समाचार मध्यप्रदेश नीमच 29 जनवरी 2026 गुरुवार

////////////////////////////////////////
मजबूत परिवार, सशक्त समाज की दिशा में निर्णायक पहल,
महिला बाल विकास मंत्री सुश्री भूरिया ने कियाभोपाल में ‘तेरे मेरे सपने’ प्री-मैरिटल कम्युनिकेशन सेंटर का शुभारंभ
नीमच 28 जनवरी 2026, महिला बाल विकास मंत्री एवं नीमच जिले के प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) के मार्गदर्शन में विवाह-पूर्व संवाद को संस्थागत स्वरूप देने वाली देश की पहली संरचित पहल ‘तेरे मेरे सपने’ के अंतर्गत प्री-मैरिटल कम्युनिकेशन सेंटर (PMCC) का शुभारंभ भोपाल में किया। इस अवसर पर उन्होंने शक्ति सदन का भी शुभारंभ किया।
मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने कहा कि जब “तेरे” और “मेरे” सपने मिलकर “हमारे” सपने बनते हैं, तभी एक स्वस्थ, सुरक्षित और सशक्त भारत का निर्माण संभव है। मजबूत समाज की नींव मजबूत परिवार होते हैं और मजबूत परिवार सोच-समझकर बनाए गए रिश्तों से ही संभव हैं। उन्होंने कहा कि आज के बदलते सामाजिक परिदृश्य में विवाह से पहले संवाद, समझ और भावनात्मक तैयारी अत्यंत आवश्यक हो गई है। ‘तेरे मेरे सपने’ पहल युवाओं को विवाह से पूर्व आपसी अपेक्षाओं, मूल्यों, जिम्मेदारियों और भविष्य की योजनाओं पर खुलकर चर्चा करने का सुरक्षित एवं मार्गदर्शित मंच प्रदान करती है।
मंत्री सुश्री भूरिया ने कहा कि संवाद की कमी, अवास्तविक अपेक्षाएँ और भूमिका स्पष्टता के अभाव में कई वैवाहिक रिश्ते तनाव, मानसिक उत्पीड़न और घरेलू हिंसा तक पहुँच जाते हैं। ऐसे में प्री-मैरिटल कम्युनिकेशन सेंटर न केवल विवादों की रोकथाम में सहायक होंगे, बल्कि सम्मान, सहमति और समानता पर आधारित रिश्तों को भी मजबूत बनाएंगे। उन्होंने बताया कि निर्भया फाउंडेशन द्वारा संचालित यह परियोजना महिलाओं की सुरक्षा, गरिमा और सशक्तिकरण के राष्ट्रीय संकल्प को मजबूती प्रदान करती है। विवाह से पहले स्पष्टता और संवाद घरेलू हिंसा एवं पारिवारिक विवादों की संभावनाओं को प्रभावी रूप से कम कर सकते हैं।
मंत्री सुश्री भूरिया ने राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षा श्रीमती विजया राहटकर के प्रति आभार व्यक्त किया, जिनके मार्गदर्शन में इस पायलट प्रोजेक्ट के लिए भोपाल का चयन किया गया।अभियान से जुड़ी डॉ. प्रतिभा राजगोपाल के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उनके प्रशासनिक प्रशिक्षण अनुभव से इस पहल को व्यावहारिक और सशक्त दिशा मिलेगी। उन्होंने समाज के अध्यक्षों, धर्मगुरुओं, अभिभावकों और युवाओं से आग्रह किया कि वे विवाह को केवल सामाजिक औपचारिकता नहीं, बल्कि समझदारी और साझेदारी का निर्णय बनाएं तथा विवाह से पूर्व संवाद को स्वीकार करें।
प्रभारी मंत्री सुश्री भूरिया ने निर्भया फाउंडेशन की पूरी टीम को इस संवेदनशील और दूरदर्शी पहल के लिए बधाई देते हुए कहा कि सरकार ऐसे सभी प्रयासों के साथ मजबूती से खड़ी है, जो समाज को सुरक्षित, सशक्त और संवेदनशील बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि ‘तेरे मेरे सपने’ पहल के अंतर्गत अब तक देश के 9 राज्यों में 23 प्री-मैरिटल कम्युनिकेशन सेंटर प्रारंभ किए जा चुके हैं। इन केंद्रों के माध्यम से युवाओं को संवाद कौशल, मानसिक स्वास्थ्य, वित्तीय योजना, लैंगिक समानता और पारिवारिक जिम्मेदारियों से संबंधित परामर्श प्रदान किया जा रहा है। सुश्री भूरिया ने विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे लोगों को जिन्हें पीएमसीसी का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है उन्हें प्रमाणपत्र वितरित कर सम्मानित किया।
तेरे मेरे सपने’ – PMCCs की विशेषताएँ
यह भारत की पहली संरचित पहल है, जो युवाओं को विवाह पूर्व संवाद, भावनात्मक शिक्षा और आपसी समझ प्रदान करती है। विवाह पूर्व परामर्श सत्र करके अपेक्षाएँ, मतभेद प्रबंधन, वित्तीय योजना, मानसिक स्वास्थ्य और पारिवारिक भूमिकाओं पर मार्गदर्शन दिया जाता है। इंटरैक्टिव गतिविधियाँ के माध्यम से मनोवैज्ञानिक टूल्स और अभ्यासों के जरिए भावनात्मक जुड़ाव और आपसी समझ को बढ़ाया जाता है। जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से कॉलेजों, विवाह पंजीकरण कार्यालयों और समुदायों के माध्यम से संवाद कौशल को प्रोत्साहित किया जाता है।
आगे की राह
उल्लेखनीय है कि अब तक देश के 9 राज्यों में 23 प्री-मैरिटल कम्युनिकेशन सेंटर प्रारंभ किए जा चुके हैं। राष्ट्रीय महिला आयोग का लक्ष्य है कि भविष्य में देश के प्रत्येक ज़िले में ऐसा केंद्र स्थापित किया जाए। विशेषकर उन क्षेत्रों में जहाँ घरेलू हिंसा और वैवाहिक विवादों के मामले अधिक हैं।
=====================
संत रविदास स्वरोजगार योजना से मिला अर्जून को घर बैठे रोजगार
किराना व्यवसाय से कमा रहा है 15 हजार रूपये प्रतिमाह
नीमच 28 जनवरी 2026, नीमच जिले में बाछड़ा समुदाय के युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में संचालित पंख अभियान नीमच के तहत जिला प्रशासन द्वारा युवाओं को विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं का लाभ दिलाया जाकर, उन्हेआत्मनिर्भर बनाने की पहल की जा रही है।
पंख अभियान के तहत जिले की नीमच विकासखण्ड के ग्राम चडोली निवासी युवक अर्जून पिता रामसिह को म.प्र.शासन की संत रविदास स्वरोजगार योजना तहत एक लाख 80 हजार रूपये का ऋण प्रदान किया गया है। यह ऋण राशि स्टेट बैंक शाखा जावी से प्रदान की गई है। इस योजना के तहत मिली ऋण राशि से अर्जून ने अपने गांव, घर चड़ोली में किराना दुकान स्थापित कर, प्रतिमाह 12 से 15 हजार रूपये की घर बैठे आमदनी प्राप्त कर रहा है। अब अर्जून आत्मनिर्भर बन गया हैं।
पंख अभियान के तहत संत रविदास स्वरोजगार योजना के तहत मिली मदद से अर्जून अपने गांव, घर पर ही किराना दुकान का सफलतापूर्वक संचालन कर, अपने परिवार की आजीविका चला रहा हैं। इस मदद के लिए वह मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव व जिला प्रशासन को धन्यवाद दे रहा हैं।
===========
चीताखेडा आयुष शिविर में 65 रोगी लाभांवित
नीमच 28 जनवरी 2026, आयुष विभाग द्वारा चीताखेड़ा आंगनवाड़ी क्रमांक 1 में बुधवार को निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में आमवात, संधिवात, उदर रोग,विबंध,श्वास,कास,प्रतिश्याय, रक्त अल्पता, उच्च रक्तचाप,अर्श अम्लपित ,प्रमेह आदि बीमारियों की जांच कर नि:शुल्क औषधियां वितरित की गई। शिविर में कुल 65 रोगियों ने लाभ लिया। शिविर में डॉ.तारेन्द्र सिंह सोनगरा एवं रीतिका तिवारी ने अपनी सेवाएं दी।============
चचौर आयुष शिविर में 72 रोगी लाभांवित
नीमच 28 जनवरी 2026, आयुष्मान आरोग्य मंदिर चचोर द्वारा बुधवार को ग्राम साल्याखेड़ी के आंगनवाड़ी केंद्र में निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में आमवात, संधिवात, त्वचा रोग, उदर रोग, विबंध (कब्ज), श्वास, कास, प्रतिश्याय, रक्ताल्पता, नेत्र रोग, श्वेत प्रदर, उच्च रक्तचाप, अर्श , अम्लपित्त, प्रमेह (मधुमेह) सहित विभिन्न रोगों की जाँच कर, रोगियों को निःशुल्क आयुर्वेदिक औषधियाँ वितरित की गईं। शिविर में कुल 72 रोगियों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया। इस शिविर में डॉ.तुलसीराम अलावे, श्री यतेंद्र राजावत, श्री हुकुमचंद सूर्यवंशी, श्री भूपेंद्रसिंह, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती रीना मेघवाल एवं आंगनवाड़ी सहायिका श्रीमती घिसी बाई फरक्या ने सेवाएँ प्रदान दी।इसी तरह मंगलवार को जनकपुर में आयोजित आयुष शिविर का 86 रोगियों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। जनकपुर शिविर में डॉ.नाथूसिह मोर्य, डॉ.विवेक शर्मा, डा.धीरज डाबर एवं आयुष स्टाफ ने सेवाएं दी।
===========
आबकारी विभाग नीमच ने लगभग 9 लाख की जप्तशुदा शराब का नष्टीकरण किया
नीमच 28 जनवरी 2026, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के आदेशानुसार आबकारी विभाग नीमच द्वारा जिले में मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं में कायम किए गए लगभग 2600 प्रकरणों में जप्त शुदा लगभग 9 लाख रुपए मूल्य की 4400 लीटर मदिरा, मदिरा निर्माण सामग्री एवं न्यायालय से प्राप्त मुद्देमाल का नष्टीकरण डिप्टी कलेक्टर श्री पराग जैन की अध्यक्षता वाली नष्टीकरण समिति द्वारा जिला आबकारी अधिकारी नीमच श्री बसंत कुमार भीटे के निर्देशन में ग्राम भोलियावास स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड नीमच में 28 जनवरी 2026 को जेसीबी और रोड रोलर की मदद से नष्टीकरण किया गया है।नष्टीकरण की उक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री बी.एल.सिंगाड़ा, आबकारी उपनिरीक्षक श्री संजय कुमार कवारे, श्री पंकज राठौर, श्री दीपक आंजना के साथ आबकारी स्टाफ, नगरपालिका एवं ट्रेचिंग ग्राउंड स्टाफ का सहयोग रहा है।
============
निःशुल्क रेबीज रोग प्रतिबंधात्मक टीकाकरण शिविर 30 जनवरी को
नीमच 28 जनवरी 2026, पशुचिकित्सा विभाग द्वारा 30 जनवरी प्रातः10:00 बजे से पशु चिकित्सा पोलीक्लिनिक पर निःशुल्क पशु चिकित्सा एवं एण्टी रेबीज टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
उपसंचालक डॉ.राजेश पाटीदार ने बताया, कि जैन सोशल ग्रुप उड़ान नीमच के अध्यक्ष डॉ. एम.एल. जैन के नेतृत्व में यह संस्था जीव दया प्रकल्प पर कार्य कर रही है। इसके तहत बीमार पशुओं का निःशुल्क उपचार एवं रेबीज रोकथाम हेतु कुत्ते एवं बिल्लियों में निःशुल्क रेबीज प्रतिबन्धत्मक टीके लगाए जाएगे।
उप संचालक पशुपालन डॉ.राजेश पाटीदार ने पशुपालकों से अनुरोध किया है कि अधिकाधिक संख्या में अपने पशुओं को 30 जनवरी को प्रातः 10 बजे पशु चिकित्सा पॉली क्लीनीक नीमच पर लाकर टीकाकरण अवश्य करवाएं। शिविर में पशु चिकित्सा सिविल सर्जन डॉ.ए.आर.धाकड़ एवं वेटनरी सर्जन डॉ.मीनल पाटनी सेवाएँ देगी।
========
कृषि वर्ष 2026 के उपलक्ष्य में आज नीमच में किसानो की मोटर साइकिल रैली का आयेाजन
नीमच 28 जनवरी 2026, वर्ष 2026 को ”कृषि वर्ष” के रूप में मनाया जा रहा है। इस उपलक्ष्य में आज 29 जनवरी 2026 को दोपहर 12.30 बजे जिला स्तर पर किसानों की मोटर साइकिल रैली आयोजित की जा रही है। किसानों के बीच जागरूकता एवं सकारात्मक का वातावरण निर्मित करने के उद्देश्य से आयोजित इस रैली में किसान कल्याण वर्ष शासकीय विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार एवं किसानों के प्रति सम्मान को प्रकट किया जावेगा। रैली में जिले के प्रगतिशील कृषक, युवा एवं नवाचारी किसानों की सहभागिता सुनिश्चित की जायेगी। रैली में हेलमेट की अनिवार्यता एवं यातायात जागरूकता का संदेश भी दिया जावेगा।
यह रैली टीवीएस शौरूम चौराहा, अम्बेडकर रोड, शिवाजी सर्कल, फव्वारा चौक, प्लेटिनम चौराहा, लायन्स पार्क चौराहा, गोमाबाई चौराहा, एलआईसी चौराहा होते हुए कार्यालय अनुविभागीय कृषि अधिकारी कार्यालय टीवीएस शौरूम चौराहा, अम्बेडकर रोड नीमच पर आकर रैली का समापन होगा।
=============
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आज
नीमच 28 जनवरी 2026, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की कार्यकारी समिति की बैठक आज 29 जनवरी 2026 को शाम 4 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित की जा रही है। मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.के.खद्योत ने सभी संबंधित अधिकारियों, चिकित्सकों और समिति सदस्यों से अनिवार्य रूप से बैठक में उपस्थित होने का आगृह किया है।
===========
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आज
नीमच 28 जनवरी 2026, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्यक्षता में आज 29 जनवरी 2026 को प्रात:10.30 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की जा रही है। कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री अमित नार्गेश ने समिति के सभी सदस्यों से इस बैठक में उपस्थित होने का आगृह किया है।
===============
जिला कौशल विकास समिति की बैठक आज
नीमच 28 जनवरी 2026, जिला कौशल विकास समिति हेतु कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्यक्षता में जिला कौशल विकास समिति की बैठक का आयोजन आज 29 जनवरी 2026 को दोपहर 12.30 बजे से किया जा रहा है। सभी सदस्यों से बैठक में उपस्थित होने का आगृह किया गया है।
===============
नीमच। मध्यप्रदेश सरकार (राज्य आनंद संस्थान) के निर्देशानुसार प्रदेश के हर गांव और शहर में आनंद उत्सव मनाया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्देश्य प्रदेश के नागरिकों में प्रसन्नता और खुशी का संचार करना है। इसी तारतम्य में ग्राम पंचायत तारापुर एवं उम्मेदपुरा में आनंद उत्सव धूमधाम से मनाया गया, जिसमें बच्चों, महिलाओं एवं बुजुर्गों ने पारम्परिक खेलों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं समूह गतिविधियों का आनंद उठाया। स्थानीय लोक कला, कबड्डी, रस्साकशी जैसे खेलों में सभी आयु वर्ग की भागीदारी पर जोर देना रहा न कि प्रतिस्पर्धा पर। जादूगर ढोंढूराम ने बच्चों को हास्य, जादू एवं शिक्षाप्रद कार्यक्रम दिखाकर आनंदित किया।इस अवसर पर ग्राम पंचायत उम्मेदपुरा सरपंच मनीश धाकड, सचिव श्री धाकड, ग्राम पंचायत तारापुर सरपंच नेमीचंद धाकड, सचिव कालूराम सालवी, उपसचिव दीपक बाडीका, शासकीय कन्याशाला विद्यालय उम्मेदपुरा प्रधानाचार्य निलेश सारस्वत, शिक्षक अर्जुन अहीर, श्रीमती कन्या बोहरा, श्रीमती रेखा धाकड सहित बडी संख्या में ग्रामीणजन भी उपस्थित थे।



