थाना यातायात स्टॉफ़ द्वारा नगर सुरक्षा सदस्य मोहन के दुर्घटना में मृत्यु पर परिवार को आर्थिक सहयोग

थाना यातायात स्टॉफ़ द्वारा नगर सुरक्षा सदस्य मोहन के दुर्घटना में मृत्यु पर परिवार को आर्थिक सहयोग
मंदसौर। विगत 9 दिसंबर की शाम 7:00 बजे एक स्विफ्ट कर की टक्कर से नाहरगढ़ निवासी मोटरसाइकिल सवार मोहन धाकड़ की दुखद मृत्यु हो गई थी। स्वर्गीय मोहन धाकड़ पिछले 6 वर्ष से थाना यातायात से जुड़े थे और स्वैच्छिक रूप से समय-समय पर विभिन्न धार्मिक, सामाजिक आयोजनो, कानून व्यवस्था ड्यूटी, मेला इत्यादि में थाना यातायात के साथ ट्रैफिक व्यवस्था में सहयोग करते थे।
इस दुखद घड़ी में मृतक के परिवार को तात्कालिक आर्थिक राहत पहुंचाने के उद्देश्य से अपना नैतिक कर्तव्य मानते हुए, थाना यातायात मंदसौर के समस्त स्टाफ ने 75,000 रुपए एकत्रित किए, तथा आज दिनांक को उनके निवास स्थान पर पहुंचकर दिवंगत को श्रद्धांजलि देने के बाद एकत्रित संपूर्ण राशि उनकी धर्मपत्नी को सोंपी गयी । आगे दिवंगत के परिवार को उनका बीमा क्लेम, दुर्घटना क्लेम आदि में भी सहायता करने का आश्वासन दिया गया ।