पोरवाल युवा संगठन के राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक निर्वाचन हेतु तैयारी पूर्ण

पोरवाल युवा संगठन के राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक निर्वाचन हेतु तैयारी पूर्ण
नीमच । अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन प्रधान कार्यालय देवास के राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक अध्यक्ष, महामंत्री एवं कोषाध्यक्ष के निर्वाचन दिनांक 05.01.2025 रविवार को पिपल्या मंडी जिला मंदसौर में होने जा रहे है। इस हेतु दिनांक 29.12.24 को मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री हरिप्रकाश मण्डवारिया, नीमच एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी श्री शांतिलाल गुप्ता, पिपल्या मंडी एवं उनकी टीम द्वारा निर्वाचन संबंधित सम्पूर्ण तैयारियों को जायजा पिपल्या मंडी पहुच कर लिया एवं निर्वाचन को सुचारू सम्पन्न करवाने हेतु विभिन्न कार्यो का आवंटन कर टीमों को गठन किया गया ।
अनुशासन समिति – 1, श्री बंशीलाल धनोतिया, नीमच, 2, डॉ रामविलास संघवी शामगढ़ 3, श्री मोहनलाल गुप्ता पिपलिया मंडी , 4, श्री मुकेश पोरवाल नीमच, 5,श्री जगदीश चौधरी मंदसौर 6,श्री राजेंद्र संघवी देवास, 7,श्री गोविंद डबकरा पिपलिया मंडी,
पंजीयन काउंटर हेतु ड्यूटी –
काउंटर नंबर 1 – 1, श्री माणकलाल गुप्ता , 2, श्री राजेश रतनावत, काउंटर नंबर 2– 1, श्री राम धनोतिया , 2,श्री लोकेश धनोतिया,
काउंटर नंबर 3 – 1, श्री राजेंद्र सेठिया , 2,श्री अनिल धनोतिया
काउंटर नंबर 4 – 1, डा,देवीलाल सेठिया , 2 श्री मुकेश रतनावत, काउंटर नंबर 5 – 1, श्री शांतिलाल गुप्ता, 2, श्री वासुदेव धनोतिया,
नामांकन फार्म देने हेतु ड्यूटी – 1, श्री शांतिलाल गुप्ता नीमच, 2, श्री संतोष उदिया नीमच,
नामांकन फार्म जमा करने हेतु – 1, श्री राजेश मुजावदिया नीमच, 2, श्री राकेश गुप्ता पिपलिया मंडी
नामांकन फार्म वापिस करने हेतु– 1, श्री राजेश मुजावदिया नीमच, 2, श्री राकेश गुप्ता पिपलिया मंडी
नामांकन फार्म की जांच कर अंतिम सूची का प्रकाशन करना- 1, श्री हरि प्रकाश मंडवारिया नीमच , 2, श्री शांतिलाल गुप्ता पिपलिया मंडी, 3 श्री मांगीलाल डबकरा पिपलिया मंडी, 4, शांतिलाल गुप्ता नीमच ,
मतदान अधिकारी– 1, श्री देवीलाल सेठिया , 2, श्री वासुदेव धनोतिया , 3,श्री शांतिलाल गुप्ता मंत्री, 4 श्री मनोहर रत्नावत, 5, श्री माणकलाल गुप्ता, 6,श्री शांतिलाल गुप्ता नीमच, 7, श्री राजेश रतनावत , 8,श्री राम धनोतिया , 9, श्री अनिल धनोतिया , 10 श्री राजेंद्र सेठिया , 11 श्री राकेश गुप्ता , 12, श्री राहुल धनोतिया निर्वाचन को सुचारू सम्पन्न करवाने हेतु विभिन्न कार्यो का आवंटन कर टीमों को गठन किया गया I