
ताल ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
14 दिसंबर को भाजपा मध्यप्रदेश के निर्वाचन अधिकारी विवेक नारायण के अनुमोदन एवं पर्यवेक्षक सीताराम यादव की सहमति से निर्वाचन प्रक्रिया का पालन करते हुए युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष शुभम राठौड़ को भाजपा मंडल अध्यक्ष ताल मनोनीत किया गया। इस मनोनयन पर भाजपा कार्यकर्ताओं, व्यापारियों एवं जनमानस में काफी हर्ष व्याप्त होकर 15 दिसंबर रविवार को क्षेत्रीय विधायक चिंतामणि मालवीय की उपस्थिति में मनोनीत अध्यक्ष शुभम राठौड़ का नगर भ्रमण में भव्य स्वागत जूलूस निकाला गया।
इस अवसर पर व्यापारी वर्ग भाजपा कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों ने साफा बंधवाकर एवं फूल मालाएं पहनाकर रास्ते भर फूलों की बरसात कर भव्य स्वागत किया गया तथा जमकर आतिशबाजी की जाकर खुशी का इजहार किया गया।
स्वागत एवं जूलूस में भाजपा के पदाधिकारी गण, पूर्व पार्षद एवं वर्तमान पार्षद प्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं तथा आमजनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर जूलूस पश्चात मनोनीत भाजपा अध्यक्ष ताल शुभम राठौड़ ने सदैव पार्टी हित में समर्पित होकर तन मन धन से प्राणपण में अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए जनहित व पार्टी हित में तत्पर रहूंगा। पार्टी एवं आमजन के हितों के लिए हर क्षण उपस्थित रहूंगा।साथ ही जोरदार आत्मीय स्वागत सत्कार के लिए धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। जूलूस के दौरान पुलिस व्यवस्था भी माकुल रही उन्हें भी धन्यवाद।