मंदसौरमंदसौर जिला
आनंद उत्सव अंतर्गत जंप द्वारा खंड स्तरीय खेल महोत्सव आयोजन किया गया

आनंद उत्सव अंतर्गत जंप द्वारा खंड स्तरीय खेल महोत्सव आयोजन किया गया
सीतामऊ ।जनपद पंचायत सीतामऊ द्वारा आयोजित आनंद उत्सव अंतर्गत खंड स्तरीय खेल महोत्सव आयोजन छोटी काशी नगरी के श्री राम विद्यालय खेल मैदान परिसर पर आयोजित किया गया।जिसमें क्रिकेट प्रतियोगिता मैच फाइनल मैच नगर परिषद इलेवन के कप्तान नप उपाध्यक्ष सुमित रावत एवं नप. कप्तान विकास दसेड़ा, जनपद पंचायत सीतामऊ इलेवन के बीच हुआ, नगर परिषद् इलेवन ने ट्रास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुवे निर्धारित 8 ओवर में 5 विकेट के नुक़सान पर 87 रन बनाए, 88 रन का लक्ष्य पीछा करने उतरी जनपद पंचायत सीतामऊ इलेवन 8 ओवर में 72 रन ही बना पाई, सीतामऊ नगर परिषद इलेवन ने 15 रनों से यह मुकाबला जीत लिया, आगंतुक अतिथियों द्वारा खेल महोत्सव का विजेता पुरस्कार नगर परिषद् सीतामऊ इलेवन रही एवं जनपद पंचायत सीतामऊ इलेवन को उपविजेता पुरुस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर आगंतुक नगर परिषद् उपाध्यक्ष सुमित रावत विधायक प्रतिनिधि पुरणदास बैरागी नगर परिषद् सभापति विवेक सोनगरा, भाजपा मंडल महामंत्री प्रशांत चतुर्वेदी, प्राचार्य शिक्षक राजीव त्रिपाठी, वरिष्ठ खिलाड़ी दीपक टांकवाल,खेल शिक्षकद्वय नरेंद्र सिंह सिसोदिया संजय चौहान, एवं रुद्रेश द्विवेदी, पप्पू जैन, रोहित द्विवेदी, पर्व मराठा, वीरू चावड़ा, विश्वास, संस्कार, मंगल, संदीप, सहित खेल खिलाड़ियों जनपद पंचायत प्रशासन अधिकारियों, कर्मचारियों, कार्यक्रम मंच संचालन विजय उमठ ने किया। खेल महोत्सव का आभार अधिकारी भट्ट ने व्यक्त किया।



