मंदसौर जिलामंदसौरसेवा
जहाँ पानी रुकता है वहीं जलकुंभी,काई और गंदगी तेजी से फैलती है जिससे नदी की सुंदरता होती हे नष्ट – विधायक विपिन जैन

शनिवार को शिवना शुद्धिकरण अभियान के 87वे दिन भी शिवना नदी की नियमित सफाई कर 1 ट्राली कचरा निकाला गया
मंदसौर । आज शिवना शुद्धिकरण अभियान के 87वें दिन मुक्तिधाम स्थित शिवना पुल के नीचे श्रमदान किया गया।इस दौरान नदी के पानी के बहाव में जो बाधक तत्व जमा थे,उन्हें हटाया गया । पुल के नीचे जमी लकड़ियाँ, प्लास्टिक, कपड़ा, गाद और अन्य अवरोधक वस्तुएँ पानी के प्राकृतिक प्रवाह को रोक रही थीं । सो श्रमदानियों द्वारा इन सभी बाधाओं को हटाए जाने के बाद नदी का रुका हुआ पानी पुनः बहने लगा । लोकप्रिय विधायक श्री विपिन जैन ने बताया कि जहाँ पानी रुकता है, वहीं जलकुंभी, काई और गंदगी तेजी से फैलती है । रुका हुआ पानी न केवल नदी की सुंदरता को नष्ट करता है, बल्कि पर्यावरण और जलजीवों के लिए भी घातक होता है । श्री जेन ने आगे कहा कि पानी का निरंतर प्रवाह बनाए रखना ही नदी को स्वस्थ रखने का सबसे प्रभावी उपाय है । आज श्रमदानियों ने नदी के भीतर जमी गंदगी को साफ करने के साथ-साथ आसपास के तटों पर फैले प्लास्टिक कचरे, थर्माकोल और अन्य अपशिष्ट को भी एकत्र कर बाहर निकाला । श्री जैन ने सभी मंदसौर वासियों से आहवान किया कि शिवना शुद्धिकरण अभियान में श्रमदान करने जरूर पधारे ।रविवार को शिवना शुद्धिकरण अभियान के 87वे दिन श्रमदान करने वालों में सर्वश्री विधायक विपिन जैन, समाज सेवियों में सर्वश्री हेमराज खाबिया,रमेश सोनी, भंवरलाल प्रजापत,विजय आनंद,राकेश जैन पिंटू , अमलावद गांव से कैलाश कुमावत ,धमनार गांव से सोहनलाल धाकड़ महिला नेत्रीयों में रफत पयामी,इष्टा भाचावत,अनीता भदोरिया, कांग्रेसजन मे सर्वश्री राजनारायण लाड़, विकास दशोरा,संजय नाहर,रमेश सिंगार,साबिर इलेक्ट्रिशियन,अकरम खान,अजय सोनी,आमीन खान,रमेश कुमावत,ऋषिराज लाड़ , गोपाल बंजारा,आदि श्रमदान में उपस्थित रहे ।



