खेल-स्वास्थ्यकोटाराजस्थान
थाईलैंड में भारत की बेटी का परचम, फ़बेहा अत्तारिया ने जीता अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो में स्वर्ण

थाईलैंड में भारत की बेटी का परचम, फ़बेहा अत्तारिया ने जीता अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो में स्वर्ण
कोटा:- वर्तमान में कोटा निवास कर रहे शामगढ़ निवासी रेलवे के सिग्नल कार्यालय में पदस्थ शब्बीर एहमद की पुत्री फ़बेहा अत्तारिया ने दिनांक 24 जनवरी को थाईलैंड में आयोजित वर्ल्ड तायक्वोंडो एसोसिएशन की तीसरी अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप “हीरोज कप 2026” में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। कोटा की इस होनहार खिलाड़ी ने पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया एवं मेज़बान थाईलैंड के खिलाड़ियों को पराजित कर न केवल कोटा बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया। फ़बेहा की इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर खेलप्रेमियों, परिवारजनो और क्षेत्रवासियों ने बधाई शुभकामनाएं दी एवं फबेहा की इस उपलब्धि पर सभी में हर्ष का माहौल है।



