नीमचनीमच

1 फरवरी को जिला कांग्रेस कमेटी बैठक होटल वृंदावन ग्रीन्स नीमच में

1 फरवरी को जिला कांग्रेस कमेटी बैठक होटल वृंदावन ग्रीन्स नीमच में

नीमच। जिला कांग्रेस कमेटी नीमच की समन्वय समिति की एक आवश्यक बैठक 1 फरवरी को होटल वृंदावन ग्रीन्स नीमच में आयोजित की गई है। प्रातः 10:00 बजे से शुरू होने वाली इस महत्वपूर्ण बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं मध्य प्रदेश सह-प्रभारी संजय दत्त विशेष रूप से उपस्थित होकर संगठन की गतिविधियों की समीक्षा करेंगे।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष तरुण बाहेती ने बताया कि यह बैठक प्रदेश कांग्रेस द्वारा निर्धारित निश्चित एजेंडे पर आधारित होगी, जिसमें आगामी कार्यक्रमों और महत्वपूर्ण स्थानीय मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। जिला समन्वय समिति चूंकि संगठन की सर्वोच्च इकाई है, इसलिए इसमें प्रदेश कांग्रेस द्वारा जारी सूची के अनुसार ही पदाधिकारी हिस्सा लेंगे। बैठक के दौरान संगठन को लेकर नीतिगत निर्णय लिए जाएंगे और भविष्य की कार्ययोजना तैयार की जाएगी।
इस उच्च स्तरीय बैठक में जिले के पूर्व विधायक, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष, प्रदेश स्तर के पदाधिकारी, पीसीसी सदस्य, जिले के सभी मोर्चा संगठनों के अध्यक्ष, समस्त ब्लॉक अध्यक्ष एवं निर्वाचन प्रभारी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
जिला कांग्रेस प्रवक्ता भगत वर्मा ने जानकारी दी की राष्ट्रीय सचिव संजय दत्त का मार्गदर्शन जिले में कांग्रेस संगठन को नई ऊर्जा और मजबूती प्रदान करेगा। श्री संजय दत्त जी 1 फ़रवरी को प्रातः 8:30 से 9:30 बजे तक सर्किट हाउस नीमच ( इंदिरा नगर चौराहा) में जिले के कांग्रेसजन से मुलाक़ात करेंगे तत्पश्चात होटल वृंदावन ग्रीन्स में जिला कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक में हिस्सा लेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}