मल्हारगढ़मंदसौर जिला
डॉ आंबेडकर कि प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अंबेडकर चोक में मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान शिविर का किया शुभारंभ
डॉ आंबेडकर कि प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अंबेडकर चोक में मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान शिविर का किया शुभारंभ

इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश गुप्ता, जन प़तिनिधि जितेन्द़ अठवाल,योगेश कछावा,रामेश्वर गवरी,निकाय कर्मचारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,राजस्व विभाग कर्मचारी, बैंक प्रतिनिधि, वार्डवासी उपस्थित रहे। शिविर में विभिन्न योजनाओ में पात्र वंचित हितग़ाहीयो के आवेदन पत्र लिये जाकर स्वीकृत किये गये ,व आयुष्मान पंजीयन, खसरा केवायसी कार्य किया गया ।