रतलाममध्य प्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 29 जनवरी 2026 गुरुवार

////////////////////////////

प्रशासन गांव की ओर अभियान 30 जनवरी को पिपलौदा ब्लाक में क्लस्टर पंचायत मुख्यालय

ग्राम पंचायत बडायलामाताजी पर होगी समीक्षा किसानों के लिए लगाई जाएगी चौपाल

जिले में भारत सरकार एवं राज्य सरकार की चिन्हित फ्लैगशिप योजनाओं में शतप्रतिशत सेचुरेशन को प्राप्त करने के लिए कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह के मार्गदर्शन में “प्रशासन गाँव की ओर अभियान“ चलाया जा रहा है। इस अभियान अंतर्गत शासन की फ्लैगशिप स्कीम का क्रियान्वयन, प्रगतिरत महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा एवं जन सुनवाई/किसान चौपाल आयोजित की जाती है।

प्रशासन गांव की ओर अभियान अंतर्गत 30 जनवरी को जनपद पंचायत पिपलौदा अंतर्गत 16 ग्राम पंचायत बडायला माताजी, बोरखेडा़, नान्दलेटा, हतनारा, मचून, अयाना, नौलखा, पंचेवा, आकतवास, सोहनगढ़, बडायजा चौरासी, हसनपालिया, आक्यादेह, तालीदाना, मामटखेडा कंचनखेडी में अनुश्रवण शिविर आयोजित किए जाऐगे। प्रत्येक पंचायत के लिए जिला स्तरीय नोडल अधिकारी, ब्लाक स्तरीय नोडल अधिकारी एवं ग्राम पंचायत स्तरीय अमले द्वारा उपस्थित होकर प्रातः 09ः00 बजे से 01ः00 बजे तक आमजन की समस्याओं को सुनकर अनुश्रवण पंजी में दर्ज किया जाएगा। दोपहर 01ः00 से 01ः30 बजे तक अभियान के क्लस्टर पंचायत मुख्यालय पर सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित होगे। क्लस्टर पंचायत मुख्यालय पर अनुश्रवण पंजी की कलेक्टर द्वारा समीक्षा की जाएगी। उसके बाद किसानों को कृषि संबंधित मार्गदर्शन के लिए कृषि चौपाल का आयोजन किया जाएगा।

=========

बाल विवाह की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई

27 जनवरी को भोपाल कंट्रोल रूम से बरगुंडा वास में बाल विवाह होने की शिकायत प्राप्त हुई। शिकायत की जांच के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रामनिवास बुधौलिया के निर्देशन में परियोजना अधिकारी सुश्री अर्चना माहौर, पर्यवेक्षक श्रीमती मालती शर्मा, श्रीमती नीलम वाघेला, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अनीता राठौर एवं कल्पना प्रजापत तथा पुलिस टीम के राजेश मईडा एवं प्रवीण कुमार मौके पर पहुंचे।

जांच के दौरान बालिका के उपलब्ध दस्तावेजों के आधार पर उसकी उम्र 17 वर्ष पाई गई। टीम द्वारा बालिका के परिजनों को समझाइश दी गई कि बालिका की शादी 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने के बाद ही की जाए। इस पर परिजनों ने सहमति व्यक्त की एवं अपने लिखित कथन भी लिए गए

================

एमएसएमई की “स्टार्टअप आइडिया टू स्केल” थीम पर आधारित झांकी बनी आकर्षण का केंद्र

गणतंत्र दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह में लाल परेड मैदान पर के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग द्वारा “Startup–Idea to Scale” थीम पर आधारित झांकी का प्रदर्शन किया गया। झांकी दर्शकों के बीच आकर्षण का केंद्र रही।

झांकी के प्रथम दृश्य में यूनिकॉर्न(Unicorn) को प्रदर्शित किया गया, जो राज्य में स्टार्टअप्स की वैश्विक सफलता, नवाचार आधारित उद्यमिता एवं सतत (Sustainable)समद्ध विकास का प्रतीक है। यह दृश्य मध्यप्रदेश में विकसित हो रहे सशक्त स्टार्टअप इकोसिस्टम को दर्शाता है।

झांकी में आगे आधुनिक इलेक्ट्रिक परिवहन, रोबोटिक्स एवं ऑटोमेशन, मेगा इनक्यूबेशन/इनोवेशन सेंटर, हेल्थ-टेक, शिक्षा एवं कौशल विकास में एआर/वीआर तकनीक तथा स्टार्टअप्स की विकास यात्रा को IDEA → PROTOTYPE → GTM (Go-To-Market) → SCALE चरणों के माध्यम से प्रभावी रूप से प्रदर्शित किया गया। अंतिम दृश्य में आधुनिक बुलेट ट्रेन के माध्यम से तेज, सतत एवं भविष्य उन्मुख औद्योगिक विकास का प्रतीकात्मक चित्रण किया गया।

यह सम्पूर्ण झांकी आयुक्त उद्योग श्री दिलीप कुमार के नेतृत्व में विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा तैयार एवं प्रस्तुत की गई, जिसके माध्यम से एमएसएमई एवं स्टार्टअप्स की भूमिका को रेखांकित करते हुए वर्ष 2047 तक आत्मनिर्भर एवं विकसित मध्यप्रदेश के लक्ष्य का सशक्त संदेश दिया गया।

==========

जिला आपदा प्राधिकरण द्वारा आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित

जिला आपदा प्राधिकरण रतलाम द्वारा जिला दंडाधिकारी श्रीमती मिशा सिंह के मार्गदर्शन में विभिन्न प्राकृतिक एवं अप्राकृतिक रूप से होने वाली आपदा संबंधी घटनाओं से बचाव हेतु अपर कलेक्टर डॉ शालिनी श्रीवास्तव के नेतृत्व में संकट मोचन बल सेफ्टी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट द्वारा आज 28 जनवरी को कलेक्टर कार्यालय परिसर रतलाम में आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण एवं डेमोस्ट्रेशन का आयोजन किया गया। संकट मोचन बल सेफ्टी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट मुंबई, महाराष्ट्र से आए हुए प्रशिक्षक, एसडी फनसालकर इंडियन नेवी, इमरान अहमद इंडियन नेवी, मैनेजर मनीष झा, ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर इच्छांशु वाजपेयी के द्वारा अग्नि बचाव एवं राहत तकनीक की जानकारी दी गई । एसडीआरएफ ,होमगार्ड ,सिविल डिफेंस वालंटियर, नगर निगम अग्नि शमन दल के सदस्यों को आगजनी के प्रकार एवं बचाव से संबंधित सभी उपकरणों की हैंडलिंग व तकनीक की जानकारी दी गई।

प्रशिक्षण सह डीमोस्ट्रेशन कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह, अपर कलेक्टर डॉ शालिनी श्रीवास्तव, जिला डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड आपदा प्रबंधन श्रीमती रोशनी बिलवाल, प्लाटून कमांडर श्रीमती ज्योति बघेल एवं सिविल डिफेंस के 10 जवान एसडीआरएफ के 10 जवान, होमगार्ड विभाग के 6 जवान सिविल डिफेंस के 10 जवान, नगर निगम के 8 कर्मचारी सहित कलेक्टर कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे ।

विभिन्न आपदाओं से राहत एवं बचाव का प्रशिक्षण 01 फरवरी तक संचालित किया जाएगा। जिसमें जिले की विभिन्न तहसीलो एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आये सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

===========

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कलेक्टर के सख्त निर्देश ब्लैक स्पॉट सुधार,

तेज़ रफ्तार पर कार्रवाई और हेलमेट अनिवार्यता पर जोर

बुधवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्रीमती सिंह ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ब्लैक स्पाट का पुलिस, संबंधित रोड एजेन्सी एवं संबंधित एसडीएम को संयुक्त भ्रमण कर कमियों को देख कर ,दूर करने के लिए 15 फरवरी तक कार्य योजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए ।

कलेक्टर ने निर्देश दिये कि राहवीर योजना के क्रियान्वयन के लिए मेडीकल कालेज एवं जिला चिकित्सालय में बनाये गये काउंटरों पर कर्मचारियों की ड्यूटी लगा कर प्रशिक्षण दिया जाए। तेज रफ्तार से वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए उनके लायसेन्स निलंबित किए जाए एवं वाहन चालकों के पुलिस वेरीफिकेशन करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए।

दोपहिया वाहन चालको को हेलमेट का उपयोग करने के लिए समझाईश देने एवं हेलमेट का उपयोग नहीं करने वालो पर चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। स्कूली वाहनों की सतत निगरानी करने एवं मापदंडों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर कार्यवाही करने के निर्देश आर टी ओ को दिए। निर्माण कार्यो के दौरान खोदी गई सड़कों की मरम्मत का काम त्वरित गति से कराने, सड़क पर पड़े पुराने अनावश्यक वाहनों को हटवाने तथा दुर्घटना रोकने के लिए सड़क पर विचरण करते पाये जाने पर गायो को गौ शालाओ मे भेजने के निर्देश दिए।

बैठक में एडीसनल एस पी श्री राकेश खाखा , यातायात डीएसपी श्री आनंद स्वरूप सोनी, कमिश्नर नगर निगम श्री अनिल भाना, आर टी ओ श्री जगदीश बिल्लौरे ,ई ई लोक निर्माण विभाग श्री चौहान, सी एम एच ओ डॉ संध्या बेलसेरे, डीन मेडीकल कालेज डॉ अनिता मुथा सहित संबंधित विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।

============

नारकोटिक्स इनकोर कमेटी की बैठक संपन्न

कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह की अध्यक्षता में नारकोटिक्स इनकोर कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में एडिशनल एसपी श्री राकेश खाखा, यातायात डीएसपी श्री आनंद स्वरूप सोनी, कमिश्नर नगर निगम श्री अनिल भाना, आर टी ओ श्री जगदीश बिल्लौरे, ई ई लोक निर्माण विभाग श्री चौहान सहित समिति के सदस्य उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर ने नशामुक्ति अभियान के तहत नशा करने वाले व्यक्तियों के उपचार एवं पुनर्वास के लिए सतत कार्यवाही करने एवं उपचार के बाद फॉलोअप करने के निर्देश दिए। ड्रग अवेयरनेस क्लब महाविद्यालय में निरंतर संचालित करते रहे, नशामुक्ति के जन जागरूकता अभियान सतत जारी रखने के निर्देश दिए। निदान पोर्टल पर कारवाही विवरण दर्ज करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने नशामुक्ति एवं एंटीड्रग अभियान के लिए कचरा गाड़ी, बस, ऑटो इत्यादि पर फ्लेक्स के माध्यम से प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता के लिए फ्लेक्स लगाने के निर्देश दिए। सी एम एच ओ को मेडिकल स्टोर की सतत जांच करने एवं प्रतिबंधित दवाइयों का विक्रय करने वाले मेडिकल संचालकों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

==============

नागरिकों को राजस्व एवं तहसील संबंधी सेवाएँ उपलब्ध कराने हेतु “सुलभ सुशासन दिवस”

प्रत्येक बुधवार आयोजित “अब नहीं लगाने होंगे तहसील के चक्कर, सैलाना में हर बुधवार मिलेगा त्वरित समाधान”

कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सैलाना श्री तरुण जैन के निर्देशन में सैलाना अनुभाग में आम नागरिकों को राजस्व एवं तहसील संबंधी सेवाएँ सरल, सुलभ एवं त्वरित रूप से उपलब्ध कराने हेतु एक विशेष पहल प्रारंभ की गई है।

इस पहल के अंतर्गत प्रत्येक बुधवार “सुलभ सुशासन दिवस” के रूप में आयोजित किया जाएगा, जिसमें नागरिकों के राजस्व प्रकरणों एवं अन्य तहसीली समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण किया जाएगा, जिससे ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के लोगों को बार-बार तहसील कार्यालय के चक्कर नही लगाने पडेग़ें। “सुलभ सुशासन दिवस” अन्तर्गत विशेष रूप से नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन से संबंधित प्रकरण ,आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र संबंधी समस्याएँ, भू-अभिलेख त्रुटि सुधार, जनसुनवाई प्रकार के व्यक्तिगत आवेदन, राजस्व अभिलेखों से जुड़ी अन्य प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

तहसीलदार सैलाना श्री कुलभूषण शर्मा ने बताया कि राजस्व अमले को पूर्व से तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे अधिकतम प्रकरणों का निराकरण उसी दिवस पर किया जा सके। एसडीएम श्री तरुण जैन ने कहा कि इस व्यवस्था का उद्देश्य प्रशासन को जनता के निकट लाना तथा शासन की मंशा अनुरूप “सुगम, पारदर्शी एवं उत्तरदायी प्रशासन” स्थापित करना है।

=============

आई टी आई रोजगार मेले मे 21 प्रतिभागियों का चयन एवं 73 आवेदकों को लोन स्वीकृत पत्र प्रदान किए

आज 28 जनवरी को तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्रालय, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय एवं रोजगार संचालनालय, भोपाल द्वारा जारी आदेशानुसार जिला प्रशासन, कौशल विकास और रोजगार विभाग एवं जिला रोजगार कार्यालय, मध्य प्रदेश डे ग्रामीण आजीविका मिशन रतलाम के संयुक्त तत्वाधान में शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, सज्जन मिल के सामने, सैलाना रोड, रतलाम में कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह के नेतृत्व एवं मुख्य कार्यापालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री वैशाली जैन के मार्गदर्शन में युवा संगम अंतर्गत संयुक्त रूप से रोजगार मेला, स्वरोजगार मेला, प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला, प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना एवं मुख्यमंत्री सीखों कमाओं योजनांतर्गत मेलें का अयोजन किया गया। जिसमे भाग लेने वाली कुल 5 कंपनियों द्वारा निर्धारित मापदंड एवं इंटरव्यू के उपरांत कुल 21 प्रतिभागियों का प्राथमिक रूप से चयन किया गया। चयनित प्रतिभागियों को संस्था के प्राचार्य आईटीआई एवं प्रभारी जिला रोजगार अधिकारी श्री यू.पी.अहिरवार, द्वारा ऑफर लेटर प्रदान किये गये तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी गई। चयन करने वाली कंपनियों में से रतलाम स्थित प्रतिष्ठान जी.आर.इण्ड. द्वारा 1, संतोष इंटरप्राइजेज द्वारा 3, मारुति मेंटेनेंस द्वारा 6 तथा रतलाम से बाहर स्थित प्रतिष्ठान में से जस्ट डॉयल, इन्दौर द्वारा 6 एवं वेकमेट इंडिया लिमिटेड द्वारा 5 प्रतिभागियों का प्राथमिक रूप से चयन किया गया। उपरोक्त चयनित आवेदको में से प्लेसमेंट हेतु 19 एवं अप्रेंटिसशिप हेतु 2 प्रतिभागियों का चयन किया गया। कैंपस में सम्मिलित होने के लिए कुल 88 प्रतिभागियों ने अपना पंजीयन किया। उद्यम क्रान्ति – 30, पीएमएफएमई-5, पशुपालन/डेयरी -10, पीएमस्वनिधी- 28 योजनाओं के कुल 73 लाभान्वित आवेदकों को 164.30 लाख की राशि के सेंक्शन लोन के स्वीकृति पत्र वितिरत किये गये तथा जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र जिला रतलाम की प्रबंधक श्रीमती आयुषी बैरागी द्वारा जिले में संचालित लोन से संबंधित समस्त योजनाओं की जानकारी दी गई। जिला रोजगार कार्यालय द्वारा अधिकृत काउंसलर द्वारा मेले में सम्मिलित सभी प्रतिभागियों की काउंसलिंग की गई। संस्था के प्रशिक्षण अधीक्षक श्री एच. के. बाथम द्वारा उपस्थित युवक युवतियों को आत्मनिर्भर होने के लिए उनका मनोबल बढ़ाया, साथ ही अधिक मेहनत कर उच्च पद की ओर अग्रसर होने के लिए प्रोत्साहित किया। आभार आजीविका मिशन के श्री अमरसिंह तोमर, संस्था के टीपीओ श्री प्रफुल्ल सोनारकर तथा जिला रोजगार कार्यालय के श्री अनुप खटवानी द्वारा व्यक्त किया गया ।

============

वन मेला 2026 का आयोजन 12 से 16 फरवरी तक दशहरा मैदान उज्जैन में किया जाएगा’ ’स्टॉल बुकिंग के लिए आवेदन 04 फरवरी शाम 06 बजे तक किया जा सकेगा’

जिला वनमंडल अधिकारी श्री अनुराग तिवारी ने बताया कि 05 दिवसीय वन मेला 2026 का आयोजन 12 से 16 फरवरी तक दशहरा मैदान, सेठी नगर, उज्जैन में किया जाएगा। अकाष्ठीय वनोपज एवं हर्बल उत्पादों के विक्रेता मेले में स्टॉल आरक्षण ऑनलाईन आवेदन पत्र (गुगल फार्म) द्वारा 04 फरवरी शाम 06 बजे तक वेबसाईटwww.mfpfederation.org और https://www.mpforest.gov.in पर कर सकते है। सुविधा के लिए क्यूआरकोड स्केनर भी प्रदान किया गया है।

==========

रतलाम जिले के 4742 किसानों को मिलेगा भावांतर भुगतान

कृषि उपज मंडी समिति सचिव लक्ष्मी भंवर ने बताया कि 29 जनवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा मंदसौर जिले में आयोजित कृषक भावान्तर भुगतान योजना कार्यक्रम में भावांतर भुगतान योजना अंतर्गत 20 दिसंबर 2025 से 15 जनवरी 2026 की अवधि में कृषि उपज का विक्रय करने वाले किसानों के खातों में राशि अंतरित की जाएगी। कार्यक्रम अंतर्गत रतलाम जिले के कुल 4742 किसानों को 50996036 राशि का भुगतान किया जाएगा।

=============

कृषि रथ द्वारा भ्रमण कर, ग्राम पंचायतों में किसानों को कृषि की उन्नत तकनीकों की जानकारी दी गई

उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास श्रीमती नीलम सिंह चौहान ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार 11 जनवरी से 11 फरवरी तक जिले मे कृषक कल्याण वर्ष 2026 के अंतर्गत कृषि रथ का संचालन किया जा रहा है। जिसमें कृषि एवं संबद्ध विषयों जैसे उद्यानिकी, पशुपालन, आत्मा, मत्स्य पालन आदि पर किसानों एवं कृषि वैज्ञानिकों के मध्य सीधा संपर्क कायम कर नवीन एवं वैज्ञानिकी तकनीकी सुधार की जानकारी कृषकों को दी जा रही। आज 28 जनवरी को विकासखंड सैलाना के ग्राम बोरखेड़ा , कोटड़ा विकासखंड आलोट के ग्राम शिशाखेडी़, खजुरी देवड़ा, माजनपुर,रजला विकासखंड पिपलोदा के ग्राम चिपीया, रियावन, बाखरखेड़ी विकासखंड जावरा के ग्राम राजाखेड़ी, गढगड़िया, रेवास, विकासखंड रतलाम के ग्राम घटला, बाजेड़ा, सेजावदा, विकासखंड बाजना के ग्राम अमरपुरा कलां, बरखेड़ा, रूपापाडा में कृषि रथ द्वारा भ्रमण कर जैविक खेती एवं प्राकृतिक कृषि क्षेत्रों का विस्तार, पराली न जलाने, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, एकीकृत पोषक तत्व, कीट एवं रोग प्रबंधन, कृषि को लाभकारी व्यवसाय बनाने के उपाय, फसल विविधीकरण को बढावा देना, प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना, ई विकास प्रणाली अंतर्गत ई-टोकन उर्वरक वितरण व्यवस्था, के संबंध में कृषकों को जानकारी दी गई।

29 जनवरी को बाजना विकासखण्ड के कुंडियापाड़ा, सेजल देवड़ा, खेड़ी, रतलाम विकासखण्ड के अमलेटा, धौंसवास, उमरगार, जावरा विकासखण्ड के हिंगोरिया छांछू, बहादुरपुर जागीर, अक्याबेनी, पिपलोदा विकासखण्ड के रानीगांव, नवेली, बछोड़िया, आलोट विकासखण्ड के करवाखेड़ी, माल्याताल, असावता, सैलाना विकासखण्ड के कारिया, भीलों की खेड़ी में रथ भ्रमण करेगा। किसान भाई इन पंचायतों में सम्मिलित होकर उक्त योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है।

===========

मेडिकल कॉलेज में प्रसुताओं को बेड पर ही जन्म प्रमाण पत्र दिए जा रहे

कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह ने मेडिकल कॉलेज रतलाम में 23 जनवरी को निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जन्म एवं मृत्यु पंजीयन के मामलों में त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। डॉ लक्ष्मी नारायण पांडेय मेडिकल कॉलेज डीन डॉक्टर अनीता मुथा ने बताया कि कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह के निर्देशानुसार गर्भवती महिलाओं को प्रसव के बाद उनके शिशु का जन्म प्रमाण पत्र बेड पर ही प्रदान किया जा रहा है। सभी प्रसव के मामलों में प्रसूताओ के डिस्चार्ज होने से पहले बेड पर शिशु का जन्म प्रमाण पत्र प्रदान किए जाने से प्रसूता एवं उनके परिजनों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

=========

स्वास्थ्य समिति की बैठक 29 जनवरी को

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संध्या बेलसेरे ने बताया कि कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह की अध्यक्षता में स्वास्थ्य समिति की बैठक 29 जनवरी को सायं 04 बजे से कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी।

=====

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}