रतलाममध्य प्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 01 फरवरी 2026 रविवार

ग्राम जामथुन में कृषक संगोष्ठी आयोजित

सहायक कृषि यंत्री ने बताया कि रतलाम जिले के ग्राम जामथुन में कृषि विभाग के द्वारा 29 जनवरी को कृषक संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी में परियोजना संचालक (आत्मा) से श्री एन. एस. नरगेश, श्री किरार एवं श्री निनामा, कृषि विज्ञान केंद्र कालूखेड़ा से वैज्ञानिक डॉ. शीशराम जाखड़, कृषि अभियांत्रिकी विभाग से सहायक कृषि यंत्री श्री विजय मीणा एवं उपयंत्री श्री पवन गुंदारिया, कृषि विभाग से वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री बी. डोडियार एवं गांव के कृषक उपस्थित थे।

कृषक संगोष्ठी में श्री विजय मीणा द्वारा विभागीय योजनाओं एवं नरवाई प्रबंधन के संबंध में जानकारी दी गई । उन्होंने नरवाई जलाने से होने वाले नुकसान और नरवाई प्रबंधन में उपयोग होने वाले यंत्रों की जानकारी किसानों को दी। श्री एन. एस. नरगेश एवं श्री किरार द्वारा जैविक खेती को बढ़ाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया तथा जीवामृत, घनामृत, बीजमृत एवं अन्य जैविक खेती में उपयोग होने वाले घटकों की जानकारी दी गई। डॉ. शीशराम जाखड़ द्वारा किसानों को रासायनिक उर्वरक का कम और सही विधि से उपयोग करने के संबंध में जानकारी दी एवं जैविक खेती के फायदे बताते हुए जैविक खेती की जानकारी दी। श्री डोडियार द्वारा किसानों को मृदा स्वास्थ कार्ड, मृदा परीक्षण, ऊर्वरक खरीदी के ई-टोकन व्यवस्था के बारे में जानकारी दी गई। मौके पर उपस्थित सभी किसानों में संगोष्ठी से प्राप्त जानकारी को सुना तथा किसानों को कृषि के आने वाली समस्याओं को कृषि अधिकारियों से साझा किया तथा अधिकारियों द्वारा उनकी समस्याओं का निवारण किया गया।

=========

खुशियों की दास्तां स्वच्छता साथी श्री अजय कुमार के जीवन में आया सकारात्मक परिवर्तन

“वॉश ऑन व्हील (WOW)” सेवा एक सफल नवाचार के रूप में उभरकर सामने आई है। इस सेवा ने न केवल ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता को सुलभ बनाया है, बल्कि इससे जुड़े स्वच्छता साथियों के जीवन में भी सकारात्मक बदलाव लाया है। स्वच्छता साथी श्री अजय कुमार निवासी ग्राम पंचायत गोदीशंकर तहसील जावरा ने बताया कि वह जनपद पंचायत जावरा के नेतावली क्लस्टर में स्वच्छता साथी के रूप में कार्यरत हैं। WOW सेवा से जुड़ने से पहले वे असंगठित रूप से सफाई कार्य करते थे, जिससे उनकी दैनिक आय केवल 300 से 400 रुपये तक सीमित थी। WOW सेवा से जुड़ने के बाद श्री अजय कुमार की कार्यप्रणाली में पेशेवर सुधार हुआ और उनकी आय में वृद्धि हुई। वर्तमान में वे प्रतिदिन औसतन 1250 से 1500 रुपये की आय अर्जित कर रहे हैं। इस स्थायी आय से न केवल उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है, बल्कि उनके परिवार का जीवन स्तर भी बेहतर हुआ है। उत्कृष्ट कार्य निष्पादन और जिले में समय-सीमा के भीतर सर्वाधिक सफाई सेवाएं पूर्ण करने के लिए 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर श्री अजय कुमार को केबिनेट मंत्री श्री चेतन्य काश्यप (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग) द्वारा सम्मानित किया गया।

=============

रतलाम जिले में ‘वॉश ऑन व्हील’ (WOW) सेवा का शुभारंभ

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत रतलाम जिले में ग्रामीण स्वच्छता को सुदृढ़ करने हेतु ‘वॉश ऑन व्हील’ (Wash on Wheel – WOW) सेवा का शुभारंभ किया गया है। यह अभिनव पहल पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रारंभ की गई है।

इस सेवा के माध्यम से अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी मोबाइल एप के जरिए घर बैठे शौचालय सफाई की सुविधा उपलब्ध हो गई है। नागरिक निर्धारित दिन व समय पर मोबाइल एप से बुकिंग कर शौचालय की वैज्ञानिक एवं सुरक्षित सफाई करवा सकते हैं।

WOW एप से बुकिंग के लिए 

प्ले स्टोर या QR कोड से WOW (Wash on Wheel) एप डाउनलोड करें,मोबाइल नंबर से ओटीपी सत्यापन करें,शौचालय का प्रकार, दिन व समय चुनें, बुकिंग पूर्ण होते ही स्वच्छता साथी सेवा प्रदान करेगा।

===========

मध्यप्रदेश कृषि वर्ष 2026 कृषि के समग्र विकास के लिए अपने सुझाव, अनुभव एवं प्रतिक्रियाएँ साझा करें

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, मध्य प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2026 को “कृषि वर्ष” के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। इस पहल के अंतर्गत कृषि के समग्र विकास हेतु 10 प्रमुख आयामों पर केंद्रित गतिविधियाँ एवं नवाचारात्मक प्रयास प्रस्तावित हैं। सभी नागरिकों, बुद्धिजीवियों, विशेषज्ञों, कृषकों तथा छात्र–छात्राओं से सादर अपील है कि वे इन 10 आयामों किसान आय वृद्धि एवं अपव्यय में कमी, प्राकृतिक एवं जैविक कृषि, जल, मृदा एवं कृषि आदान का अनुकूलन,जलवायु, ऊर्जा एवं सततता, मूल्य श्रृंखला, बाज़ार एवं किसान हिस्सेदारी, निर्यात, ब्रांडिंग एवं वैश्विक उपस्थिति, अनुसंधान, नवाचार एवं सशक्तिकरण, विरासत, संस्कृति एवं सॉफ्ट ब्रांडिंग, शासन, डिजिटल व्यवस्था एवं पारदर्शिता, Projects – Transforming Agriculture अथवा कृषि विकास से संबंधित अपने सुझाव, अनुभव एवं प्रतिक्रियाएँ अधिकतम 250 शब्दों में mp.mygov.in/group-issue/inviting-ideas-and-suggestions-madhya-pradesh-krishi-varsh-2026 पर साझा कर सकते हैं। सुझावों के साथ अपना नाम, पूरा पता गांव/शहर, जिला, पिनकोड एवं मोबाइल नं. भी अंकित करे।

===========

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}