
सेन समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन, 08 फरवरी को नीमच में
सेन समाज युवक-युवती परिचय सम्मेलन आगामी 8 फरवरी 2026, रविवार को नीमच के दशहरा मैदान के पास (टाउन हॉल) में आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन को गरिमामय और ऐतिहासिक बनाने के लिए जिला सेन समाज संगठन निमच एवं परिचय सम्मेलन के अध्यक्ष श्री विनोद जी गेहलोद के निर्देशन में तैयारियाँ जोरों पर हैं। समाज में एक नया उत्सव का माहौल है
मन्दसौर नगर गुजराती सेन समाज के युवा अध्यक्ष राकेश सेन सम्राट ने सभी समाज बंधुओं से आग्रह किया है कि वे अपने विवाह योग्य बालक-बालिकाओं का अधिक से अधिक संख्या में पंजीयन कराएँ और इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दें।
इस सम्मेलन का उद्देश्य सेन समाज के युवक-युवतियों को एक ही मंच पर लाना है, जिससे समाज में एकता, सहयोग और पारस्परिक समझ को बढ़ावा मिल सके। और समाज के सभी बंधु इस पुनीत कार्य में तन मन धन से सहयोग प्रदान करें
इस आयोजन में मंदसौर, नीमच, रतलाम और प्रतापगढ़ जिलों सहित प्रदेश के सेन समाज बंधुओं से अनुरोध है कि वे अपने विवाह योग्य युवक-युवतियों का पंजीयन कराएँ और इस ऐतिहासिक सम्मेलन को सफल बनाएँ।



