
रिपोर्टर जितेंद्र सिंह चंद्रावत जडवासा
77वां गणतंत्र दिवस मनाया धुमधाम से श्री राम इंटरनेशनल एकेडमी ढोढर संचालक किमतेश पोरवाल ने किया झंडावंदन
जड़वासा। श्री राम इंटरनेशनल एकेडमी ढोढर में 26 जनवरी को बड़े ही धूम धाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया। प्रातः 08:00 बजे संस्था के संचालक किमतेश पोरवाल ने भारत की शान तिरंगा झंडा का झंडा वंदन राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया । विद्या की देवी माँ सरस्वती का पूजन भी किया गया , प्रीतिराज चंद्रावत के सरस्वती वंदना का पाठ किया । बच्चे भारत के महापुरुषों का वेश धारण विद्यालय पहुंचे । सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने देश भक्ति गीतों के साथ विद्यालय का वातावरण देश भक्ति के रंग में रंग दिया ।
प्रधानाध्यापक संदीप मांदलिया द्वारा गणतंत्र दिवस के बारे के सभी को जानकारी प्रदान की और भारतीय संविधान के लागू होने के बारे में बताया गया ,साथ ही देश भक्ति गीत भी गाया गया ।
विनोद पाटीदार ने कार्यक्रम का संचालन किया और उठो जवान देश के वसुंधरा पुकारती गीत की प्रस्तुति दी । प्रधानाध्यापक संदीप मांदलिया के आभार व्यक्त किया और प्रेमसुख सूर्यवंशी ने सभी बच्चों को मिठाई वितरण करवाया । वंदे मातरम् गीत गायन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।



