
रिपोर्टर जितेंद्र सिह चंद्रावत जडवासा
ढोढर। सेमलखेड़ी निवास डॉक्टर पुष्करलाल पिता दौलतराम राठौर अपने साथी अजीत सिंह और दिनेश पिता बालू, निवासी रिछा देवड़ा के साथ कार से आ रहे थे जैसे ही रणायरा रिचा मार्ग स्थित टर्न पर पहुंचे तो कार असंतुलित होकर सड़क से नीचे पलटी खा गई मिली जानकारी के अनुसार रणायरा रिचा मार्ग पर सोमवार की रात रिछा देवडा तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार का संतुलन बिगड़ गया कार सड़क से नीचे पलटी खा गई इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
मावता चौकी प्रभारी अल्केश सिंघड ने बताया कि सेमलखेड़ी निवास पुष्कर लाल राठौर की कार पलटने से गंभीर चोटे आई जिसे 100 डायल की मदद से सरकारी अस्पताल भिजवाया जहां पर डॉक्टर ने। पुष्कर राठौर सेमलखेड़ी को मृत घोषित किया कार में सवार अन्य दो लोगों को परिजन मंदसौर अस्पताल ले गए पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।