7 करोड़ लोगों को EPFO का तोहफा, अब ATM से निकलेगा PF का पैसा

=================
7 करोड़ लोगों को EPFO का तोहफा, अब ATM से निकलेगा PF का पैसा
नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के 7 करोड़ ग्राहकों के लिए बड़ी खबर आई है श्रम मंत्रालय की सचिव सुमिता डावरा ने घोषणा की कि अगले साल यानी 2025 से EPFO के ग्राहक ATM के जरिए अपना प्रोविडेंट फंड (PF) निकाल सकेंगे उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि मंत्रालय देश के वर्कफोर्स को बेहतर सर्विस देने के लिए IT सिस्टम को अपग्रेड कर रहा है।
श्रम सचिव ने ANI को बताया कि हम दावों का तेजी से निपटारा कर रहे हैं और जीवन को आसान बनाने के लिए प्रक्रिया को आसान बनाने पर काम कर रहे हैं दावेदार, लाभार्थी या बीमित व्यक्ति ATM के जरिए आसानी से अपने दावों तक पहुंच सकेंगे।
श्रम सचिव ने आगे कहा कि सिस्टम विकसित हो रहे हैं और हर दो से तीन महीने में आपको महत्वपूर्ण सुधार नजर आएंगे उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि जनवरी 2025 तक इसमें बड़ी बढ़ोतरी होगी इससे पहले मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह सुविधा मई और जून 2025 के बीच शुरू की जा सकती है। सरकार नागरिकों के जीवन को आसान बनाने के लिए EPFO सेवाओं को बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में वर्तमान में 70 मिलियन से अधिक एक्टिव योगदानकर्ता हैं।
ईपीएफओ की ओर से योजना
इसके अलावा सरकार भविष्य निधि (पीएफ) अंशदान पर 12 फीसदी की सीमा हटाने पर विचार कर रही है, जिससे कर्मचारियों को अपनी इच्छानुसार अंशदान करने की अनुमति मिल सके इसके साथ ही गिग श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा देने के प्रयास अग्रिम चरण में हैं चिकित्सा कवरेज, भविष्य निधि और विकलांगता के लिए वित्तीय सहायता जैसे लाभों को शामिल करने के लिए एक योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है।