नाहरगढ़ क्षेत्र में प्रवास पर पहुंचे राष्ट्रीय संत जैन आचार्य , राष्ट्र संत आचार्य के सानिध्य में गौशाला का किया उद्घाटन

==============.
नाहरगढ़ – मंदसौर जिले के गांव नाहरगढ़ मे प्रवास के दौरान गांव के खाकी बाग मंदिर पर राष्ट्रीय संत श्री कमल मुनि कमलेश महाराज ने दो दिवसीय प्रवचन दिए । अपने प्रवचन के दौरान सभी ग्राम वासियों से गौशाला का निर्माण कराने का आह्वान किया । जिसपर ग्रामवासियों ने सहमति जताते हुए सहयोग किया और इसके बाद खानुखेड़ा रोड पर गौशाला निर्माण कार्य शुरू हुआ, जिसका उद्घाटन ढोल नगाड़ों के साथ राष्ट्रीय संत जैन आचार्य श्री कमल मुनि कमलेश महाराज के सानिध्य में ग्राम वासियों द्वारा गौशाला का उद्घाटन किया गया, इसके पश्चात शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बालिकाओं को संत श्री द्वारा प्रवचन दिए गये, इसी दौरान हमारे संवाददाता ललित शंकर धाकड से चर्चा करते हुए कहा कि मेरा लक्ष्य है कि ग्लोबल वार्मिंग को व्यवस्थित करना है हमारा दुर्भाग्य है कि हमारे देश के लचीले कानून हैं पारदर्शी नहीं है प्रकृति बचेगी तो इंसान बचेगा ऐसे अपने कहीं विचार भी साझा किए ।



