भ्रष्टाचारमंदसौर जिलामल्हारगढ़

मल्हारगढ़; नगरीय सिमा से बाहर कैसे किया नाला निर्माण, निर्माण में 12 mm की जगह 8 mm सलिये का इस्तेमाल

★ वार्ड क्र 6 घटिया नाला निर्माण ठेकेदार के साथ अधिकारी भी जांच के घेरे में

★ उपयंत्री भावेश गगरानी को भी सीएमओं ने जनप्रतिनिधियों व पार्षदों की शिकायत पर थमाया था नोटिस

★ 15 में से 8 पार्षद व सभापति प्रस्ताव के विरोध में फिर भी निर्माण हो गया

मल्हारगढ -नगर पंचायत इन दिनों भ्रष्टाचार के मामले में सुर्खियों में है । मंगलवार की जनसुनवाई में लोटन यात्रा कर वार्ड 12 में घटिया नाला निर्माण का मामला उठाया था । अब नगर परिषद मल्हारगढ का एक भ्रष्टाचार से जुड़ा मामला ओर संज्ञान में आ रहा है । वार्ड क्र 6 में भी ठेकेदार द्वारा नाला निर्माण सुर्खियों में चल रहा है यहाँ बनाया नाले में भी 12 mm सलिये के जगह 8 mm सलिये का इस्तेमाल किया गया है । इस नाले निर्माण को लेकर नगर परिषद के 8 पार्षद व सभापति प्रस्ताव के विरोध में थे इसके लिए उन्होंने लिखित विरोध दर्ज कराया फिर भी नगर परिषद ने इस नाले का निर्माण करवा दिया । इस नाले में कई खामियां भी सामने आ रही है जैसे कही जगह ओपन तो कई जगह इसे लाल पत्थर से पैक कर दिया है । नाले को निर्माण के दौरान यहाँ पाइप भी डाले गए है । इतना ही नही आगर मालवा की लेबोरेट्री ने जांच भी बड़ी अजीब दी है निर्माण होने के बाद सलिया किलोग्राम में बदल दिया है । निर्माण के बाद लेबोरेट्री ने सलिये को तोला कैसे ये भी जांच का विषय है । हर बार एक ही लेबोरेट्री को ही जांच कराई जाती है ये लेबोरेट्री वाले आते कब है सब गंभीर विषय होकर सवाल खड़े करते है ।

जनप्रतिनिधियों व पार्षदों की शिकायत पर दिया था नोटिस– वार्ड क्र 6 में नाले के घटिया निर्माण व गुनवक्तहीन की शिकायत जब जनप्रतिनिधियों व पार्षदों ने सीएमओ को की तो सीएमओ ने उपयंत्री भावेश गगरानी ओर साँवरे कंट्रक्शन को 06 मार्च 2024 को सूचना पत्र दिया । जिस पर भी आज तक कोई कार्यवाही नही हुईं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}