मध्यप्रदेशरतलाम

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 25 दिसंबर 2024 बुधवार

/////////////////////////////////////////

कार दुर्घटना, डॉ पुष्कर राठौर की दुखद मृत्यु, दो घायल

जावरा- कालूखेड़ा थाना अंतर्गत ग्राम सेमल खेड़ी निवासी डॉ पुष्कर पिता दौलत राम आयु करीब 50 वर्ष की सोमवार की रात कार दुर्घटना में दुखद मृत्यु हो गई कार में सवार दो अन्य घायल हो गए जिन्हें मंदसौर अस्पताल भर्ती किया गया है । यह दुर्घटना रणायरा एवं रीछा सड़क मार्ग पर हुई । मावता चौकी प्रभारी अल्केश सिंगड मामले की जांच करेंगे । मिली जानकारी के अनुसार डॉ राठौर अपने तो साथी रणजीत सिंह और दिनेश पिता बालू निवासी रिछा देवड़ा के साथ कार में सफर कर अपने गांव लौट रहे थे रहे तभी अचानक रात्रि 8:00 बजे कार चार पलटी खा गई, गनीमत रही कि तीनों ही सड़क किनारे खाई में गिरे और बिना मुंडेर के कुएं तब नहीं पहुंचे । आखिर डॉ राठौर की मौके पर ही मृत्यु हो गई । डॉ राठौर की दो बेटियों की शादी आगामी 24 जनवरी को तय हुई थी और सभी लोग शादी की तैयारी में लगे हुए थे । डॉ राठौर का एक पुत्र इंदौर में अध्ययन कर रहा है । डॉ राठौर का शासकीय चिकित्सालय जावरा में पोस्टमार्टम किया गया दोपहर 1:00 बजे अंतिम यात्रा निकाली गई जिसमें भारी संख्या में ग्रामीणजन ने शामिल होकर मृत आत्मा को श्रद्धांजलि दी ।

================

दो युवाओं को मिली अनुकंपा नियुक्ति

रतलाम 24 दिसम्बर 2024/ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री श्रृंगार श्रीवास्तव द्वारा जिले के दो युवाओं के लिए ग्राम पंचायत सचिव पद पर अनुकंपा नियुक्ति आदेश जारी किया गया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत पीपलखेड़ी जनपद पंचायत आलोट के सचिव स्वर्गीय श्री लोकेंद्रसिंह राठौर की मृत्यु उपरांत उनकी आश्रित पुत्री कुमारी पूर्वाकुंवर को अनुकंपा नियुक्ति दी गई है । इसी प्रकार जनपद पंचायत जावरा की ग्राम पंचायत गुर्जर बरडिया के सचिव स्वर्गीय श्री विजयसिंह तंवर की शासकीय सेवा में रहते हुए मृत्यु उपरांत उनके आश्रित पुत्र मुनिराज सिंह को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की गई है ।

=================

युवा खूब मेहनत करें, आगे बढ़े : कलेक्टर श्री बाथम

रतलाम में युवा उत्सव आयोजित हुआ

रतलाम 24 दिसम्बर 2024/ खेल एवं कल्याण विभाग के अंतर्गत रतलाम के उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में एक दिवसीय युवा उत्सव आयोजित हुआ। इस दौरान युवाओं के मध्य विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिनमें कविता, पेंटिंग, मोबाइल फोटोग्राफी, समूह लोक, नृत्य समूह, लोक गायन, कहानी, लेखन सम्मिलित है।

युवा उत्सव में उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लाला बाई शम्भूलाल चंद्रवंशी, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय द्वारा प्रदर्शनी में लगाए विभागीय स्टाल का अवलोकन किया गया गए। आई टी आई प्राचार्य श्री यु.पी. अहिरवार भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर उपस्थित कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि अपना लक्ष्य निर्धारित करें, खूब मेहनत करें, आगे बढ़े। अपना अपने परिवार का अपने शहर अपने देश प्रदेश का नाम रोशन करें। इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारी तथा नेहरू युवा केंद्र के अधिकारी तथा जिला जल सलाहकार श्री आनंद व्यास भी उपस्थित थे।

युवा उत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए निर्णायकगण नियुक्त किए गए। मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता के लिए वरिष्ठ फोटोग्राफर श्री हेमेंद्र उपाध्याय निर्णायक नियुक्त हुए, उनके साथ अन्य निर्णायकों में प्रोफेसर श्री शिवसागर मौर्य, श्री कर्मवीर सिंह भी सम्मिलित थे

राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया गया

रतलाम 24 दिसम्बर 2024/ राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस का आयोजन कृषि उपज मण्डी परिसर में मंगलवार को हुआ। इस अवसर पर एक संगोष्ठी एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिला उपभोक्ता विवाद एवं प्रतितोषण आयोग अध्यक्ष श्री मुकेश तिवारी द्वारा अध्यक्षता की गई।

स्वागत भाषण में जिला आपूर्ति अधिकारी श्री आनंद गोले द्वारा राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाए जाने के संबंध में जानकारी दी गई तथा उपस्थित अतिथियों एवं उपभोक्ताओं का स्वागत किया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती ज्योति बघेल द्वारा उपभोक्ताओं को खाय सामग्री में मिलावट एवं पेकिंग वस्तुए खरीदते समय किस प्रकार क्या-क्या सावधानी रखे, सुरक्षा रखने के संबंध में जानकारी दी गई। सहायक नियंत्रक, नापतौल, श्री नसीमुद्दीन द्वारा संगोष्ठी में उपभोक्ताओं को नापतौल विभाग से संबंधित क्या-क्या सावधानी रखनी चाहिए के बारे में जानकारी दी गई। उपभोक्ताओं को बाजार से वस्तुए खरीदते समय बिल की अनिवार्यता के संबंध में बताया गया है।

श्री मुकेश तिवारी ने अपने उद्बोधन में नवीन उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 2019 के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने अनुचित व्यापार प्रथाओं, भ्रामक विज्ञापनों और उपभोक्ता अधिकारों के उल्लंघन से संबंधित मामलों को देखने के लिए केन्द्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण के गठन के बारे में जानकारी प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि आज कल उपभोक्ता आनलाईन वस्तुए बुलवाते है। उसमे सावधानी रखी जाना चाहिए। पीडित उपभोक्ता ई-दाखिला के माध्यम से ीजजचेरूध्ध्मकांपस.दपब.पदध् पोर्टल पर 3. पनी आईडी बनाकर ऑनलाईन शिकायत दर्ज करवा सकते है। उपभोक्ता आयोग में ऑनलाईन आवेदन कर सकता है।

उन्होंने बताया कि वे जिला उपभोक्ता विवाद एवं प्रतितोषण आयोग, रतलाम अपना वाद सीधा दायर कर सकते है। जिसमें किसी भी वकील की कोई आवश्यकता नहीं होती है। उनके द्वारा उपभोक्ताओं को बाजार से वस्तुए खरीदते समय बिल की अनिवार्यता के संबंध में बताया उन्होने यह भी बताया कि जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग 50 लाख रुपये तक की राज्य उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग 50 लाख से अधिक से लेकर 2 करोड रुपये तक तथा राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग 2 करोड से अधिक के धोखाधड़ी के मामलों की शिकायत की सुनवाई करता है।

जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा जिलें में संचालित विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई है। रतलाम जिलें में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जिलें की 516 शासकीय उचित मूल्य दुकानों से पात्रता पर्चीधारी 243827 परिवारों को प्रतिमाह निःशुल्क राशन सामग्री बायोमैट्रिक सत्यापन के आधार पर प्रदान की जा रही है। जिले में 98 प्रतिशत परिवारों की मोबाईल सौर्डीग की जा चुकी है। जिससे उनके मोबाईल फोन पर प्रदाय राशन की सूचना प्राप्त हो रही है। जिले के आदिवासी विकामखण्डो सैलाना, बाजना के 20 सेक्टरों में वाहनों द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकानों के आश्रित ग्रामों के पात्र परिवारों को उनके ही यार्मों में ष्मुख्यमंत्री राशन आपके ग्रामष् योजना अंतर्गत राशन का वितरण किया जा रहा है। जिलें में रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर गेहूँ खरीदी में पंजीकृत 7261 किसानों द्वारा 54608 मैट्रिक टन गेहूं की खरीदी की गई थी। समस्त उपार्जित गेहूं का सुरक्षित भण्डारण कर समस्त कृषकों को गा पोर्टल के माध्यम से भुगतान कर दिया गया है। मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना के तहत रतलाम जिले के 5 प्रदाय केन्द्री पर कुल 16 सेक्टर्स में हितग्राहियों द्वारा उचित मूल्य दुकान तक राशन परिवहन किया जा रहा है।

मप्रपक्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के सहायक यंत्री श्री तिवारी द्वारा बताया कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत 300 यूनिट तक फ्री बिजली मिलती है और साथ ही घरों में सोलर पैनल लगवाने के लिए सरकार की तरफ से सब्सिडी मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फरवरी 2024 में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को लॉन्च किया गया था, इस स्कीम का मकसद मार्च, 2027 तक एक करोड़ से ज्यादा घरों को सोलर पावर की सप्लाई देना है। इस अवसर पर नापतौल विभाग, बाय औषधि प्रशासन विभाग, विद्युत विभाग, संचालक, गैस एजेंसी वितरकों एवं पेट्रोल पम्प वितकरों के द्वारा प्रदर्शनी भी लगाई गई। संचालन श्री आनंद गोले द्वारा किया गया। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री मुकेश चौहान आभार प्रदर्शित किया गया।

==========

जनसुनवाई में 55 आवेदनों पर निराकरण के निर्देश जारी किए गए

रतलाम 24 दिसम्बर 2024/जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को जिला कलेक्टर सभाकक्ष में संपन्न हुई। कलेक्टर श्री राजेश बाथम, ने जनसुनवाई करते हुए 55 आवेदनों पर निराकरण के निर्देश संबंधित विभागों को जारी किए। जनसुनवाई में सीईओ श्री श्रृंगार श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे।

जनसुनवाई में ग्राम उसरगार निवासी सुरेश आटोडिया ने बताया कि प्रार्थी एक निजी कार शोरुम पर पीयून के पद पर कार्यरत था। कम्पनी के हेड एवं एच.आर. द्वारा मुझे दिनांक 15 मई 2024 को ई-मेल और फोन के माध्यम से सूचित किया गया कि 31 मई 2024 से उक्त ब्रांच को बंद किया जा रहा है। आपका अप्रैल तथा मई दो माह का वेतन 31 मई 2024 पश्चात् आपको प्रदान कर दिया जाएगा, परन्तु कम्पनी द्वारा मुझे दो माह का भुगतान नहीं किया गया है। इस सम्बन्ध में कम्पनी हेड से भी बात की गई परन्तु वे भी वेतन के सम्बन्ध में आनाकानी कर रहे हैं। कृपया वेतन दिलवाने में मदद की जाए। आवेदन निराकरण के लिए श्रम पदाधिकारी को भेजा गया है।

गांधीनगर रतलाम निवासी हेमा कमलेश भोमालिया ने आवेदन देते हुए बताया कि मेरे पति द्वारा नगर निगम में अनुकम्पा नियुक्ति हेतु आवेदन दिया गया था परन्तु आवेदन पर कोई कार्रवाई न होने तथा आर्थिक स्थिति के चलते पति द्वारा आत्महत्या कर ली गई थी। पति की मृत्यु पश्चात् प्रार्थिया द्वारा अनुकम्पा नियुक्ति हेतु आवेदन किया गया परन्तु मुझे अभी तक नियुक्ति पत्र प्राप्त नहीं हुआ है। प्रार्थिया की पारिवारिक स्थिति काफी दयनीय है तथा बच्चों का लालन-पालन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। आवेदन निराकरण के लिए निगम के स्थापना प्रभारी को आवश्यक कार्यवाही हेतु कहा गया है।

ग्राम नीमन निवासी जगदीश बलाई ने जनसुनवाई के दौरान अपने आवेदन में बताया कि पंचायत द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम अन्तर्गत प्रार्थी द्वारा ग्राम नीमन में वर्ष 2017 में 750 पौधे तथा वर्श 2024 में 450 पौधे, इस प्रकार कुल 1200 पौधों का रोपण किया गया था जिसकी मजदूरी की राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है। आवेदन निराकरण के लिए जनपद पंचायत को भेजा गया है।

ग्राम आनन्दखेडी (सिमलावदा) निवासी रघुवीर मकवाना ने बताया कि प्रार्थी की ग्राम में ही कृषि भूमि है जिस पर वह वर्षों से कृषि कार्य करता आ रहा है। वर्ष 2020 से गांव के एक व्यक्ति द्वारा प्रार्थी की कृषि भूमि पर आने-जाने के मार्ग पर कांटे बिछाकर रास्ता बंद कर दिया गया है जिससे प्रार्थी अपनी कृषि भूमि पर नहीं जा पा रहा है। आवेदन निराकरण के लिए तहसीलदार ग्रामीण को निराकरण के लिए भेजा गया है।

=============

आजीविका मिशन से जुडकर सविता चौहान का आर्थिक संकट खत्म हुआ

रतलाम 24 दिसम्बर 2024/रतलाम जिले में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन सैकड़ो परिवारों के जीवन में आर्थिक समृद्धि लाया है, खुशियां लाया है। जिले की सविता चौहान भी उनमें से एक ऐसी महिला हैं जो अब विपन्नता से उबरकर आर्थिक रूप से सक्षम हो गई है।

सविता चौहान गरीब परिवार से हैं। घर पर कृषि मजदूरी व स्कूल में खाना बनाने का काम करती थी। कोई आर्थिक उन्नति का साधन नहीं था। वह और उनके पति दोनों ही मजदूरी किया करते थे। सविता ने बताया कि एक दिन मेरे गांव की महिलाओं से मुझे आजीविका मिशन द्वारा स्वयं सहायता समूह के बारे में पता चला जिससे मुझे लगा कि ये भी प्रायवेट कम्पनियों की तरह होगा परन्तु एक बैठक में पता चला कि आजीविका मिशन द्वारा बचत कर कम ब्याज पर ऋण मिलता है। साथ ही शासकीय योजनाओं का लाभ भी मिल सकता है तो मैने भी समूह से जुडने के लिए सारे कागज दिए और समूह से जुडकर बचत करने लगी।

सविता ने बताया कि मुझे आवश्यकतानुसार समूह ने 5 हजार रुपए का छोटा लोन दिया, फिर समूह ने सीआईएफ दिया और मैंने किराना दुकान शुरू की। अब किराना दुकान से प्रतिदिन 250 से 400 रुपए तक की आमदनी हो जाती है और मुझे मजदूरी करने भी जाना नहीं पडता है। किराना दुकान के साथ बैंक सखी का भी काम करती हूं। मेरे बच्चो रोज स्कूल जाते हैं, मैं आजीविका मिशन से जुडकर बहुत खुश हूं। सविता मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव को धन्यवाद देती हैं।

===============

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री श्री चैतन्य काश्यप ने अधिकारी-कर्मचारियों को दिलाई सुशासन दिवस की शपथ

रतलाम 24 दिसम्बर 2024/ पूर्व प्रधानमंत्री भारत-रत्न से सम्मानित स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के एक दिन पूर्व मंगलवार को मंत्रालय में सुशासन दिवस मनाया गया। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री श्री चैतन्य काश्यप ने मंत्रालय के सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में प्रातः 11 बजे अधिकारी और कर्मचारियों को सुशासन की शपथ दिलाई। शपथ के पहले उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण किया।

सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रदेश में सुशासन के उच्चतम मापदंडों को स्थापित करने के लिए, शासन को अधिक पारदर्शी, सहभागी, जन-कल्याण केन्द्रित और जवाबदेह बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करने एवं प्रदेश के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लक्ष्य को पाने के लिए सदैव तत्पर रहने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन, अपर मुख्य सचिव श्री संजय दुबे, सचिव श्री एम. सेल्वेंद्रन सहित मंत्रालय, सतपुड़ा एवं विंध्याचल भवन के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

==================

 

कलेक्टर श्री बाथम के नेतृत्व में जिले में सुशासन की दिशा में बेहतर कार्य किए जा रहे : श्री एम. एल. दुबे

सुशासन पर कार्यशाला संपन्न

रतलाम 23 दिसम्बर 2024/ सुशासन दिवस के उपलक्ष में कलेक्टर सभाकक्ष में सोमवार को एक कार्यशाला संपन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त अधिकारी श्री एम.एल. दुबे ने संबोधन में कहा कि कलेक्टर श्री राजेश बाथम के नेतृत्व में रतलाम जिले में सुशासन की दिशा में बेहतर कार्य किया जा रहे हैं। जिले में अधिकारियों के बीच बेहतर टीमवर्क एवं समन्वय है। इस अवसर पर कलेक्टर श्री राजेश बाथम, अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, सीईओ जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव, एसडीएम श्री अनिल भाना, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती राधा महंत, निगम आयुक्त श्री हिमांशु भट्ट, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी श्री अनुराग सिंह, जिला योजना अधिकारी श्री बी.के. पाटीदारआदि उपस्थित थे।

इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में सेवानिवृत अधिकारी श्री दुबे ने सुशासन पर अपने उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रत्येक अधिकारी,कर्मचारी अपने कर्तव्य का निर्वहन ईमानदारी के साथ करें। हितग्राही को समय सीमा में शासन की योजना का लाभ दें। प्रत्येक अधिकारी, कर्मचारी के मन में सुशासन की भावना होना चाहिए।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों को सुशासन की अवधारणा से परिचित करवाया, सुशासन के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। कार्यशाला में उपस्थित अधिकारियों द्वारा अपने विभागों से संबंधित सफलता की कहानियां भी प्रस्तुत की गई जिनमें महिला बाल विकास विभाग, कृषि उद्यानिकी तथा पशु चिकित्सा विभाग सम्मिलित है

=====================

मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान अंतर्गत 24 दिसम्बंर को आयोजित होने वाले शिविर

 

रतलाम 23 दिसम्बर 2024/ मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान अंतर्गत 24 दिसम्बर को जिले के विभिन्न स्थानों पर शिविर आयोजित किए जाकर हितग्राहियों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा। आमजन की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान अंतर्गत 24 दिसम्बर को जिन स्थानों पर शिविर आयोजित किए जाएँगे उनमें जनपद पंचायत आलोट के भोजाखेडी ग्राम पंचायत भवन, धरोला ग्राम पंचायत भवन तथा मल्हारगढ ग्राम पंचायत भवन शामिल हैं। इसी तरह जनपद पंचायत सैलाना में सकरारदा ग्राम पंचायत भवन, सेमलखेडा ग्राम पंचायत भवन, जनपद पंचायत पिपलौदा में ग्राम कंसेर ग्राम पंचायत भवन तथा रियावन ग्राम पंचायत भवन, जनपद पंचायत बाजना में संदला ग्राम पंचायत भवन तथा झरनिया ग्राम पंचायत भवन, जनपद पंचायत रतलाम में बंजलि पंचायत भवन, सेमलिया ग्राम पंचायत भवन तथा जडवासाखुर्द ग्राम पंचायत भवन में शिविर आयोजित किए जाएंगे।

================

राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस आयोजन 24 दिसंबर को

रतलाम 23 दिसम्बर 2024/ राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस का आयोजन 24 दिसंबर को होगा। इस अवसर पर रतलाम कृषि उपज मंडी परिसर महू नीमच रोड पर आयोजन किया गया है जिसमें उपभोक्ताओं को उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत प्राप्त अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाएगा। प्रातः 11:00 बजे आयोजित होने वाले कार्यक्रम में खाद्य, सुरक्षा नापतोल आदि विभागों द्वारा अपनी प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। उपभोक्ताओं के अधिकारों के संबंध में जानकारी दी जाएगी।

==================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}