संत रविदास जयंती पर आयुष विभाग द्वारा मेगा शिविर का आयोजन गरोठ में

===========================
संस्कार दर्शन
मंदसौर। संत श्री रविदास जयंती के अवसर पर भारत सरकार राष्ट्रीय आयुष मिशन योजना के अंतर्गत संचनालय आयुष मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार आयुष विभाग जिला मंदसौर के तत्वाधान में 5 फरवरी 2023 रविवार को सुबह 10:00 से 4:00 तक लक्ष्मीनारायण मंदिर के पास नया बस स्टैंड गरोठ में विशाल निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
आयुष विभाग के जिला प्रभारी अधिकारी डॉक्टर कमलेश धनोतिया ने बताया कि मंदसौर जिले के भानपुरा गरोठ सीतामऊ मल्हारगढ़ दलोदा , आदि 5 तहसील स्तरीय आयुष मेला मेगा शिविर का आयोजन किया जाना है इसी अंतर्गत 05 फरवरी को संत श्री रविदास जी की जयंती पर गरोठ में आयुष मेला मेघा शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जोड़ों का दर्द साइटिका प्रचार ऑफ आर्ट्स बवासीर मधुमेह रक्तपता ब्लड प्रेशर स्वास अस्थमा शिशु रोग एवं स्त्री रोग से संबंधित समस्त जटिल रोगों का परीक्षण एवं उपचार विशेषज्ञ चिकित्सक चिकित्सकों द्वारा किया जाएगा। डॉ धनोतिया ने समस्त रोगियों से आग्रह है कि इस निशुल्क आयुष मेले में पधार कर उपचार लाभ प्राप्त करें।