01 जनवरी से सात जोड़ी ट्रेनें सोगरिया होकर चलेगी
कोटा। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर 1 जनवरी से सोगरिया होकर सात जोड़ी गाड़ियों का संचालन किया जाएगा। जिसमें गाड़ी संख्या 18207/08 अजमेर-दुर्ग-अजमेर, गाड़ी संख्या 18213/14 अजमेर-दुर्ग-अजमेर, गाड़ी संख्या 18573/74 भगत की कोठी-विसाखापत्तनम-भगत की कोठी, गाड़ी संख्या 18009/10 अजमेर-संतरागाछी-अजमेर, गाड़ी संख्या 20971/72 उदयपुर सिटी-शालीमार-उदयपुर सिटी, गाड़ी संख्या 19607/08 मदार-कोलकाता-मदार एवं गाड़ी संख्या 13423/24 अजमेर-भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेने शामिल है। इन ट्रेनों की समय-सारणी रेलवे द्वारा जल्द जारी की जाएगी। अब ये गाड़ियाँ नए साल से कोटा की बजाय वाया गुडला-सोगरिया होकर संचालित होगी।