नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 30 जनवरी 2026 शुक्रवार

/////////////////////////////////////////////

जिले में सेम एवं मेम श्रेणी के शतप्रतिशत बच्‍चों का 15 फरवरी तक पंजीयन सुनिश्चित करें-श्री चंद्रा

कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक आयोजित

नीमच 29 जनवरी 2026, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्यक्षता में गुरूवार को जिला पोषण समिति की बैठक आयोजित की। बैठक में जिला कार्यकम अधिकारी म.बा.वि. नीमच सुश्री अंकिता पंड्या ने पीपीटी के माध्यम से विस्तारपूर्वक विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। बैठक में कलेक्टर ने निर्देशित किया, कि मुख्यमंत्री बाल आरोग्य संवर्धन कार्यक्रम तहत सभी सैम व मैम श्रेणी के बच्चों का पंजीयन आगामी 15 फरवरी तक पूर्ण करें, एक भी बच्चा पंजीयन से शेष न रहे। बच्चों के नियमित फॉलोअप व श्रेणी सुधार पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए गये। कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने आंगनवाड़ी केंद्र में पंजीयन से शेष बच्चों का चिन्हांकन यथाशीघ्र करवा कर पोषण ट्रैकर एप पर दर्ज करने और सभी प्ले स्कूलों में दर्ज बच्चों का भी पंजीयन करने के निर्देश दिए। उन्‍होने 21 दिवस से अधिक शालापूर्व अनौपचारिक शिक्षा नियमित रूप प्रदान करने, प्रतिमाह जारी की जा रही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की रैंकिंग में डी एवं ई केटेगरी की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को कार्य में सुधार हेतु चेतावनी पत्र जारी करने और कार्य में सुधार न हो तो सेवा समाप्ति‍ की कार्यवाही एसडीएम के माध्यम से करवाने के निर्देश भी दिए है।

बैठक में कलेक्‍टर ने पोषण आहार वितरण में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर सेक्टर जावद 02,जावद 01 व अठाना के पर्यवेक्षक के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने सभी बच्चों की नामवार सूची संधारित करने के निर्देश सेक्टर पर्यवेक्षक को दिए। कुपोषित बच्चों को नियमित रूप से आंगनवाड़ी केंद्र पर उपस्थित करवाने और बच्चों को पोषण आहार नियमित रूप से वितरित करने तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को नियमित रूप से कुपोषित बच्चों के परिवार में नियमित गृह भेंट करने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में शेष आभा आईडी व अपार आईडी का कार्य 15 फरवरी का कार्य पूर्ण करने और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के द्वितीय प्रसव के लक्ष्य के विरुद्ध प्रगति लाने के लिए परियोजना अधिकारी नीमच ग्रामीण व जावद को चेतावनी पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में डिप्टी कलेक्टर श्री पराग जैन,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर. के.खद्योत, जिला परियोजना सहायक श्री दिलीप व्यास,जिला शिक्षा अधिकारी श्री एम.एस. मांगरिया,सहायक संचालक श्री वैभव बैरागी, सभी परियोजना अधिकारी जिला परियोजना सहायक श्री महेश कुमार,पर्यवेक्षक,ब्लॉक समन्वयक आदि उपस्थित थे।

=================

प्रत्‍येक स्‍वास्‍थ्‍य संस्‍था पर आवश्‍यक दवाईयों की उपलब्‍धता सुनिश्चित करें-श्री चंद्रा

जिला स्‍वास्‍थ्‍य समिति की बैठक में कलेक्‍टर ने दिए निर्देश

नीमच 29 जनवरी 2026, जिले के सभी स्‍वास्‍थ्‍य संस्‍थाओं में आवश्‍यक दवाईयों की उपलब्‍धता सुनिश्चित हो। प्रत्‍येक गर्भवती महिला के सुरक्षित प्रसव की आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाएं उपलब्‍ध रहे। उच्‍च जोखिमपूर्ण महिलाओं को अतिरिक्‍त स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं उपलब्‍ध कराई जाए। उक्‍त निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने जिला स्‍वास्‍थ्‍य समिति की गुरूवार को आयोजित बैठक में स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रमों और योजनाओं की समीक्षा करते हुए उपस्थित शासकीय चिकित्‍सकों को दिए।

बैठक में श्री चंद्रा ने निर्देशित किया, कि मातृ एवं शिशु स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं की गुणवत्‍तापूर्ण सेवाएं प्रत्‍येक हितग्राही को उपलब्‍ध कराई जाए। इसके लिए महिलाओं का गर्भावस्‍था के प्रथम त्रैमास में पंजीयन सुनिश्चित करें। उन्‍होने कहा, कि हाईरिस्‍क गर्भवती महिलाओं के स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण के दौरान उच्‍च जोखिम के लक्षणों के आधार पर महिलाओं का चिंहाकन कर, उनको आवश्‍यकतानुसार आयरन सुक्रोज इजेंक्‍शन एफसीएम इन्‍जेक्‍शन तथा ब्‍लड ट्रांसफ्यूजन कराना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उक्‍त उक्‍तचाप महिला का चिंहाकन कर उसका प्रबंधन भी करे। बैठक में मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ.आर.के.खद्योत, सिविल सर्जन डॉ.महेन्‍द्र पाटील, डीएचओ डॉ. बी.एल.सिसोदिया, डीपीओ सुश्री अंकिता पंड्या उपस्थित थी।

बैठक में कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने स्‍वास्‍थ्‍य राष्‍ट्रीय कार्यक्रमों की सेक्टरवार समीक्षा की। तथा विगत बैठक के पश्‍चात कार्य में सुधार लाने वाले मेडिकल आफिसर की सराहना की गई तथा निम्‍न प्रदर्शन करने वाले चिकित्‍सकों, सीएचओ को कार्य में सुधार एवं प्रगति लाने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने निर्देश दिए कि प्रत्‍येक माह में दो बार अति उच्‍च जोखिम गर्भवती महिलओं का सीएचसी एवं सिविल हास्‍पीटल पर परीक्षण आवश्‍यक रूप से करें। इस कार्य में जो भी लापरवाही करने वाले शासकीय सेवकों/ चिकित्‍सकों के विरूद्ध कार्यवाही करें। कलेक्‍टर ने सीएमएचओ को निर्देशित किया, कि समस्‍त चिकित्‍सक पैरामेडिकल, स्‍टाप अपना व्‍यवहार सयमित रखते हुए समस्‍त स्‍वास्‍थ्‍य संस्‍था में आवश्‍यकतानुसार 24 घंटे सेवाएं प्रदान करें। साथ ही यह सुनिश्चित हो, कि समस्‍त आवश्‍यक दवाई, उपकरण, जांच मरीजों को सुगमता से उपलब्‍ध हो।

================

मुख्‍यमंत्री डॉ.यादव ने 1.17 लाख किसानों के खाते में अंतरित की 200 करोड़ रूपये की भावांतर राशि

बूढ़ा एवं नारायणगढ़ में नवीन सांदीपनि विद्यालय प्रारंभ करने की मुख्यमंत्री ने की घोषणा

मुख्यमंत्री ने पिपलिया मंडी में फ्लाई ओवर निर्माण की घोषणा भी की

नीमच 29 जनवरी 2026, मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव 29 जनवरी को मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ में आयोजित अन्नदाता सम्मान समारोह में सोयाबीन भावांतर भुगतान योजना की चौथी किस्त के रूप में प्रदेश के एक लाख 17 हजार किसानों को लगभग 200 करोड़ की भावांतर राशि का सिंगल क्लिक के माध्यम से किसानों के खाते में अंतरण किया। यह राशि उन किसानों को भुगतान की गई है, जिन्होंने 20 दिसंबर 2025 से योजना समाप्ति तक सोयाबीन का विक्रय किया है। अब तक प्रदेश के कुल 7 लाख 10 हजार किसानों को 1492 करोड़ रुपए की भावांतर राशि का भुगतान किया जा चुका है।

इस मौके पर उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा, सांसद श्री सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सदस्य श्री बंशीलाल गुर्जर, विधायक श्री हरदीपसिंह डंग, विधायक नीमच श्री दिलीपसिंह परिहार, विधायक मनासा श्री अनिरुद्ध मारू, जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष श्री मदन लाल राठौर, मंदसौर के पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, जिला अध्यक्ष मंदसौर श्री राजेश दीक्षित, जिला अध्यक्ष नीमच श्रीमती वंदना खंडेलवाल, जिला पंचायत मंदसौर की उपाध्यक्ष सुश्री भानुप्रिया यादव सहित जनपद पंचायतों के अध्यक्ष, नगर परिषदों के अध्यक्षगण एवं जनप्रतिनिधि तथा आईजी उज्जैन श्री उमेश जोगा, कलेक्टर सुश्री अदिति गर्ग उपस्थित थी।

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने दी मल्हारगढ़ को 69.50 करोड़ के विकास कार्यों की सौगातें

मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ में समृद्ध किसान, समृद्ध प्रदेश, किसान कल्याण वर्ष 2026 के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में मल्‍हारगढ क्षेत्र के सर्वाधिक भावांतर भुगतान राशि प्राप्‍त करने वाले 5 किसानों को प्रतीक स्‍वरूप भावांतर राशि के चेक भी प्रदान किए। इस मौके पर मुख्‍यमंत्री डॉ.यादव ने मल्‍हारगढ क्षेत्रवासियों को 69.50 करोड़ रूपये के विकास कार्यों की सौगातें दी। मुख्यमंत्री ने 51.91 करोड़ रुपए की लागत के मंदसौर-नीमच स्टेट हाईवे पर स्थित मल्हारगढ़ 4-लेन फ्लाई-ओवर का भूमि-पूजन, 5.53 करोड़ रुपए की लागत से पिपलिया मंडी समपार रेलवे अंडर ब्रिज का भूमि-पूजन किया तथा 2.06 करोड़ रुपए की लागत से मल्हारगढ़ रेलवे स्टेशन रोड पर पुल निर्माण कार्य का लोकार्पण भी किया। इन विकास कार्यों से क्षेत्र में यातायात सुविधा सुदृढ़ होगी तथा आमजन को आवागमन में राहत मिलेगी।

इस अवसर पर अपने उद्बोधन में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बुढा एवं नारायणगढ़ में नवीन सांदीपनि विद्यालय प्रारंभ करने की घोषणा की उन्होंने कहा कि 2 वर्षों में स्कूलों से ड्राफ्ट आउट का प्रतिशत जीरो हो गया है, अब निजी स्कूलों से भी विद्यार्थी शासकीय सांदीपनि विद्यालय में प्रवेश के लिए आ रहे हैं।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा, कि प्रदेश सरकार का संकल्प है कि हर एक किसान के खेत तक सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध करवाया जाए। इस दिशा में प्रदेश में अनेकों सिंचाई परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। मंदसौर नीमच जिले के किसानों के खेत में भी जल्दी ही गांधी सागर का पानी सिंचाई के लिए उपलब्ध होगा।

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने पिपलिया मंडी में फ्लाईओवर निर्माण, मनासा खुर्द में 700 मीटर पुलिया निर्माण एवं शेष रही सड़क के निर्माण, मल्हारगढ़ में आउटडोर इनडोर स्टेडियम निर्माण, काका साहब गाडगिल जलाशय के सौंदर्यीकरण एवं पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने, एवं भुवानी माता मंदिर का धर्मस्‍व विभाग से जीर्णोद्धार कार्य करवाने की घोषणा भी की।

स्वर्गीय मनोहर सिंह के पुत्र को पुलिस आरक्षक पद पर नियुक्ति का पत्र सोपा

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने मल्हारगढ़ में आयोजित अन्नदाता सम्मान सम्मेलन में मल्हारगढ़ क्षेत्र में पिछले दिनों एक कुएं में चार पहिया वाहन के गिर जाने से पानी में डूब रहे चार वाहन सवार व्यक्तियों को अपनी जान की बाजी लगाकर, कुए में डूब रहे चार लोगों की जान बचाने वाले किसान स्वर्गीय श्री मनोहर सिंह के पुत्र संजय सिंह को मध्यप्रदेश पुलिस में आरक्षक के पद पर नियुक्ति का आदेश पत्र भी सौंपा।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आगे कहा कि देश एवं प्रदेश की सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने का कार्य कर रही है प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने किसानों को किसान सम्मान निधि प्रदान करने का काम किया है। पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई जी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना लागू कर, गांव-गांव में सड़के पहुंचने का काम किया है, उन्होंने कहा, कि किसानों की समृद्धि के लिए सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा, कि देश में मध्य प्रदेश सर्वाधिक खाद्यान्न उत्पादन करने वाला राज्य बन गया है। सरकार ने लाड़ली बहन योजना की 1000 रूपये की राशि के भुगतान से शुरुआत कर अब हर एक लाडली बहनों को 1500 रुपए प्रति माह की राशि का भुगतान किया जा रहा है।

सरसों और मूंगफली पर भी भावांतर का लाभ दिलाने का प्रयास

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के किसानों को मूंगफली और सरसों के उत्पादन पर भी भावांतर का लाभ दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। किसानों को उनकी फसल का उचित दाम मिले इसके लिए सरकार संकल्पित है।।

उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने अपने स्वागत उद्बोधन में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश में किसानों के कल्याण के लिए किया जा रहे अभूतपूर्व कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा, कि मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश का बजट 4.29 लाख करोड़ का पहली बार हुआ है। मध्य प्रदेश आज विकसित प्रदेशों की श्रेणी में खड़ा है। आने वाले 2 वर्षों में प्रदेश का बजट दो गुना से भी ज्यादा हो जाएगा।

उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने मल्हारगढ़ क्षेत्र में हुए विकास कार्यों की जानकारी देते हुए क्षेत्र की विभिन्न मांगो और कार्यों को स्वीकृत करने की घोषणा करने का भी मुख्यमंत्री जी से अनुरोध किया । सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने स्वागत उद्बोधन दिया। अंत में राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर ने आभार व्यक्त किया।

प्रारंभ में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने भगवान बलराम के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित किया और कन्याओं का पूजन किया। मुख्‍यमंत्री डॉ.यादव ने किसानों के बीच बैठकर किया संवाद। उपस्थित जनों पर पुष्प वर्षा कर, उनका अभिनंदन किया तथा स्वयं किसानों की दीर्घा में जाकर, किसानों के बीच में बैठकर उनसे संवाद भी किया।

उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा सांसद श्री सुधीर गुप्ता एवं बंशीलाल गुर्जर ने मुख्यमंत्री जी का पुष्पहारों, पगड़ी पहनकर एवं मल्हारगढ़ क्षेत्र की जनता की ओर से बड़ी फूलमाला से मुख्यमंत्री जी का आत्मीय स्वागत किया।

=============

कलेक्‍टर की अध्‍यक्षता में जिला कौशल समिति की बैठक सम्‍पन्‍न

नीमच 29 जनवरी 2026, कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में गुरूवार को कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्यक्षता में जिला कौशल समिति की बैठक संपन्न हुईl जिसमें प्रशिक्षण, रोजगार, श्रम, औद्योगिकी, बैंक इन विभाग के अधिकारी एवं प्राइवेट इंडस्ट्री के प्रतिनिधि उपस्थित थेl बैठक में कलेक्टर श्री चंद्रा ने जिला स्तर पर कौशल एवं रोजगार की स्थिति की समीक्षा की और इस विषय से सम्बंधित योजनाए एवं कार्य को गति देने के लिए निर्देश दिए।

============

 बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत दो दिवसीय सेमिनार/कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

नीमच 29 जनवरी 2026, /  एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत मिशन प्रबंधन के तहत जारी निर्देशों के परिप्रेक्ष्य में जिले में जिला स्तरीय दो दिवसीय सेमीनार एवं कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन उद्यानिकी फसलों में उच्च तकनीकी से खेती से अधिक एवं उच्च गुणवत्तायुक्त उत्पादन, जैविक खेती का प्रचार-प्रसार, कृषकों की आय दोगुना करन,े युवा वर्ग हेतु रोजगार सृजन एवं उद्यमिता को बढ़ावा देने एवं विभागीय योजनाओं के माध्यम से अधिक से अधिक कृषकों को लाभांवित करने के उद्देश्य से दिनांक 28 जनवरी 2026 से 29 जनवरी 2026 तक टाउन हॉल (दशहरा मैदान)में दो दिवसीय सेमिनार/कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यशाला के प्रथम दिवस का आयोजन 28 जनवरी 2026 को टाउन हाॅल परिसर मेें किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में,नीमच विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार , अपर जिला मजिस्ट्रेट श्री बी.एस. कलेश  एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकगण सहित कई गणमान्य अतिथि एवं अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम श्री अतर सिंह कन्नौजी उप संचालक उद्यान नीमच द्वारा प्रतिभागियों का उद्वोधन किया गया, एवं कार्यक्रम की रूपरेखा के संबंध में जानकारी दी गई।

विधायकश्री  परिहार द्वारा किसानों को उच्च तकनीकी से उद्यानिकी की खेती कर अपनी आय को दोगुनी करने हेतु प्रोत्साहित किया गया साथ ही कृषकों को स्वयं के खेत पर उत्पादित फसलो का प्रसंस्करण करने हेतु प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम मे अपर जिला मजिस्ट्रेट श्री बी.एस. कलेश  द्वारा कृषकों को कम से कम रासायनिक खादों एवं दवाईयाॅ का उपयोग करने एवं अधिक से अधिक प्राकृतिक, जैविक खेती करने हेतु प्रेरित किया गया, उनके द्वारा कृषको को फाॅर्मर रजिस्ट्री आईडी बनाने हेतु समझाईश दी गई जिससे कृषको द्वारा विभिन्न विभागों की समस्त योजनाओं में लाभ प्राप्त किया जा सकें।

कार्यक्रम में आगे के क्रम में डाॅ. जे.पी.सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा कृषकों को उद्यानिकी फसलों की प्राकृतिक खेती/जैविक खेती करने हेतु प्रेरित किया गया, जिससे मृदा स्वस्थ में सुधार किया जा सकें। उनके द्वारा रासायनिक कीटनाशक एवं दवाईयों के स्थान पर प्राकृतिक उपाय बताए गए जिससे मृदा में उपलब्ध जीवाणुओं को बढाया जा सकें एवं मृदा के आॅर्गेनिक कार्बन में सुधार किया जा सकें। कृषकों को मल्टी क्राॅपिंग, इंटीग्रेटेड फाॅर्मिग सिस्टम एवं क्राॅप रोटेशन करने हेतु प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रमुख वैज्ञानिक सी.पी. पचैरी द्वारा उद्यानिकी फसलों की खेती में उर्वरक एवं दवाओं की लागत कम करने हेतु समझाईश दी गई जिससे कृषकों को अधिक आर्थिक लाभ प्राप्त हो सकें।

डाॅ. श्यामसुन्दर सारंगदेवोत वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा कृषकों को विभिन्न उद्यानिकी फसलों में होने वाले रोक एवं कीट के संबंध में जानकारी दी गई साथ ही उनके नियंत्रण हेतु उचित कीटनाशको एवं फफुंद नाशकों के उपयोग के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।

डाॅ. शिल्पी वर्मा वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा उद्यानिकी को लाभदायक व्यवसाय के रूप में स्थापित करने हेतु आवश्यक जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने लेबलिंग, पैकेजिंग, ब्रांडिंग एवं मार्केटिंग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम में डाॅ. पी.एस नरूका द्वारा कृषको को उद्यानिकी फसलों की खेती हेतु मृदा एवं जलवायु के आधार पर उचित मात्रा में बीज दर, खाद्य दवाईयों खरपतवारों का उपयोग करने हेतु जानकारी प्रदाय की गई साथ ही कृषकों को सिंचाई हेतु माइक्रो इरिगेशन सिस्टम, ड्रिप, मिनी एवं पोर्टेबल स्प्रिकंलर का उपयोग करने हेतु समझाईश दी गई।

कार्यक्रम में श्री शितांशु शेखर जिला लीड बैंक मैनेजर द्वारा कृषकों से च्डथ्डम् योजनान्तर्गत बैंक के माध्यम से ऋण लेने में आने वाली समस्याएं एवं उनके समाधान के संबंध में चर्चा की गई।

इनके उपरांत श्री सुभाषचंद्र शर्मा जिला डीआरपी द्वारा च्डथ्डम् योजनान्तर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेजों के संबंध में विस्तृत जानकारी साझा की गई। साथ ही कृषको को सोर्टिंग, ग्रेडिंग, पैकेजिंग, ब्रांडिंग करने हेतु प्रेरित किया गया जिससे कृषकों की आय में वृद्धि की जा सकें। कार्यक्रम के द्वितीय दिवस कृषकों को प्रथम दिवस के क्रम अनुसार ही प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यक्रम का समापन दिनांक 29.01.2026 को श्री संदीप कुमार प्रजापत द्वारा सभी अतिथिगणों एवं प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए तथा उनका अभिनन्दन करते हुए किया गया।

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}