कार्रवाईराजस्थानरामगंजमंडी

भवानीमंडी पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के 2 बदमाशों को गिरफ्तार 13 बाइक जप्त की

भवानीमंडी पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के 2 बदमाशों को गिरफ्तार 13 बाइक जप्त की

 

भवानीमंडी ।( जगदीश पोरवाल ) झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व मे भवानीमण्डी पुलिस ने शुक्रवार को अन्तर्राज्जीय मोटर साईकिल चोर गिरोह के 2 बदमाशो को गिरफतार, कर चोरी की कुल 13 मोटर साईकिल बरामद की है । बदमाश नशे का शोक व मोज मस्ती के लिये रेकी कर कर मोटर साईकिल चोरी करते थे।

सी आई रमेशचंद मीणा ने बताया 22 दिसम्बर को पवन कुमार पुत्र बसन्तीलाल जाति मेघवाल

निवासी पांगा का खेड़ा थाना भानपुरा जिला मन्दसोर म०प्र० ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 10 दिसंबर को मेरे दोस्त दुर्गाशंकर से उसकी मोटर साईकिल लेकर मेरे काम से भवानीमण्डी आया था, जहां मैने शीला अस्पताल, भवानीमण्डी के सामने मोटर साईकिल रजि० नं० आरजे 08 एसएक्स 7265 को खड़ी कर अस्पताल के अन्दर चला गया। थोडी देर बाद घर जाने के लिये वापस आया तो मुझे मेरी मोटर साईकिल नही मिली। उसके बाद मैने व मेरे दोस्त दुर्गाशंकर ने मोटर साईकिल कि भवानीमण्डी व आस-पास के गांवो मे काफी तलाश की नहीं मिली। पुलिस मुकदमा 535/2024 धारा 303 (2) बीएनएस मे दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया ।

 

पुलिस द्वारा टीम गठित कर आरोपियों को पकड़ा

 

जिला झालावाड पुलिस अधीक्षक श्रीमति ऋचा तोमर व चिंरजीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झालावाड के निर्देशन एवं प्रेम कुमार चौधरी आरपीएस वृताधिकारी वृत भवानीमण्डी के निकटतम सुपरविजन मे वाहन चोरी की वारदातो की रोकथाम के लिये रमेशचंद मीणा थानाधिकारी के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित की गई।

टीम द्वारा थाने पर दर्ज मुकदमा नं0 535/2024 बारा 303 (2) बीएनएस के माल बदमाशो की तलाश के दौरान 27 दिसम्बर शुकवार को बाण्डिया बाग रोड भवानीमण्डी से नाकाबन्दी के दौरान प्रकरण के माल मोटर साईकिल आरजे 08 एसएक्स 7265 सहित

आरोपी सद्दाम हुसैन पुत्र जाकिर हुसैन जाति मुसलमान उम्र 28 साल निवासी रामद्वारा रोड़

सुनेल थाना सुनेल व सत्यनारायण पुत्र कारूलाल जाति धाकड उम्र 35 साल निवासी देवपुरा गली

थाना सुनेल को गिरफतार किया गया।

प्रकरण के अनुसंधान के दौरान मुलजिमान सद्दाम हुसैन व सत्यनारायण द्वारा धारा 23(2) बीएनएसएस 2023 की सूचना पर अन्य स्थानो पर चोरी की गई 13 मोटर साईकिल को धारा 106 बीएनएसएस मे बरामद की गई है।

पूछताछ में बदमाशो के चोरी की वारदात में एक अन्य बदमाश संदीप पुत्र बालाराम जाति धाकड निवासी सुनेल जिला झालावाड का भी साथ रहना बताया गया है। पुलिस ने बताया की संदीप धाकड के साथ अन्य वाहन चोरी करने वाले आरोपियो की तलाश की जा रही है।

 

चोरी की बाइकों को ओने पौने दामों में बेचकर

मौज मस्ती करते थे बदमाश

 

पुलिस ने बताया कि बदमाश नशे का शोक व मोज मस्ती के लिये रेकी कर बाइक चोरी को अंजाम देते थे।

बाइक चोरों की 20-25 मोटर साईकिल इकट्ठी कर एक-एक मोटर साईकिल को बेच कर मोज मस्ती करने की योजना थी ।

आरोपी कोटा, रामगंजमण्डी, खेराबाद व सीमावर्ती राज्य मध्यप्रदेश क्षेत्र मे करते थे मोटर साईकिल चोरी की वारदात को अंजाम देकर चोरी की गई बाइकों को आहू नदी के खाल में छिपाकर रखते व एक-एक कर अपने मोज मस्ती व नशे के लिये बेचने की योजना थी । पुलिस की टीम द्वारा आरोपियो को गिरफतार कर बरामद की गई कुल 13 मोटर साईकिले जप्त की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}