
ताल ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
रतलाम जिला स्तर पर कुष्ठ रोग जांच खोज अभियान का आयोजन 2 दिसंबर से 18 दिसंबर तक किया जा रहा है । सीएमएचओ डॉक्टर आनंद चंदेलकर ने ने बताया कि रतलाम जिले में अब तक 1 लाख 92 हजार 348 घरों में भ्रमण कर कुष्ठ रोगियों की खोज की गई। कार्यक्रम के दौरान जिले में विकासखंड आलोट में 1, बाजना ब्लॉक में 3, पिपलोदा ब्लॉक में 1, रतलाम ग्रामीण में 2, सैलाना ब्लॉक में 2, रतलाम शहर में 1 नया कुष्ठ रोग का पॉजिटिव मरीज पाया गया है। उक्त अनुसार सभी 10 मरीज का उपचार प्रारंभ कर दिया गया है।
जिला कुष्ठ अधिकारी आशीष चौरसिया ने बताया कि चमड़ी के रंग से हल्का फीका दाग या धब्बा जिसमें सुन्नपन हो, अर्थात ठंडा गरम महसूस ना होता हो, तंत्रिकाओं में सूजन चेहरे पर तेलिया तामिया चमक आदि कुष्ठ रोग के लक्षण हो सकते हैं। ऐसे कोई भी लक्षण दिखाई देने पर तत्काल अपनी चमड़ी जांच करना चाहिए। कुष्ठ रोग का पूरा और निशुल्क उपचार सभी शासकीय स्वास्थ्य केंद्रों पर निशुल्क उपलब्ध है। कुष्ठ रोग की समय पर जांच और पहचान होने से यह पूरी तरह ठीक हो जाता है। कुष्ठ रोगियों की पहचान के दौरान एनएमए शरद शुक्ला, सी.एस. झाला, दीपक उपाध्याय, आजाद पाटीदार, महेंद्र सेन, सूरज डोडियार एवं फिजियोथैरेपिस्ट सुश्री प्रियंका हेराल्ड की सराहनीय भूमिका रही।