामायण रखने व परिवार में एक जुट रहने का संदेश दिया ,साधु संतों के सानिध्य में रहकर ईश्वर आराधना ,पूजा जाप ,भजन करके ही मोक्ष प्राप्त किया जा सकता ,आज के भौतिक युग मे थोड़ा समय निकाल कर अपने इष्टदेव का ध्यान ,जाप करे ,माता पिता के चरण छूकर आशीर्वाद प्राप्त करे ,यह नियम अपनी दिनचर्या में आवश्यक रूप से सम्मलित करे ।अंत मे हनुमान चालीसा पाठ कर ,सभी सनातनीयो को 13जनवरी से प्रयागराज में होने जारहे कुम्भ में आने का निमंत्रण दिया ,जंहा उनके आश्रम में रहने ,भोजन की पूर्ण व्यवस्था रहेगी ,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}