स्वर्णकार व्यापारियों ने दिया भानपुरा तथा मेलखेड़ा थाने पर आवेदन

स्वर्णकार व्यापारियों ने दिया भानपुरा तथा शामगढ़ थाने पर आवेदन
29जनवरी 2026 को भानपुरा थाने में स्वर्णकार व्यापारियों द्वारा एक आवेदन भानपुरा थाना प्रभारी को दिया गया आवेदन में सोने चांदी की मूल्य वृद्धि के कारण 10 से 15 साल पुराने ग्राहक आकर अपनी पुरानी रकम की मांग मांग कर विवाद जैसी स्थिति बन रहे हैं जिससे परेशान होकर आज सोने का व्यापारियों ने एक आवेदन भानपुरा थाने में प्रस्तुत किया जिन पर उन्होंने मांग की है मध्य प्रदेश साहूकार अधिनियम की धारा 1934 के अंतर्गत स्वीकृति दी गई थी समय के साथ मूलधन और ब्याज की राशि बराबर हो जाने पर ग्राहक द्वारा गिरवी रखी हुई वस्तु 27 समाप्त हो जाएगी पर अधिक मूल्य होने के कारण वह ग्राहक 10 से 15 साल पुरानी रकम लेने झुंड के साथ व्यापारी को पर दबाव बना रहे थे जिसके चलते आज स्वर्ण का व्यापारियों ने आवेदन भानपुरा थाने में प्रस्तुत किया है आवेदन में व्यापारियों द्वारा उनके ऊपर अनावश्यक दबाव वह झूठे मुकदमे के बारे में अवगत कराया है ज्ञापन विजय कुमार चोरड़िया द्वारा वाचन किया गया ज्ञापन के समय सभी स्वर्ण का व्यापारी उपस्थित रहे।
मेलखेड़ा में भी व्यापारीयों ने सौंपा ज्ञापन
वही शामगढ़ क्षेत्र के मेलखेड़ा के सोना चांदी व्यापारी एवं साहूकार द्वारा शामगढ़ थाने पहुंचकर ज्ञापन सोपा गया है कि कुछ लोग चांदी का भाव बढ़ने पर पुरानी चांदी मांगने के नाम पर परेशान कर रहे हैं।



