गरोठ पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल, विक्षिप्त महिला का उपचार कराया,स्वस्थ होने के पश्चात आश्रय गृह पहुंचाया

===========================
गरोठ। देशभक्ति जनसेवा के साथ ही कहीं बाहर पुलिस का मानवता रूपी स्वरूप भी देखने को मिलता है ऐसा ही एक मामला मंदसौर जिले के गरोठ में सामने आया है।
गरोठ पुलिस को नगर की सड़कों पर घूमती एक विक्षिप्त महिला दिखाई दी, महिला से पता पूछने पर वह अपना नाम पता बता पाने में असक्षम थी एवं वह बीमारी स्थिति में भी, गरोठ थाना प्रभारी कमलेश सिंगार ने उक्त विक्षिप्त महिला को थाने ले जाकर उससे उसके बारे में बातचीत करना चाही,लेकिन वह अपना नाम पता बता पाने में असक्षम थी इसके पश्चात पुलीस ने उक्त महिला को उपचार हेतु स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया एवं उपचार से स्वस्थ होने के पश्चात थाने लाकर उसे नहलाया,नए कपड़े पहनाएं तथा उसके पश्चात मंदसौर स्थित महिला आश्रय गृह से संपर्क कर वहां भिजवाया जहां अब वह स्वस्थ है एवं आश्रय गृह में शरण ले रही है
महिला के दाएं हाथ मे अंग्रेजी में A.N. लिखा हुआ है