भारतीय ज्ञान परंपरा के अंतर्गत जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का समापन
भारतीय ज्ञान परंपरा के अंतर्गत जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का समापन
भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के अंतर्गत अकादमिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया इसके अंतर्गत जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन अग्रणी महाविद्यालय प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मंदसौर में दिनांक 9 दिसंबर 24 से 14 दिसंबर 24 के मध्य किया गया। जिले के विभिन्न महाविद्यालय से आए प्रतिभागियों ने 6 विधाओं में प्रतिभागिता की । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर आर के वर्मा ने विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारी परंपरा अत्यंत ही समृद्ध है और इस गौरवशाली परंपरा को जीवित रखना हमारा कर्तव्य है ।
लोक नृत्य प्रतियोगिता में भाग्यश्री यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।लोकगीत एकल प्रतियोगिता में दीपिका पवार ने प्रथम ,राधिका कुमावत ने द्वितीय तथा हरीश सिसोदिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लोकगीत समूह में देवांश एवं समूह में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा अंतिम दिवस सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में लक्ष्मी मेहरू ने प्रथम, शिवराज सिंह ने द्वितीय और आशीष मुजावदिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी विश्वविद्यालय स्तर पर सहभागिता करेंगे।