नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 31 दिसंबर 2024 मंगलवार

//////////////////////////////

जिले में सभी दुर्घटना संभावित स्‍थानों पर संकेतक लगवाएं-श्री चंद्रा 

कलेक्‍टर की अध्‍यक्षता में जिला स्‍तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्‍पन्‍न

नीमच 30 दिसम्बर 2024, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्‍यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल की उपस्थिति में सोमवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिला स्‍तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्‍पन्‍न हुई। बैठक में अपर कलेक्‍टर श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण श्री महेन्‍द्र सिह चौहान, आर.टी.ओ.श्री नन्‍दलाल गामड़, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री चंद्र सिह धार्वे, एसडीएम डॉ.ममता खेड़े एवं समिति के सदस्‍यगण उपस्थित थे। बैठक में बताया गया, कि जिले में 16 दुर्घटना संभावित क्षेत्र चिन्हित किए गए है।

कलेक्‍टर ने सभी निर्माण विभागो के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सड़क सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए सड़कों के मोडीफिकेशन के प्रस्‍ताव तैयार कर, स्‍वीकृति के लिए भेजे। यातायात थाना प्रभारी एवं संबंधित निर्माण विभाग के अधिकारी संयुक्‍त रूप से भ्रमण कर, दुर्घटना संभावित स्‍थलों पर लाईटिंग, साईनेज, स्‍पीड ब्रेकर, संकेतक, लगाने की व्‍यवस्‍था सुनिश्चित करें। मुख्‍य मार्गो, हाईवें पर पहुचं मार्गो पर आवश्‍यकतानुसार स्‍पीड़ ब्रेकर बनाए और उन पर संकेतक भी लगवाए।

कलेक्‍टर ने सीएमओ नीमच को निर्देश दिए, कि वे नीमच शहर के विभिन्‍न चौराहों पर ट्राफिक छतरी का निर्माण करवाए तथा शहर के प्रमुख मार्गो पर रोड़ मार्किंग हाईट बेरियर, साईनेज, पार्किंग के लिए रोड़ मार्किंग करवाएं। कलेक्‍टर ने 15 दिवस में उक्‍त कार्यवाही कर, मय फोटोग्राफ्स के प्रतिवेदन प्रस्‍तुत करने के निर्देश भी संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए।

पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल ने जिले में चिन्हित ब्‍लेक स्‍पॉट एवं दुर्घटना संभावित स्‍थलों पर आवश्‍यक सुधार कार्य एवं व्‍यवस्‍थाएं करने के संबंध में विस्‍तार से जानकारी दी।

बैठक में यातायात थाना प्रभारी सुश्री उर्मिला चौहान, रक्षि‍त निरीक्षक श्री विक्रम सिह, सुबेदार श्री धर्मेन्‍द्र सिह सहित महाप्रबंधक एमपीआरडीसी कार्यपालन यंत्री, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी सहित विभिन्‍न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

==========

जिला प्रशासन द्वारा जिले में बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम उन्‍नयन की सराहनीय पहल

कलेक्‍टर एवं एस.पी. ने 10वीं, 12वीं के विद्यार्थियों को सिखाए मेरिट में आने के गुर

प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने भी साझा किए अपने अनुभव

नीमच 30 दिसम्बर 2024, जिला प्रशासन द्वारा कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में कक्षा 10वीं एवं 12 वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम में सुधार और अधिकाधिक छात्रों के मेरिट में लाने के अभि‍नव प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में जिला प्रशासन द्वारा जिले के 41 शासकीय विद्यालयों में कक्षा 10वीं एवं 12वी में अध्‍यनरत विद्यार्थियों की परीक्षा परिणाम उन्‍नयन संबंधी कार्यशाला टाउनहॉल नीमच में सोमवार को आयोजित की गई। इस कार्यशाला में कलेक्‍टर एवं एस.पी. ने विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षाओं का जीवन में महत्‍व बताते हुए उन्‍हें अच्‍छे अंक हांसिल कर मेरिट में स्‍थान प्राप्‍त करने के गुर सिखाए। कार्यशाला में विभिन्‍न विद्यालयों के सर्वोच्‍च अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों ने भी परीक्षाओं की तैयारियों के संबंध में अपने अनुभव साझा किए।

बोर्ड परीक्षाएं जीवन का महत्‍वपूर्ण पड़ाव है-श्री चंद्रा

इस कार्यशाला में बड़ी संख्‍या में उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हए कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने कहा, कि कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाए जीवन का महत्‍वपूर्ण पड़ाव हैं। सभी विद्यार्थी अपनी पूरी क्षमता के साथ अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करे और बोर्ड परीक्षाओं की अच्‍छी तैयारी करें। कलेक्‍टर ने कहा, कि बोर्ड परीक्षाओं में अभी दो माह का समय हैं। यह पर्याप्‍त समय है। सभी छात्र-छात्राए टाईम लाईन तय कर 15 फरवरी तक सभी विषयों, सिलेबस को पूरा कर ले। अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं के प्रश्‍नपत्रों को अच्‍छे से पढ़कर, परीक्षा पेटर्न को समझ ले। उन्‍होने कहा, कि सभी शिक्षक एवं प्राचार्य काफी मेहनत कर रहे है। विद्यार्थी अपने शिक्षक, प्राचार्य से चर्चा कर, अपनी समस्‍याओं, कठिनाईयों का समाधान करवाएं। विद्यार्थी एक दूसरे की मदद करें। अपना ज्ञान एक दूसरे के साथ साझा करें। कलेक्‍टर ने उपस्थित सभी विद्यार्थियों का आव्‍हान किया, कि वे अच्‍छी मेहनत के साथ पढ़ाई कर मेरिट में आए। अपनी पूरी क्षमता और आत्‍मविश्‍वास के साथ परीक्षा दे और सफलता प्राप्‍त करें।

जिला शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में विद्यार्थियों को सम्‍बोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल ने विद्यार्थियों से अपने लिए दीर्घकालीन एवं अल्‍पकालीन लक्ष्‍य निर्धारित कर उसे हांसिल करने के लिए पूरी ईमानदारी के साथ प्रयास करने का आव्‍हान किया।

पुलिस अधीक्षक ने कहा, कि धैर्य बनाए रखे, शिक्षकों, माता-पिता की बातों पर अमल करें, अच्‍छी संगत रखेंगे, तो बड़ा से बड़ा लक्ष्‍य प्राप्‍त कर लेंगे। उन्‍होने बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम उन्‍नयन के लिए प्रशासन द्वारा किए जा रहे नवाचारों की सराहना भी की।

कार्यशाला में प्राचार्य डॉ.अक्षय सिह बावेल, उप प्राचार्य श्री महेश शर्मा, ने भी अपने विचार व्‍यक्‍त किए। जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी.के.शर्मा ने कार्यशाला आयोजन के उद्देश्‍य एवं रूपरेखा पर प्रकाश ड़ाला। अतं में सहायक संचालक शिक्षा श्री एस.एम.मांगरिया ने आभार माना।

इस एक दिवसीय परीक्षा परिणाम उन्‍नयन कार्यशाला में उत्‍कृष्‍ट विद्यालय नीमच की कक्षा 10वीं की छात्रा कुमारी पायल पालीवाल ने बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के अनुभव साझा करते हुए स्‍वअध्‍याय, रिवीजन, माडल पेपर, पिछली परीक्षा के प्रश्‍न पत्र हल करने, आत्‍मविश्‍वास बनाए रखते हुए परीक्षा की तैयारी करने पर बल दिया। सीएम राईज स्‍कूल की 10वीं की छात्रा कु.पूर्वशा तिवारी ने प्रतिदिन की पढ़ाई का लक्ष्‍य तय कर पूरा करने, बोरदिया कला की 12वीं की छात्रा प्रतिभा बोराना ने पढाई को रटने तक सीमीत ना रखते हुए समझ कर पढ़ाई करने, कड़ी मेहनत कर अच्‍छे अंक लाने, सी.आर.पी.एफ. स्‍कूल के 12वीं के छात्र श्री सुरेंद्र राठौर ने पढ़ाई का टाईम टेबल निर्धारित कर, उसके अनुरूप पढ़ाई करने, सुबह जल्‍दी उठ़कर पढ़ाई करने, एन.सी.आर.टी. की किताबों से पढाई करने तथा उत्‍कृष्‍ट विद्यालय के छात्र विनित प्रजापति ने नोट तैयार कर पढाई करने, सेल्‍फ स्‍टडी करने, स्‍वयं के लिए टास्‍क निर्धारित कर, समय प्रबंधन कर पढ़ाई करने, सीएमराईज स्‍कूल की 12वीं कक्षा की छात्रा कु.आरती बंजारा ने स्‍कूल में की गई पढ़ाई, घर पर रिवीजन करने, कठिन विषयों की पढ़ाई पर विशेष ध्‍यान देने, की बात कही। इस कार्यशाला में जिले के 41 विद्यालयों के कक्षा 10वीं व 12वीं के प्रतिभाशाली एवं बड़ी संख्‍या में अन्‍य छात्र-छात्राए उपस्थित थे। इस मौके पर जिला पंचायत सी.ई.ओ.श्री अरविंद डामोर, विभिन्‍न विद्यालयों के प्राचार्यगण, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्‍या में छात्र-छात्राए उपस्थित थे।

=============

राजस्‍व अधिकारी राजस्‍व महाअभियान के सभी पैरामीटर्स पर प्रतिदिन तेजी से प्रगति लाए–श्रीमती गामड़

ए.डी.एम. ने की राजस्‍व महाअभियान की प्रगति की समीक्षा

नीमच 30 दिसम्बर 2024, अपर कलेक्‍टर श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़ ने गूगल मीट के माध्‍यम से सोमवार को सभी राजस्‍व अधिकारियों की बैठक में राजस्‍व महाअभियान की प्रगति की तहसीलवार समीक्षा की और सभी राजस्‍व अधिकारियों को राजस्‍व महाअभियान के तहत प्रकरणों का निराकरण करवाकर अपनी रैंक में सुधार लाने के निर्देश दिए। गूगल मीट में संयुक्‍त कलेक्‍टर श्रीमती प्रीती संघवी, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री संजीव साहू, सभी एस.डी.एम. एवं तहसीलदार, नायब तहसीलदार उपस्थित थे।

बैठक में बताया गया, कि नीमच जिला राजस्‍व महाअभियान के तहत 64.81 प्रतिशत स्‍कोर प्राप्‍त कर प्रदेश में 8वीं रैंक पर है। ए.डी.एम. ने सभी तहसीलदारों को राजस्‍व अभियान में प्रकरणों का दिन-प्रतिदिन निराकरण करवाकर अपनी रैंक सुधारने और जिले को टॉप 5 जिलों में शामिल करवाने के प्रयास करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया, कि राजस्‍व महाअभियान के तहत अब तक जिले में 8172 नक्‍शा बटांकन का कार्य किया गया है। शेष नक्‍शा बटांकन का कार्य भी सर्वोच्‍च प्राथमिकता से करवाने के निर्देश ए.डी.एम. द्वारा दिए गए। आधार से आर.ओ.आर. लिंकिंग के लक्ष्‍य 349090 के विरूद्ध 105283 आर.ओ.आर. लिंकिंग की जा चुकी है। शेष आर.ओ.आर.की आधार से लिंकिंग का कार्य भी तेजी से पूर्ण करवाने के निर्देश तहसीलदारों को दिए गए। बैठक में बताया गया, कि जिले में 38432 फार्मर रजिस्‍ट्री का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। ए.डी.एम. ने राजस्‍व महाअभियान के सभी पैरामीटर्स पर सर्वोच्‍च प्राथमिकता से कार्य करने और प्रतिदिन प्रगति बढ़ाने के निर्देश सभी तहसीलदारों को दिए हैं।

================

चार लाख की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत

नीमच 30 दिसम्‍बर 2024, अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व मनासा श्री पवन बारिया ने राजस्‍व पुस्‍तक परिपत्र भाग 6(4) के तहत एक पीड़ि‍त परिवार को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई हैं। एसडीएम मनासा द्वारा ग्राम पिपलियारावजी निवासी रविन्‍द्र पिता बालुनाथ की 9 अगस्‍त 2024 को पानी में डूबने से मृत्‍यु हो जाने पर मृतक की वारिस माता रूकमणबाई को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई हैं। संबंधित तहसीलदार द्वारा पीडित परिवार को आर्थिक सहायता का प्रकरण तैयार कर स्‍वीकृति के लिए एसडीएम मनासा को प्रस्‍तुत किया गया था।

============

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}