मंदसौरमंदसौर जिलाराजनीति

बाबा साहब का अपमान नहीं सहेगा हिंदूस्तान के साथ आम आदमी पार्टी ने किया विरोध प्रदर्शन

 

मंदसौर। भाजपा 25 दिसंबर को लोकप्रिय एवं सर्वमान्य नेता अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के अवसर पर सुशासन दिवस मनाती है और गुड गवर्नेंन्स की बात करती है लेकिन जो सपना वाजपेयी जी ने देखा था उनकी ही पार्टी वर्तमान में सत्ता के नशे में मदहोश होकर चकनाचूर कर रही है और भारत देश के साथ ही मध्यप्रदेश में भी कही से नहीं लगता कि प्रदेश में सुशासन व्यापत है। आज इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को याद करते हुए उनके सपनों को याद करते हुए आम आदमी पार्टी ने वर्तमान में मौजूद डबल इंजन की मोदी यादव सरकार से लोकप्रिय नेता अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से “भाजपा का यह कैसा सुशासन या कुशासन” की थीम पर प्रदेश के वर्तमान हालत के ऊपर सवाल कर जवाब मांगे है।

सभी जिलो में आप साथियो द्वारा विरोध प्रदर्शन के समय एक बड़ा फ्लैक्स लेकर जंगी विरोध प्रदर्शन किया गया, जिसमे सवालो के माध्यम से उल्लेखित था कि प्रदेश में लोकप्रिय नेता वाजपेयी के सुशासन के नाम से “भाजपा का यह कैसा सुशासन या कुशासन ” जहां प्रदेश में रोज लाड़लियों , महिलाओ के साथ हो रहे दुष्कर्म ?आदिवासियों ,दलितों के साथ हो रहे अत्याचार ? सत्ता पक्ष के विधायक गुंडों से त्रस्त होकर हो रहे दंडवत ? सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर ,दवाई ,विश्वस्तरीय सुविधाएं नहीं ? बंद हो रहे सरकारी स्कूल ? वादे एयर एम्बुलेंस के और मरीजों को 108 भी उपलब्ध नहीं ? हर नागरिक पर रूपये 50000 का सरकारी कर्जा ? हत्या, डकैती, चोरी जैसे अपराधों में हो रही प्रतिदिन बढ़ोतरी ? सिंहस्थ की जमीन में हो रही हेराफेरी ? लाखो शिक्षित युवाओं को रोजगार नहीं ? हो रहा जल जीवन मिशन , नर्सिंग , पोषण आहार और परीक्षा घोटाला ? लाखों रिक्त सरकारी पदों पर भर्ती नहीं ? सरकारी कार्यालयों में बिना भ्रष्टाचार के काम नहीं ? नागरिको को फ्री और सस्ती बिजली उपलब्ध नहीं ? खुलेआम बिक रहा नशा ? ईडी की तानाशाही से कारोबारी कर रहे आत्महत्या ? भाजपा के नेताओं के खौफ से सरकारी कर्मचारी कर रहे आत्महत्या ? उच्च राजनीतिक एवं प्रशासनिक संरक्षण में हो रही जंगलों की अवैध कटाई ? उच्च राजनीतिक एवं प्रशासनिक संरक्षण के चलते परिवहन विभाग के कर्मचारी उगल रहे सोना, चांदी , करोड़ो की सम्पति ,करोड़ो का नकद ?

साथ ही आप साथीगण “बाबा साहेब का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान ” के पोस्टर लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ नारे लगाकर उनके माफ़ी मांगने और त्यागपत्र की मांग कर रहे थे।

आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने कहा कि आज प्रदेश व्यापी आंदोलन के तहत सम्पूर्ण प्रदेश में भाजपा के कुशासन के खिलाफ जिला स्तर पर मुख्य चौराहों पर विरोध प्रदर्शन कर भाजपा की डबल इंजन की मोदी यादव सरकार से सवाल कर जवाब मांगे गए हैं। अगर समय रहते उक्त बिंदुओं पर डबल इंजन की मोदी यादव सरकार द्वारा सकारात्मक कार्यवाही नहीं की गई तो आम आदमी पार्टी अग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगी। देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब पर जो अशोभनीय टिप्पणी की गई है वह सहन करने योग्य नहीं है और समस्त देश प्रेमी नागरिकों के आत्मसम्मान को आहत करती है। ऐसी स्थिति में गृहमंत्री अमित शाह को तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए कि मांग के साथ आप पार्टी ने विरोध प्रदर्शन कर माननीय राष्ट्रपति महोदय को भी उनकी बर्खास्तगी की मांग का सभी जिलों से पत्र प्रेषित किया गया।

आज आम आदमी पार्टी मंदसौर जिला इकाई द्वारा गांधी चौराहा पर विरोध प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष गंगाराम पाटीदार, संयुक्त सचिव यशवंत धाकड, सचिव बद्रीभाई नंदावता, मीडिया प्रभारी प्रकाश दोसावत, ब्लॉक अध्यक्ष मल्हारगढ़ धर्मेंद्रसिंह सोनगरा,सेक्टर प्रभारी रामनिवास धाकड़ ,फारुख हुसैन, मयंक परमार साथीगण सहित विरोध प्रदर्शन के दौरान उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}