दलौदामंदसौर जिलासामाजिक
धनगर गायरी समाज की 4 फरवरी को मेनपुरिया में बैठक, आगामी कार्यकारिणी के लिए होंगे चुनाव

=====================
बापुलाल डांगी/संस्कार दर्शन
कुचड़ौद। जिला धनगर गायरी समाज की अहम बैठक 4 फरवरी 2023 शनिवार को 11 बजे मैनपुरिया मंदिर परिसर पर रखी गई है। मैनपुरिया मंदिर अध्यक्ष मोहनलाल धनगर नयाखेड़ा ने बताया, कि समाज की गतिविधियों को लेकर एक अहम बैठक मैनपुरिया मंदिर पर रखी गई है। जिसमें आगामी कार्यकारिणी गठन के लिए चुनाव कराए जाएंगे। समाज के सभी पंच पदाधिकारियों से निवेदन है कि दिनांक 04 फरवरी 2023 शनिवार को प्रातः 11 बजे बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे। उक्त जानकारी पूर्व युवा जिला अध्यक्ष विरम धनगर अमलावद ने दी।