दलौदा पुलिस द्वारा वाहन चोर को किया गिरफ्तार, चोरी हुई 03 मोटर साइकिल को किया बरामद

पिछले एक माह में सात से अधिक चोरी की वारदात को किया ट्रेस
दलौदा ।पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार मीणा के द्वारा दिए गए निर्देशों पर कार्यवाही करते एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री तेर सिहं बघेल एवं एसडीओपी कीर्ति बघेल के मार्गदर्शन तथा उनि शुभम व्यास थाना प्रभारी थाना दलौदा के नेतृत्व मे दलोदा पुलिस टीम द्वारा दलोदा थाना क्षेत्र से चोरी हुई 03 मोटर साइकल सहित आरोपी पप्पु पिता मोहनलाल भील मंदसौर जिला मंदसौर से जप्त करने में सफलता प्राप्त की।
28.01.2026 को फरियादी पुरुषोत्तम पिता जगदीश कुमावत निवासी सरसौद द्वारा अपना दोपहिया वाहन चोरी हो जाने के संबंध में थाना दलौदा पर रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया बाद थाना प्रभारी दलोदा द्वारा गठित टीम को रवाना कर घटना स्थल से सीसीटीवी फुटेज तथा अन्य वैज्ञानिक साक्ष्यों को एकत्र कर तथा आरोपी की संभावित स्थानो पर तलाश करते विश्वश्नीय मुखबीरो से सुचना संकलन कर अपने व्यवसायिक कौशल का उपयोग कर आरोपी पप्पु पिता मोहनलाल भील मंदसौर जिला मंदसौर को गिरफ्तार कर चोरी गई 03 मोटर साइकिल को जप्त करने में सफलता प्राप्त की।
सराहनीय कार्य- उनि शुभम व्यास थाना प्रभारी दलौदा तथा पुलिस बल थाना दलौदा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।



