विधायक परिहार का जन्मदिन गौ सेवा कर मनाया जाएगा
अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति को संगठन आगे लाकर बैठा देता है-श्रीमती शर्मा
नीमच-भारतीय जनता पार्टी भादवा माता मंडल निर्विरोध नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती पूजा अनिल शर्माने बताया कि नीमच विधानसभा क्षेत्र के विकास पुरुष लोकप्रिय विधायक श्री दिलीप सिंह जी परिहार का जन्म दिवस भाजपा भादवा माता मंडल में शाम 4:00 बजे महामाया भादवा माता गौशाला परिसर में गौ माता की सेवा कर मनाया जावेगा ।इस अवसर पर समस्त भाजपा भादवा माता मंडल कार्यकर्ता,सभी मोर्चा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष,सरपंच, पंच ,जनपद सदस्य,जनप्रतिनिधि,शक्ति केंद्र संयोजक,सहसंयोजक,बूथ अध्यक्ष देव दुर्लभ कार्यकर्ता आवश्यक रूप से पधारे एवं कार्यक्रम को बबीता प्रदान करें ।
*मंडल अध्यक्ष श्रीमती शर्मा का प्रवास हुआ*-भाजपा श्रीमती पूजा अनिल शर्मा भादवा माता मंडल नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती पूजा अनिल शर्मा दिनांक 16 दिसंबर सोमवार को मंडल प्रवास पर पहुंचकर वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का .आशीर्वाद व मार्गदर्शन प्राप्त कर रहे हैं इस अवसर पर श्रीमती पूजा शर्मा ने कहा कि आप लोगों ने मुझे जो सम्मान दिया मैं उसका हमेशा सम्मान रखूंगी आपके सम्मान को कभी कोई आंच नहीं आने दूंगी ।भाजपा संगठन एक ऐसा संगठन है जो हमेशा छोटे कार्यकर्ताओं को सम्मान देता है अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति को आगे लाकर बिठा देता है और उसे सम्मान देता है भाजपा शासन द्वारा जो विकास कार्य किए जा रहे हैं उन्हें जन-जन तक पहुंचाना हमारा प्रमुख उद्देश्य है ।भाजपा शासन द्वारा लाडली बहना, लाडली लक्ष्मी,आयुष्मान योजना,जैसी कई जनहित योजनाएं चलाई जा रही हैं जीने भी आम जन तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है श्रीमती पूजा शर्माका प्रवास निम्न ग्रामों में रहा हनुमतिया, थडोली, चडौली, बैलारी, उमाहेडा का प्रवास किया इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष शारदा मदनलाल धनगर,नरेंद्र सिंह झाला,लाल सिंह रावत, बेलारी उमराव सीह ,विकास शर्मा,राकेश रावत श्याम बढ़ई, दिलीप सिंह, जसवंत सिंह,श्रवण मीणा सुनील मीणा उपस्थित थे श्रीमती शर्मा का पुष्प वर्षा कर माला एव सफ़ा पहनाकर स्वागत किया गया