समाचार मध्यप्रदेश नीमच 31 जनवरी 2026 शनिवार

///////////////////////////////////////////////
प्रशासन की टीम ने कुकडेश्वर में की कार्यवाही 4 फर्मों का आकस्मिक निरीक्षण कर लिए 6 नमूने
नी
मच 30 जनवरी 2026, एसडीएम मनासा श्रीमती किरण आंजना के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा टीम ने कुकडेश्वर में 4 फर्मों का निरीक्षण कर, खाद्य पदार्थो के 6 नमूने लिए है।खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री राजू सोलंकी ने बताया, कि विभाग की टीम द्वारा शुक्रवार को आर मार्ट कुकड़ेश्वर का निरीक्षण कर विक्रय के लिए भंडारित खाद्य पदार्थ घी पैक का नमूना, फर्म माणिक ट्रेडर्स कुकडेश्वर का निरीक्षण कर, खाद्य पदार्थ केशव घी के नमूने एवं फर्म अजय दयालसिंह ककड़ेश्वर का निरीक्षण कर खाद्य पदार्थ घी का नमूना तथा फर्म गरिमा सेल्स, कुकडेश्वर में खाद्य पदार्थ सरस घी, रिलेक्स टोस्ट, मस्टर्ड तेल के नमूने खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत जांच हेतु लिये गये। परिसर में कमियां पाए जाने पर धारा 32 के तहत संबंधित को नोटिस जारी किया गया है। नमूनों को खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर संबंधित के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। यह कार्रवाई खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री राजू सोलंकी एवं यशवंत कुमार शर्मा की टीम ने की है।
=================
क्षीर धारा ग्राम मालखेडा एवं मेलानखेडा में पशुपालक संगोष्ठी सम्पन्न
नीमच 30 जनवरी 2026 जिले में वर्ष 2025-26 में क्षीर धारा ग्राम योजना के तहत चयनित ग्राम मालखेडा एवं मेलानखेडा में आत्मा योजनान्तर्गत शुक्रवार को पशुपालकों की संगोष्ठी आयोजित की गई।कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा के निर्देशन में दुग्ध समृद्धि अभियान संचालित किया जा रहा है। इसके तहत जिले के 104 ग्रामों में 100 प्रतिशत टीकाकरण, पशुओं में टैगिंग एवं कृत्रिम गर्भाधान की सेवाएं प्रदान की जा रही है। जिले में आत्मा योजना के तहत 15 शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। पशुपालकों की संगोष्ठियों में सफल पशुपालक, जिन्होनें पशुपालन के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धी हॉसिल की है, उनके अनुभव, चुनौतियों एवं सफलता की कहानी उन्ही की जुबानी पशुपालकों के साथ साझा करवाई जा रही है।
उपसंचालक पशुपालन डॉ.राजेश पाटीदार ने बताया, कि ग्राम मालखेडा तथा मेलानखेडा में संगोष्ठियाँ आयोजित की गई। इसमें पशुपोषण, पशु स्वास्थ्य एवं नस्ल सुधार पर डॉ. मिनल पाटनी, डॉ. सी.एल. मालवीय, डॉ.बी.एल. भारती आदि ने जानकारी दी तथा उदाहरणीय पशुपालक श्री मोहन रामनानी तथा श्री रामनिवास बलाई ने अपनी सफलता की कहानी पशुपालकों से साझा की।
==========
नीमच में निःशुल्क एण्टीरेबीज टीकाकरण शिविर सम्पन्न
नीमच 30 जनवरी 2026 पशुपालन विभाग एवं जैन सोशल ग्रुप उड़ान के संयुक्त तत्वावधान में पशुओं का निःशुल्क उपचार एवं श्वानों में निःशुल्क एण्टीरेबीज टीकाकरण शिविर शुक्रवार को पशु चिकित्सा पोलीक्लिनिक नीमच पर सम्पन्न हुआ।
उपसंचालक पशुपालन डॉ.राजेश पाटीदार ने बताया, कि वर्तमान में पशुपालन एवं पशु कल्याण माह संचालित किया जा रहा है। इसी के तहत जैन सोशल ग्रुप उड़ान नीमच के सौजन्य से जीव दया शिविर आयोजित किया गया।
शिविर में 21 पशुओं का उपचार ताथ 11 श्वानों को एण्टीरेबीज रोग-रोकथाम के टीके लगाए गये। शिविर में डॉ.ए.आर.धाकड, डॉ.देवीलाल पाटीदार एवं डॉ. हरीश पाटीदार ने सेवाएँ दी। इस अवसर पर डॉ. एम.एल. जैन, श्री दिलीप डूंगरवाल, श्रीमती भावना कांठेड, श्री धनश्याम बाफना एवं श्री मुकेश आंचलिया उपस्थित थे।
=================
कलेक्टोरेट में शहीद दिवस पर शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर श्रृद्धांजली दी
नीमच 30 जनवरी 2026, प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 30 जनवरी 2026 को स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की स्मृति में कलेक्टोरेट सहित जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में शहीदों को श्रृद्धांजली अर्पित की गई। इस मौके पर कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा एवं एडीएम बी.एस.कलेश की उपस्थिति में शहीद दिवस पर प्रातः11 बजे कलेक्टोरेट परिसर स्थित सभी कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान करने वाले शहीदों की याद में दो-मिनट का मौन रखकर, श्रृद्धांजली दी गई।इस अवसर संयुक्त कलेक्टर सुश्री प्रीती संघवी, एसडीएम श्री संजीव साहू, डिप्टी कलेक्टर श्री चंद्रसिंह धार्वे, सुश्री श्रुति भयडिया, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्टोरेट परिसर स्थित सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों ने सामुहिक रूप से शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रख कर, उन्हे श्रृद्धांजली अर्पित की।
============
नीमच सिंगोली सड़क का निर्माण उच्च गुणवत्तापूर्ण एवं निर्धारित मानकों के अनुरूप हो -श्री चंद्रा
कलेक्टर ने किया नीमच, सिंगोली सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षणनीमच 30 जनवरी 2026, नीमच सिंगोली 85 कि.मी.लंबी सड़क निर्माण का कार्य डी.पी.आर.में निर्धारित मानको के अनुरूप उच्च गुणवत्तापूर्ण हो। एम.पी.आर.डी.सी. एवं संबंधित ऐजेंसी निर्माण कार्य की गुणवत्ता से कोई समझोता ना करें। निर्माण कार्य तय समय-सीमा में पूर्ण हो, इसका विशेष ध्यान रखे। यह निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को नीमच से सिंगोली तक 85 कि.मी.की सड़क के निर्माण कार्य के निरीक्षण दौरान एम.पी.आर.सी.के अधिकारियों को दिए। इस निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण श्री अमित नार्गेश, एम.पी.आर.डी.सी.के सहायक प्रबंधक श्री राहुल बरडे, एसडीएम श्रीमती प्रीती संघवी, तहसीलदार श्री नवीन गर्ग व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने नीमच से जनकपुर तक चल रहे सड़क निर्माण कार्य का अवलोकन कर निर्माण कार्य की गुणवत्ता का जायजा लिया। उन्होने मालखेड़ा से आगे निर्माणाधीन सड़क पर बिछाई गई मुरम व गिट्टी की लेयर के सेम्पल लेकर जांच करवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सड़क निर्माण के दौरान प्रत्येक लेयर बिछाने के बाद कम्प्रेशन करवाने के निर्देश भी दिए। उन्होने सेमली चंद्रावत में सड़क के दोनो ओर नाली निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और पुलियाओं के निर्माण कार्य का भी अवलोकन किया। कलेक्टर ने सरवानिया महाराज के पास सड़क निर्माण कार्य में लगे रोड रोलर से सड़क की रोलिग के कार्य का भी अवलोकन किया तथा सरवानिया महाराज- मोरवन के बीच में निर्माणाधीन पुलिया के कार्य को भी देखा।
कलेक्टर श्री चंद्रा ने क्रियान्वयन ऐजेंसी द्वारा जनकपुर के आगे नीमच, सिंगोली मार्ग पर स्थापित किए गऐ प्लाट और मटेरियल की गुणवत्ता जाचं लेब का निरीक्षण कर सड़क निर्माण में प्रयुक्त की जा रही निर्माण सामग्री की गुणवत्ता जाचं के बारे में जानकारी ली।
===============
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का प्रभार डॉ.दिनेश प्रसाद को सौंपा
नीमच 30 जनवरी 2026, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला नीमच का प्रभार डॉ.डी.प्रसाद क्षय रोग विशेषज्ञ, जिला चिकित्सालय नीमच को आगामी आदेश तक सौंपा गया है। कलेक्टर द्वारा 29 जनवरी को जारी उक्त आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
ज्ञातत्व हो, कि आयुक्त उज्जैन संभाग, उज्जैन श्री आशीष सिह द्वारा 28 जनवरी 2026 को जारी आदेशानुसार प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री आर.के.खद्योत को निलंबित कर, उनका मुख्यालय कलेक्ट्रेट जिला नीमच नियत किया गया है।
===============
जावरा नयागांव फोरलेन के शोल्डर पर से अवैध दुकानों को हटाए-श्री चंद्रा
हेलमेट, सीट बेल्ट का उपयोग नहीं करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही की जाए- कलेक्टर
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश
नीमच 30 जनवरी 2026, जावरा, नयागांव फोरलेन के सोल्डर पर अवैध रूप से लगाई गई दुकानों, गुमटियों की प्रभावी कार्यवाही कर हटवाए। सभी शासकीय सेवक कर्तव्य स्थल पर व अन्य स्थानों पर हेलमेट का उपयोग अवश्य करें। सीट बेल्ट लगाए, वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग ना करें। इसके लिए पुलिस नाके लगाकर प्रतिदिन चेकिंग करें और आवश्यकतानुसार चालानी कार्यवाही करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने गुरूवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में एस.पी.श्री अंकित जायसवाल, एडीएम श्री बी.एस.कलेश, यातायात थाना प्रभारी सुश्री सोनी बडगुर्जर, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री अमित नार्गेश, एम.पी.आर.डी.सी.के सहायक प्रबंधक श्री राहुल बरडे, म.प्र.ग्रामीण सड़क के प्रबंधक श्री गजेन्द्र लारिया एवं समिति के सदस्यगण भी उपस्थित थे।
लोक निर्माण कार्यपालन यंत्री श्री अमित नार्गेश ने उक्त जानकारी देते हुए बताया, कि बैठक में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को पीयूसी मशीन चेक करने एवं सही तरीके से संचालित करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने कहा, कि यातायात पुलिस एवं आरटीओ संयुक्त रूप से ओवरलोडिंग एवं पीयूसी जांच कर चालानी कार्रवाई करें। सभी शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारी कर्तव्य स्थल एवं अन्य स्थानों पर हेलमेट एवं सीट बेल्ट का उपयोग अनिवार्य रूप से करें। यातायात पुलिस को हेलमेट, सीट बेल्ट एवं ड्राइव करते समय मोबाइल फोन के उपयोग पर पाबंदी हेतु पुलिस नाके लगाने एवं प्रतिदिन चेकिंग कर चालानी कार्यवाही करने तथा सभी निर्माण एजेंसियों को मुख्य मार्गों पर इंटरसेक्शन पर रम्बल स्ट्रिप लगाने, स्पीड ब्रेकर्स पर बोर्ड एवं मार्किंग करवाने, मार्गों पर झाड़ी की सफाई करवाने के निर्देश दिए गये।
बैठक में एम.पी.आर.डी.सी.को निर्देश दिए गए, कि सगराना घाटी एवं नयागांव के बीच मीडियन प्लांटेशन करें। पेट्रोलिंग वाहन जावरा नयागांव फोरलेन मार्ग पर शोल्डर पर अवैध दुकानों को हटाये एवं खड़े वाहनों पर चालानी कार्रवाई करें। यातायात पुलिस को नाबालिग वाहन चालकों एवं मॉडिफाइड साइलेंसर के उपयोग पर सघन जांच कर, चालानी कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। नगरपालिका को नगर के मुख्य मार्गों पर स्पीड ब्रेकर पर मार्किंग, अवैध गुमटियों पर चालानी कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया। तीनों एसडीएम एवं मंडी सचिव को ट्रैक्टरों पर रेडियम रिफ्लेक्टर लाइट लगाने के निर्देश भी दिए गये।
===================
न.पा.शहरी नाले के सौंदर्यीकरण, साफ-सफाई एवं पीचिंग का प्लान तैयार करें-श्री चंद्रा
कलेक्टर ने किया नीमच शहर में विभिन्न स्थानों पर नाले का निरीक्षणनीमच 30 जनवरी 2026,न.पा.सी.एम.ओ.नीमच शहर के बीच से बह रहे नाले के सुव्यवस्थित सौंदर्यीकरण, साफ-सफाई एवं पिचिंग कार्य के लिए प्लान तैयार कर प्रस्तुत करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने शुक्रवार को नीमच शहर में स्कीम नम्बर 9, प्रायवेट बस स्टेण्ड एवं सावलिया मंदिर के पीछे स्थित नाले के सौंदर्यीकरण के उद्देश्य से नाले का निरीक्षण करने के दौरान न.पा.सी.एम.ओ.सुश्री दुर्गा बामनिया को दिए। इस मौके पर एसडीएम श्री संजीव साहू व न.पा.के अधिकारी, कर्मचारी भी उपस्थित थे।
इस निरीक्षण दौरान कलेक्टर ने सीएमओ केा नाले की जे.सी.बी. व अन्य मशीनों के माध्यम से सफाई करवाने, गंदगी व कचरा हटाकर, ट्रेचिंग ग्राउण्ड में डम्प करवाने, पेयजल लाईन, सीवरेज लाईन को नाले से पृथक करवाने, गंदे पानी की निकासी की पुख्ता व्यवस्था करवाने और नाले के दोनो और पीचिंग करवाने के संबंध में सुव्यवस्थित प्लान तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। उन्होने इस कार्य के लिए आवश्यक उपकरणों, मशीनों, संसाधनों की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए है।
================
तीन आयुष चिकित्सा शिविरों में 146 रोगी लाभांवित
नीमच 30 जनवरी 2026, शासकीय आयुर्वेद औषधालय आंत्रीबुजुर्ग, बमोरा एवं हरवार द्वारा निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर ग्राम प्रतापपुरा, बमोरी एवं हरवार में शुक्रवार को आयोजित किया गया। शिविर में आमवात, संधिवात, त्वचा रोग, उदर रोग, विबंध, श्वास, कास, प्रतिश्याय, रक्त अल्पता, उच्च रक्तचाप,अर्श,अम्लपित, प्रमेह आदि बीमारियों की जांच कर नि:शुल्क औषधि वितरित की गई। शिविर में बी.पी.की निशुल्क जांच कर मौसमी बीमारियों से बचने के उपाय ,तनाव से मुक्ति, नशामुक्ति, दिनचर्या, पोषण से सम्बन्धित जानकारी दी गई और आवश्यक परामर्श के साथ औषधियां वितरित की। शिविरों में कुल 146 रोगियों ने स्वास्थ्य का लाभ लिया। शिविर में डॉ.सोनिका सोलंकी, डॉ.तारेन्द्र सिह सोनगरा, डॉ.नीरज भाटी एवं आयुष स्टाफ ने अपनी सेवाएं दी है।
============
भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस के नीमच जिले के 9 जगह हुए एकसाथ धरना-प्रदर्शन,
किसानों और आमजन के हक के लिए सड़क पर उतरा कांग्रेस संगठन,जिला अध्यक्ष तरुण बाहेती ने किया सरकार पर तीखा हमला
नीमच। भाजपा सरकार की जनविरोधी, किसान विरोधी और लोकतांत्रिक मूल्यों को कमजोर करने वाली नीतियों के विरोध में शुक्रवार को नीमच जिले में कांग्रेस का ‘गांव-गांव मोर्चा’ आंदोलन पूरी तरह सफल रहा। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय जीतू पटवारी के निर्देशानुसार एवं जिला कांग्रेस कमेटी के मार्गदर्शन में जिले की तीनों विधानसभाओं के 9 ब्लॉकों के प्रमुख केंद्रों— पालसोड़ा, दारू, चिताखेड़ा, कंजार्डा, चपलाना, चंद्रपुरा, रतनगढ़, मोड़ी और सिंगोली में एक साथ धरना-प्रदर्शन कर सरकार को घेरा गया जिला कांग्रेस अध्यक्ष तरुण बाहेती ने नीमच विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पालसोड़ा, दारू एवं चीताखेड़ा में आयोजित विरोध प्रदर्शनों में भाग लेकर आंदोलन को संबोधित किया। उन्होंने प्रदेश व केंद्र की भाजपा सरकार पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस संगठन अब पूरी मजबूती के साथ मैदान में है और गांव-गांव जाकर आमजन की समस्याओं को उठाकर उनके अधिकारों की लड़ाई लड़ेगा।
इस आंदोलन के तहत जिले के 9 प्रमुख केंद्रों पर एकसाथ प्रदर्शन कर कांग्रेस ने अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया। कंजार्डा में श्याम सोनी, चीताखेड़ा में नरेंद्रसिंह राणावत, मोड़ी में महेंद्रसिंह सिसोदिया, रतनगढ़ में शम्भू चारण, मजीरिया में जसवंतसिंह राजपूत, चंद्रपुरा में ईश्वर मुजावदिया, दारू में बलवंत पाटीदार, पालसोड़ा में विनोद सिंह चौहान तथा सिंगोली में सत्तू धाकड़ के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मोर्चा संभाला और भाजपा सरकार की विफलताओं को जनता के सामने रखा। नेताओं ने संयुक्त रूप से कहा कि आज किसान और गरीब वर्ग सबसे अधिक संकट में है। फसल बीमा राशि का समय पर भुगतान न होना, यूरिया खाद की कालाबाजारी और किसानों को 10 घंटे बिजली देने के वादे केवल जुमले साबित हुए हैं, जिससे भाजपा का असली चेहरा उजागर हो चुका है।
जिला अध्यक्ष तरुण बाहेती ने अपने संबोधन में जोर देकर कहा कि कांग्रेस पार्टी मनरेगा जैसी ऐतिहासिक योजना को कमजोर करने और उससे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का नाम हटाने की साजिश का पुरजोर विरोध करती है। उन्होंने चेतावनी दी कि कांग्रेस कार्यकर्ता अब चुप नहीं बैठेंगे और गांव-गांव जाकर भाजपा की जनविरोधी नीतियों का पर्दाफाश करेंगे। प्रदर्शन के दौरान क्षेत्रीय विकास की अनदेखी का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया गया, जिसमें वर्षों से जर्जर हालत में पड़े नीमच-चिताखेड़ा मार्ग के शीघ्र निर्माण की मांग की गई। साथ ही भाजपा नेताओं के इशारे पर मतदाता सूची से आम नागरिकों के नाम काटे जाने जैसे गंभीर लोकतांत्रिक षड्यंत्र के खिलाफ भी कड़ा आक्रोश जताया गया।
सभी आयोजन स्थलों पर विरोध प्रदर्शन एवं ज्ञापन के पश्चात राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिला अध्यक्ष तरुण बाहेती सहित ब्लॉक अध्यक्षों, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बापू के सत्य, अहिंसा और सामाजिक न्याय के मार्ग पर चलने का संकल्प दोहराया। इस व्यापक प्रदर्शन से यह स्पष्ट संदेश गया है कि कांग्रेस अब किसानों और आमजन की लड़ाई मजबूती से लड़ती नजर आ रही है और जिले में संगठन पहले से कहीं अधिक मजबूत और सक्रिय हुआ है। जिला कांग्रेस कमेटी नीमच ने स्पष्ट किया कि यह आंदोलन केवल एक दिन का नहीं, बल्कि आने वाले समय में कांग्रेस का हर सिपाही गांव-गांव जाकर जनता की आवाज बनेगा। इस प्रदर्शन में जिले के वरिष्ठ कांग्रेसजन, जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी रही।



