मंदसौर जिलासीतामऊ

तीन दिवसीय द्वितीय साहित्य महोत्सव का 29 जनवरी से होगा शुभारंभ

अलग अलग क्षेत्रों के विद्वान, वक्ता, कलाकार, इतिहासकार इत्यादि होंगे शामिल

मंदसौर 28 जनवरी 26/ आगामी 29 से 31 जनवरी 2026 तक द्वितीय सीतामऊ साहित्य महोत्सव का आयोजन सीतामऊ स्थित नटनगर शोध संस्थान में किया जाएगा। तीन दिवसीय द्वितीय साहित्य महोत्सव का 29 जनवरी को नाटनगर शोध संस्थान से होगा शुभारंभ।

जिसमें अलग अलग क्षेत्रों के विद्वान, वक्ता, कलाकार, इतिहासकार इत्यादि होंगे शामिल। साहित्य महोत्सव “नॉलेज कुंभ” के रूप में विकसित हो रहा है। स्कूल के बच्चों के माध्यम से तारामंडल संबंधी गतिविधियाँ आयोजित होंगी। विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न स्टॉल भी लगाए जाएंगे, जिनमें पुस्तकें, पेंटिंग, दुपट्टे, रुमाल, स्थानीय उत्पाद एवं खाद्य सामग्री उपलब्ध रहेगी।

प्रथम दिवस के वक्ता एवं विषय

सीतामऊ साहित्य महोत्सव के प्रथम दिन 29 जनवरी को सर्वप्रथम श्री राजेश कुमार, निदेशक, अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं मानव संसाधन विभाग, नई दिल्ली द्वारा “इतिहास के पन्नो से” पर व्याख्यान होगा।

कवि और लेखक श्री विवेक चतुवेर्दी द्वारा “शब्दों का जादू” पर व्याख्यान होगा। श्री मीर रंजन नेगी, भारतीय महिला राष्ट्रीय फील्ड हॉकी टीम के पूर्व कोच द्वारा “खेल और जीवन” पर व्याख्यान होगा। श्री रघुबीर यादव, भारतीय अभिनेता, कवि, संगीतकार द्वारा “कथा और रंगमंच” पर व्याख्यान होगा। जासु मंगानियार समूह द्वारा स्वरांजलि पर प्रस्तुति दी जाएगी।

दूसरे दिवस के वक्ता एवं विषय

30 जनवरी 2026 को श्री संजीव सान्याल प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य द्वारा “इतिहास का भूगोल” पर व्याख्यान होगा। श्री आलोक श्रीवास्तव द्वारा “शब्दों का आलोक” पर व्याख्यान होगा। प्रो. रविन्द्र कुमार शर्मा द्वारा “भारतीय संस्कृति और इतिहास” पर व्याख्यान होगा। चंबल सफारी, मगरमच्छ और ऊदबिलाव देखने का जश्न मनाया जाएगा। कबीर स्टूडियो द्वारा “वेव्स में स्वरागिनी” पर प्रस्तुति देंगे। विशेषज्ञ के मार्गदर्शन में तारों का अवलोकन किया जाएगा।

तीसरे दिवस के वक्ता एवं विषय

तीसरा दिन 31 जनवरी 2026 पद्मश्री ज्ञान चतुर्वेदी द्वारा “किस्से कहानियां” पर व्याख्यान होगा। श्री जेरी पिंटो, साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता द्वारा “किताबों की दुनिया” पर व्याख्यान होगा। श्री रज़ा काज़मी पर्यावरणविद् ” पर्यावरण संरक्षण” पर व्याख्यान देंगे। श्री प्रशांत पांडे, फिल्मफेयर पुरस्कार विजेता द्वारा “सुवासरा से फिल्मफेयर तक का सफर” के बारे में बताएंगे। श्री मुजतबा द्वारा “दादी नानी के किस्से” प्रस्तुत करेंगे।

कलाकारों की प्रस्तुतियां एवं विविध गतिविधियों

तीन दिवसीय साहित्य सम्मेलन में विविध कलाकारों की अलग-अलग प्रस्तुतियां होगी एवं विविध गतिविधि भी आयोजित होगी। जिसमें कलाकारों द्वारा राजस्थानी लोक गायन, सूफी लोक बैंड, कवि सम्मेलन, शहनाई और तबला वादन की प्रस्तुतियां दी जाएगी।

वहीं गतिविधियाँ में मगरमच्छ और ऊदबिलाव देखना, चंबल नदी सफारी, पक्षी देखना और तारों को देखना, अफीम और क्विनोआ के खेत का दौरा इत्यादि गतिविधियां आयोजित होगी।

कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने जिलेवासियों, साहित्यप्रेमियों एवं पर्यटकों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस तीन दिवसीय साहित्य महोत्सव में सहभागिता कर सीतामऊ की समृद्ध साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं प्राकृतिक विरासत का अनुभव करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}