समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 17 दिसंबर 2024 मंगलवार
//////////////////////////////////////////
बैंक ऋण राशि जमा करने के बाद भी नोड्यूज नही देने पर बैंक के विरुद्ध आदेश पारित
=============
धर्मधाम गीता भवन में 52वां गीता जयंती एवं निःशुल्क 49वां नेत्र शिविर तथा सर्वरोग निदान एवं परीक्षण शिविर का शुभारंभ आज
मंदसौर। धर्मधाम गीता भवन में आज 17 दिसम्बर मंगलवार को मध्यान्ह 12 बजे अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही सम्प्रदाय के वर्तमान पीठाधीश्वर जगद्गुरू श्री श्री 1008 स्वामी रामदयालजी महाराज के आशीर्वाद से एवं गीता भवन के संस्थापक एवं अध्यक्ष स्वामी रामनिवासजी महाराज के मार्गदर्शन में पांच दिवसीय 52वां गीत जयंती महोत्सव एवं 49वां नेत्र शिविर का शुभारंभ धर्मनिष्ठ समाजसेवी श्री रामगोपालजी चौधरी की स्मृति में शुभारंभ होगा।
परम पूज्य श्रद्धेय संत श्री अमृतरामजी महाराज पुष्कर, वृन्दावन के संगीतमय गीता ज्ञान प्रवचन एवं राष्ट्र चिन्तक कर्मयोगी मचलाना गौशाला संस्थापक रामस्नेही संत श्री रामजी महाराज आदि सतों के गीता ज्ञान प्रवचन होंगे। 17 दिसम्बर 2024 को नेत्र शिविर दोप. 12 से 3 बजे तक तथा 18 दिसम्बर बुधवार को सर्वरोग निदान शिविर अनुयोग हॉस्पिटल मंदसौर के तत्वावधान में प्रातः 10 से दोप. 1 बजे तक आयोजित होगा जिसमें जांच एवं दवाई की निःशुल्क व्यवस्था रहेगी।
धर्मधाम गीता भवन संरक्षक नरेन्द्र नाहटा, प्रदीप गनेड़ीवाल, उपाध्यक्ष जगदीश चौधरी, सचिव पं. अशोक त्रिपाठी, ट्रस्टीगण शांतिलाल जैन, धीरेन्द्र त्रिवेदी, सत्यनारायण पलोड, बंशीलाल टांक, विनोद चौबे, शेषनारायण माली, गीता जयंती एवं नेत्र शिविर अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह अखावत, स्वागताध्यक्ष डॉ. प्रवीण मण्डलोई, उपस्वागताध्यक्ष देवेन्द्र मरच्या, मार्गदर्शक ब्रजेश जोशी, आदि सदस्यगण, सर्व रोग निदान शिविर संयोजक नरेन्द्र अग्रवाल, सदस्य प्रकाश सिसौदिया, संजय वर्मा, ब्रजेश मारोठिया, राकेश दुग्गड़, जगदीश काबरा, दिलीप सेठिया, जितेश फरक्या ने सभी से धर्म एवं स्वास्थ्य लाभ लेने की अपील की है।
===========
प्रधानमंत्री कल 12 बजे जयपुर से जारी करेंगे पार्वती कालीसिंध चंबल लिंक परियोजना की एमओए
पार्वती कालीसिंध चंबल लिंक परियोजना अंतर्गत 2933 करोड़ से निर्मित होगी शिवना बैराज दाबयुक्त सूक्ष्म वृहद सिंचाई परियोजना
17 दिसंबर दोपहर 12 बजे कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में होगा किसान सम्मेलन आयोजित
गांव गांव में होगा राम जल सेतु कलश यात्रा का आयोजन
साप्ताहिक अंतर विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न
मंदसौर 16 दिसंबर 24/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग की अध्यक्षता में साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक सुशासन भवन सभागार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान जानकारी प्रदान की गई कि, 17 दिसंबर को दोपहर 12 बजे जयपुर से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी पार्वती कालीसिंध चंबल लिंक राष्ट्रीय परियोजना का एमओए जारी करेंगे। पार्वती कालीसिंध चंबल लिंक राष्ट्रीय परियोजना अंतर्गत मंदसौर जिले के लिए 2 हजार 933 करोड़ 17 लाख रुपए की लागत से शिवना बैराज दाबयुक्त सूक्ष्म वृहद सिंचाई परियोजना का निर्माण किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत 17 दिसंबर दोपहर 12:00 बजे से कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम मंदसौर में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जयपुर से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में आयोजित किसान सम्मेलन में दोपहर 12:00 बजे से किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम का मल्हारगढ़ एवं मंदसौर विधानसभा क्षेत्र के लाभान्वित ग्राम पंचायत में भी किया जाएगा। योजना के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए 25 दिसंबर तक लाभान्वित गांव में कलश यात्रा, भजन संध्या, नुक्कड़ नाटक, निबंध प्रतियोगिता, खेलकूद गतिविधियां आदि का आयोजन होगा। इसके साथ ही शिवना नदी के घाट पर मां शिवना की आरती, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं शिवना परिक्रमा का भी आयोजन होगा। योजना से लाभान्वित जितने भी ग्राम और ग्राम पंचायत है। उन ग्रामों में राम जल सेतु कलश यात्रा का आयोजन 25 दिसंबर तक किया जाएगा।
शिवना बैराज दाबयुक्त सूक्ष्म वृहद सिंचाई परियोजना से मंदसौर जिले के 147 गांव लाभान्वित होंगे। जिसमें मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 32 गांव एवं मंदसौर विधानसभा क्षेत्र के 115 गांव लाभारित होंगे। इससे 60 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होगी। उक्त परियोजना को शिवाना बैराज से पानी मिलेगा। इसमें 2 लाख 28 हजार 250 मीटर की मुख्य पाइप लाइन का निर्माण किया जाएगा। इससे मंदसौर जिले के 79 हजार 982 हितग्राही को लाभ मिलेगा।
===================
विजय दिवस के उपलक्ष्य पर पुलिस बैंड द्वारा गांधी चौराहा पर संगीतमई धुनों पर प्रस्तुति दी
मंदसौर 16 दिसम्बर 24/ विजय दिवस के उपलक्ष्य पर मंदसौर पुलिस के पुलिस बैंड द्वारा गांधी चौराहा पर संगीतमई धुनों पर प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर, कलेक्टर मंदसौर श्रीमती अदिती गर्ग, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद, जिला जेल अधीक्षक श्री प्रेम कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोलंकी, सीएसपी श्री सतनाम सिंह, होमगार्ड कमांडेंट डी आर वर्मा, रक्षित निरीक्षक श्री केपी तोमर,थाना प्रभारी कोतवाली सूबेदार श्रीमती शमीम राणा एवं पुलिस व प्रशासन के अन्य अधिकारी कर्मचारी, पत्रकार बंधु उपस्थित थे। कार्यक्रम के पश्चात राष्ट्रगान हुआ। कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का स्वागत पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अभिषेक आनंद के द्वारा किया गया एवं आभार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री गौतम सोलंकी के द्वारा व्यक्त किया गया।
===================
आईएफएमआईएस में कर्मचारियों का प्रोफाइल समग्र आईडी से सत्यापित एवं आधार से होगा लिंक : उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा
अधिकारी-कर्मचारियों के डाटा होंगे ऑनलाइन 16 दिसम्बर से सत्यापन कार्य हुआ प्रारंभ
मंदसौर 16 दिसंबर 24/ उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने कहा है कि सभी शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों के डाटा का सत्यापन आईएफएमआईएस के तहत समग्र आईडी से सत्यापित किया जायेगा। साथ ही शासकीय सेवकों का वेतन भुगतान आधार सक्षम भुगतान प्रणाली (एईपीएस) के माध्यम से होगा। इस व्यवस्था में सभी शासकीय सेवकों का दायित्व होगा कि वे आईएफएमआईएस के अंतर्गत एम्प्लाई सेल्फ सर्विस प्रोफाइल के माध्यम से अपनी समग्र आईडी की प्रविष्टि कर जानकारी सत्यापित करना सुनिश्चित करें। आईएफएमआईएस में समग्र आईडी की प्रविष्टि करने की सुविधा प्रारंभ कर दी गई है।
एकीकृत वित्तीय प्रबंधन सूचना प्रणाली (आईएफएमआईएस) में समग्र आईडी की प्रविष्टि एवं सत्यापन से पूर्व समस्त शासकीय सेवकों द्वारा उनकी समग्र आईडी का पंजीयन/अद्यतन एवं आधार से लिंक समग्र पोर्टल के माध्यम से कराया जाना होगा। कर्मचारियों के वेतन प्राप्त करने वाले बैंक खातों को भी आधार से लिंक कराया जाना अनिवार्य होगा। इस संबंध में शासन के समस्त विभागों के बजट नियंत्रण अधिकारी एवं आहरण संवितरण अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि 28 फरवरी 2025 तक समस्त शासकीय सेवकों की समग्र आईडी की प्रविष्टि आईएफएमआईएस अंतर्गत एम्प्लाई प्रोफाइल में हो जाये। आईएफएमआईएस अंतर्गत बजट नियंत्रण अधिकारी/आहरण संवितरण अधिकारियों की लॉगइन पर मॉनिटरिंग हेतु रिपोर्ट उपलब्ध करायी जायेगी।
कर्मचारियों के डाटा के समग्र आईडी से सत्यापन कार्य के प्रथम चरण में नियमित शासकीय सेवकों के लिये समग्र आईडी के प्रविष्टि की कार्यवाही की जाना है। द्वितीय चरण में मानदेय/संविदा/दैनिक वेतनभोगी शासकीय सेवकों का भी सत्यापन एवं आधार से लिंक किया जायेगा। समग्र पोर्टल से संबंधित सहयोग/सहायता के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा निर्देश जारी कर दिये गये हैं। समग्र आईडी बनवाने/अद्यतन करवाने/सुधार करवाने संबंधी जानकारी/यूजर मैनुअल समग्र पोर्टल https://samagra.gov.in/ से प्राप्त किये जा सकते हैं।…पत्र के लिए क्लिक करें
===================
डी.एल.सी.सी. की बैठक 19 दिसम्बर को आयोजित होगी
मंदसौर 16 दिसंबर 24/ जिला अग्रणी प्रबंधक श्री संजय कुमार मोदी द्वारा बताया गया की डी.एल.सी.सी. की बैठक 19 दिसम्बर गुरूवार को कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय सुशासन भवन सभा कक्ष में सायंकाल 4 बजे आयोजित होगी।
प्रधानमंत्री श्री मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ अभियान का नया अध्याय : ग्लोबल स्किल्स पार्क ने रचा इतिहास
मंदसौर 16 दिसंबर 24/ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ अभियान में मध्यप्रदेश ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल्स पार्क ने वंदे भारत ट्रेन के लिए बीएचईएल द्वारा सौंपे गए उच्च गुणवत्ता वाले बियरिंग पार्ट्स का सफलतापूर्वक निर्माण कर यह साबित कर दिया है कि राज्य देश का तकनीकी केंद्र बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कुशल नेतृत्व और कौशल विकास एवं रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गौतम टेटवाल के मार्गदर्शन में ग्लोबल स्किल्स पार्क ने बियरिंग पार्टस निर्माण के प्रोजेक्ट को समय पर पूरा करते हुए अपनी तकनीकी क्षमता को सिद्ध किया है।
बियरिंग पार्टस निर्माण की इस परियोजना में अत्याधुनिक 3-एक्सिस और 5-एक्सिस सीएनसी मिलिंग और टर्निंग तकनीकों का उपयोग किया गया है। ग्लोबल स्किल्स पार्क के प्रशिक्षित विशेषज्ञों और युवाओं ने पूरी दक्षता के साथ बियरिंग पार्ट्स का निर्माण उच्च गुणवत्ता के साथ किया। यह केवल एक तकनीकी उपलब्धि नहीं है, बल्कि आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम भी है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस उपलब्धि पर गर्व जताते हुए कहा कि यह मध्यप्रदेश के तकनीकी नवाचार और कौशल विकास के बढ़ते कदमों का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि ग्लोबल स्किल्स पार्क ने यह साबित कर दिया है कि मध्यप्रदेश न केवल तकनीकी हब बनने की ओर अग्रसर है, बल्कि यह मेक इन इंडिया अभियान को मजबूती देने वाला एक मजबूत स्तंभ भी बन रहा है।
कौशल विकास एवं रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री टेटवाल ने कहा कि यह सफलता दर्शाती है कि हमारे युवा विश्वस्तरीय औद्योगिक मानकों को पूरा करने और वैश्विक प्रतिस्पर्धा का सामना करने में पूरी तरह सक्षम हैं। ग्लोबल स्किल्स पार्क ने तकनीकी नवाचार और प्रशिक्षण में एक अनूठी मिसाल पेश की है।
तकनीकी शिक्षा और नवाचार का केंद्र
ग्लोबल स्किल्स पार्क, कौशल विकास और तकनीकी शिक्षा के समन्वय का बेहतरीन उदाहरण है। संस्था ने साबित किया है कि भारत में उन्नत तकनीकों का विकास और उन्हें विश्वस्तरीय उत्पादों में बदलना संभव है। ग्लोबल स्किल्स पार्क न केवल युवाओं को आधुनिक तकनीकी कौशल सिखा रहा है, बल्कि उन्हें रोजगार के नए अवसर भी प्रदान कर रहा है। ग्लोबल
स्किल्स पार्क की यह सफलता इस बात का प्रमाण है कि राज्य के प्रशिक्षित युवा वैश्विक औद्योगिक चुनौतियों का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
ग्लोबल स्किल्स पार्क : आत्मनिर्भरता और प्रगति का प्रतीक
ग्लोबल स्किल्स पार्क की यह उपलब्धि ‘मेक इन इंडिया’ अभियान की सफलता को मजबूत आधार प्रदान करती है। यह परियोजना बताती है कि उन्नत तकनीकों का उपयोग और स्थानीय प्रतिभा का सही मार्गदर्शन देश को वैश्विक औद्योगिक मानचित्र पर स्थापित कर सकता है।
प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में चल रहे इस अभियान के तहत, भारत ने तकनीकी और औद्योगिक क्षेत्र में अपनी स्थिति मजबूत की है। ग्लोबल स्किल्स पार्क भोपाल जैसे संस्थान न केवल स्थानीय स्तर पर विकास की कहानी लिख रहे हैं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर आत्मनिर्भरता और तकनीकी उत्कृष्टता के उदाहरण भी पेश कर रहे हैं।
=============
प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 में प्रदेश में 10 लाख आवास बनेंगे
योजना में हितग्राहियों को 22 हजार 800 करोड़ रूपये की राशि हुई है जारी
मंदसौर 16 दिसंबर 24/ नगरीय विकास एवं आवास विभाग प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 की शुरूआत हो गई है। इस योजना में प्रदेश के जरूरतमंद हितग्राहियों के लिये 10 आवास बनाये जायेंगे। इस योजना का लाभ उन हितग्राहियों को दिया जायेगा, जिन्हें किसी कारण से अब तक आवास योजना का लाभ प्राप्त नहीं हुआ है। नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने मैदानी अमले को योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिये हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के आवेदन संबंधी जानकारी नजदीकी नगरीय निकायों से प्राप्त की जा सकती है। योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिये केन्द्र सरकार ने यूनीफाइड वेब पोर्टल पर भी जानकारी अपलोड की है।
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 में 4 प्रकार के घटक शामिल किये गये हैं। हितग्राही आवेदन करते समय अपनी पात्रता और आवश्यकता के अनुसार घटक का चयन कर सकते हैं। योजना संबंधी निर्देशिका https://pmaymis.gov.in/PMAYMIS2_2023/PmayDefault.aspx पोर्टल से प्राप्त की जा सकती है। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 में देश में एक करोड़ आवास और मध्यप्रदेश में 10 लाख आवास बनाये जाने का कार्यक्रम तैयार किया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 में विशेष वर्गों को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया गया है। इनमें पीएम स्वनीधि योजना, भवन निर्माण श्रमिक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पीएम विश्वकर्मा योजना के कारीगर, सफाई कर्मी और झुग्गी बस्ती में रहने वाले परिवार शामिल है।
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 1.0 में 8 लाख 25 हजार आवास बनकर हो गये हैं तैयार
प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में अब तक 8 लाख 25 हजार जरूरतमंद हितग्राहियों के आवास निर्माण पूरे किये जा चुके हैं। प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के पहले चरण में 9 लाख 45 हजार आवास स्वीकृत किये गये थे। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के प्रथम चरण के क्रियान्वयन की सम्पूर्ण अवधि में मध्यप्रदेश देशभर में अग्रणी स्थान पर है। योजना के उत्कृष्ट क्रियान्वयन के लिये मध्यप्रदेश और प्रदेश की कई नगरीय निकायों को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार भी प्राप्त हुए हैं
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के प्रथम चरण में प्रभावी क्रियान्वयन का श्रेय न्यूनतम दर पर आवास उपलब्ध कराने के लिये राज्य सरकार द्वारा किये गये कई नवाचारों को जाता है। स्वीकृत आवासों के निर्माण कि लिये केन्द्रांश और राज्यांश की अनुदान राशि 19 हजार 700 करोड़ रूपये एवं क्रेडिट लिंक सब्सिडी स्कीम (सीएलएसएस) घटक के लिये ब्याज अनुदान के रूप में 3 हजार 900 करोड़ रूपये, इस प्रकार कुल राशि 23 हजार 600 करोड़ रूपये स्वीकृत की जा चुकी है। हितग्राहियों को अब तक 22 हजार 800 करोड़ रूपये की राशि जारी की जा चुकी है।
==============
संजय गांधी उद्यान में सात दिवसीय श्रीराम कथा का हुआ शुभारंभ
पोथी यात्रा निकली, जगह-जगह हुआ स्वागत
पोथी यात्रा का नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर ने भी पोथी पूजन कर चल समारोह का स्वागत किया स्वागत किया। वहीं धार्मिक उत्सव समिति के सदस्य, समाजसेवी मिलिन्द जिल्हेवार, रमेश खत्री, शिक्षक संघ के भगवती शर्मा, पूर्व जनपद अध्यक्ष शांतिलाल मालवीय, दीपक मालवीय ने भी पोथी यात्रा का स्वागत किया।
कथा के मुख्य जजमान पूर्व पार्षद सुरेश भावसार एवं श्रीमती माया भावसार ने पोथी पूजन किया। गणपति पूजन पं. शैलेंद्र उपाध्याय एवं पं. दुर्गाशंकर चतुर्वेदी द्वारा करवाई गई। कथा का शुभारंभ पं. सूर्यप्रकाश शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कथा के प्रथम दिवस पंडित दशरथ भाई जी ने राम कथा का प्रारब्ध बताया। आपने राम कथा में शिव महिमा का वर्णन किया। माता पार्वती के द्वारा पूछी गई राम कथा के बारे में शिव जी ने वृतांत से बताया गया प्रसंग का भी वर्णन किया गया।
प्रथम दिन कथा के शुभारंभ अवसर पर जनपद पंचायत के अध्यक्ष बसंत शर्मा सहित बड़ी संख्या में भक्तगण कथा श्रवण करने उपस्थित हुए।
मल मास के पवित्र अवसर पर प्राचीन श्री बिजेश्वर महादेव धाम बिजवाड़ में श्रीमद्भागवत का आयोजन
मंदसौर। अष्टमुखी श्री पशुपतिनाथ महादेव मंदिर के प्रतिष्ठाता श्री प्रत्यक्षानंद महाराज,चेतन्य आश्रम मेनपुरिया मंदसौर, श्री भागवतानंद महाराज व श्री नित्यानंद महाराज की तप साधना स्थली श्री बिजेश्वर महादेव मन्दिर, धाम बिजवाड़ जिला देवास व आसपास के क्षेत्रों में भक्ति ज्ञान की आध्यात्मिक प्रेरणा से मन्दिर,कुटिया, सत्संग भवन के निर्माण करवाए हैं, जिससे बिजेश्वर धाम की प्रसिद्वि हुई है। यंहा वर्ष भर धार्मिक आयोजनों में भक्तजन लाभान्वित होते रहे हैं। इस वर्ष मल मास में 25 दिसम्बर से 1 जनवरी 25 तक श्रीमद्भागवत कथा का विशाल आयोजन होगा, जिसमें चेतन्य आश्रम मेनपुरिया के संतों का आशीर्वाद प्राप्त भागवताचार्य पं.श्रीकृष्ण वल्लभ शास्त्री मालवा स्वामी प्रतिदिन दोपहर 12.15 से सायं 4.30 तक संगीतमय कथा श्रवण करवाएंगे। भागवत विचार संस्थान, पशुपतिनाथ महादेव मंदिर परिसर,मंदसौर व श्री बिजेश्वर महादेव मंदिर प्रबन्ध समिति व समस्त क्षेत्रवासी, बिजवाड़ भक्तजनों ने अधिक से अधिक संख्या में पधारकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।
=============
प्रति रविवार सामूहिक स्नात्र पूजन कर रहे है बच्चे
मंदसौर। श्री सौधर्म बृहत्तपोगच्छीय त्रिस्तुतिक जैन श्वेताम्बर संघ एवं स्नात्र मंडल के तत्वाधान में प्रति रविवार लाभार्थी परिवार के सहयोग से स्नात्र पूजन का आयोजन भगवान श्री अजीत नाथ मंदिर जनकुपूरा में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें बच्चों द्वारा स्नात्र पूजन की विधि चेत्यवंदन, अष्टप्रकारी पूजन, शांतिकलश आदि क्रियाएं संपन्न करवाई जा रही है।
स्नात्र मंडल के महेन्द्र छिंगावत, अमित हिंगड, शिल्पेश नाहटा ने बताया कि श्री अजित नाथ जी मन्दिर में प्रति रविवार सुबह 8.30 बजे से स्नात्र पूजन का आयोजन किया जाता है। इसमें प्रति रविवार को समाज के लगभग 35 बच्चों के द्वारा स्नात्र पूजन का आयोजन संपन्न करवाते है। जिसमें विवान सुराणा, रिदम नाहटा, शुभ पोरवाल, जयम नाहटा, मनन सोनगरा, दर्श डांगी, हार्दिक डोसी, आदेश सालेचा, दिया कर्नावट, दृष्टि कर्नावट, सिद्धी लोढा, ईशानी नाहटा, लव्या जैन पोरवाल, ईशिका सुराणा, दिशा कोठारी, मोक्षित जैन पोरवाल, हिया पोरवाल, पर्व जैन, नक्ष चपरोत, निविद बाफना आदि बच्चे क्रियाएं संपन्न करवा रहे है।
10 दिसम्बर रविवार को विशेष सामूहिक स्नात्र पूजन का आयोजन लाव्या जैन पोरवाल के जन्म दिन के उपलक्ष्य में श्रीमती राजकुमारी एवं श्री राजेन्द्र जी जैन करणपुरिया उदयपुर द्वारा आयोजित की गई। इस अवसर पर सभी बच्चों का स्वधर्मी वात्सल्य श्री आर्यरक्षित तीर्थ धाम पर किया गया। बच्चों के प्रोत्साहन पुरूस्कार के लाभार्थी अमितकुमार सुरेन्द्रकुमार हिंगड़ थे। पूर्णिमा भाता वितरण के लाभार्थी विरेन्द्र कुमार पारसमल डोसी परिवार थे। कार्यक्रम में विशेष रूप से राजेन्द्र जैन पोरवाल, रक्षित जैन पोरवाल, सुनिता खाबिया, ललिता कर्नावट, शंकुतला सोनगरा, संध्या पोरवाल, किट्टी पोरवाल आदि समाजजन मौजूद थे।
=======
नेशनल लोक अदालत में नगर पालिका को 55 लाख से अधिक आय प्राप्त हुई,नागरिकों को मिला पेनल्टी में छूट का लाभ
मंदसौर- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार दिनांक 14 दिसंबर 2024 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन नगरपालिका परिषद के द्वारा किया गया, नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर के मार्गदर्शन में नगर पालिका परिषद में लोक अदालत लगाई गई जिसमें शासन के नियमों के अनुसार संपत्ति कर व जलकर की बकाया राशि पर 25.50 व 100% की छूट पेनल्टी राशि में दी गई। नगरपालिका परिषद को इस नेशनल लोक अदालत में कुल 55 लाख 13 हजार 795 रुपए की राशि प्राप्त हुई,जिसमें 42 लाख 13 हजार 242 रुपए की राशि संपत्ति कर के रूप में तथा 12 लाख 60 हजार रुपए की राशि जलकर के रूप में प्राप्त हुई।
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने नगरपालिका कार्यालय का निरीक्षण किया
मंदसौर-नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने कल सोमवार को आकस्मिक रूप से न.पा. की सभी शाखाओं का निरीक्षण किया उन्होंने प्रातः 11:00 कार्यालय का निरीक्षण करते हुए सभी कर्मचारियों को समय पर कार्यालय में आने की हिदायत दी और कहा कि यदि कार्यालय पर समय पर उपस्थित नहीं रहेंगे तो सूचना पत्र नोटिस जारी करने व वेतन में कटौती जैसी कार्यवाही होगी, इसलिये सभी कर्मचारीगण समय पर कार्यालय आए और अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित रहे और आम जनता के कार्य करें।