
श्री रमेशचंद जी फरक्या कि स्मृति में मांगलिक भवन निर्माण हेतु सहयोग राशि प्रदान करने पर समाज द्वारा सुपुत्र को किया सम्मानित
मनासा। समाज में भामाशाहों कि कमी नहीं है निरंतर समाजसेवा में कहीं न कहीं अपने वृहद हस्त से दान सहयोग दिया जा रहा है।बस चाहिए सेवा के लक्ष्य को आगे बढ़ाने का जज्बा लेकर चलने वाले की। सेवा के इस जज्बे को मनासा पोरवाल समाज जनों को फरक्या परिवार द्वारा स्वर्गीय श्री रमेशचंद जी फरक्या नलवा वाला (राज क्लाथ )की स्मृति में उनके सुपुत्र भामाशाह श्री राजकुमार फरक्या द्वारा पोरवाल समाज मनासा को धर्मशाला मांगलिक भवन निर्माण हेतु 61000 हजार रुपये की सहयोग राशी दी गई ।उनके इस प्रेरणादायक कार्य के लिये पगड़ी कार्यक्रम पर पोरवाल समाज मनासा द्वारा फरक्या परिवार का आभार पत्र देकर आभार माना ।
इस अवसर पर पोरवाल समाज अध्यक्ष दिलीप पोरवाल सचिव घनश्याम धनोतिया ( बनी वाला ) उपाध्यक्ष राजेश फरक्या पोरवाल चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष जगदीश चौधरी समाज के वरिष्ठ कैलाश कामरिया शैलेंद्र (शंभुलाल) फरक्या बंशीलाल फरक्या सत्यनारायण धनोतिया पंकज पोरवाल सुनील मांदलिया भानपुरा अजय दानगढ रामपुरा कि उपस्थिति में समाजजनों द्वारा आभार व्यक्त करते हुए सम्मानित किया गया।