मंदसौर गांधी चौराहा पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने किया गृह मंत्री का पुतला दहन

मंदसौर गांधी चौराहा पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने किया गृह मंत्री का पुतला दहन
मंदसौर।लोकसभा में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव पर अनर्गल टिप्पणी करने से आक्रोशित एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे और जिलाध्यक्ष रितिक पटेल के निर्देशानुसार छात्र नेता दुर्गाशंकर धाकड़ के नेतृत्व में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री का पुतला फूंका। दुर्गा ने बताया कि भाजपा ने हमेशा दलित और पिछड़े वर्ग के लोगों का अपमान किया है। बाबा साहब का अपमान देश के हर वर्ग हर समाज के व्यक्ति का अपमान है। हम सभी की भावनाएं आहत हुई है अमित शाह को पूरे देश से माफी माँगनी चाहिए। अमित शाह को नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफ़ा देना चाहिए।
इस अवसर पर हरीश पाटीदार, सोनिया जैन, यश श्रीवास्तव, युवराज सिंह सिसोदिया, रोहित मालवीय, मयंक पंवार, पवन गहलोत, कृष्णपाल सिंह पंवार, अजय व्यास, अक्षय सेठिया, सम्यक जैन और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।