रतलाममध्य प्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 28 जनवरी 2026 बुधवार

///////////////////////

जनसुनवाई में 76 आवेदन पर हुई सुनवाई

कलेक्टर कार्यालय में आज मंगलवार को जनसुनवाई आयोजित की गई। कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में एडीएम डॉ शालिनी श्रीवास्तव ने आवेदको को सुना एवं आवेदकों से आवेदन प्राप्त किये। जनसुनवाई में 76 आवेदन प्राप्त हुए। निराकरण योग्य आवेदनों का मौके पर ही उपस्थित विभागीय अधिकारियों से निराकरण करवाया गया एवं शेष आवेदनों का समय सीमा में निराकरण करने के लिए संबंधित विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया गया।

जनसुनवाई में आवेदक भंवरसिंह पिता गिरधारी निवासी ग्राम रायनापाड़ा मजा जमुनिया ने पुत्र की करंट से मृत्यु होने पर मुआवजा राशि स्वीकृत करने हेतु आवेदन दिया । कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया। आवेदक अम्बाराम पिता कारूजी निवासी ग्राम इस्लामनगर तहसील जावरा ने प्रतिप्रार्थीगण द्वारा आवेदक की कृषि भूमि के रास्ते को फाड़कर, खाई खोदने एवं कांटे डालकर रास्ता बंद करने के संबंध में आवेदन दिया । कार्यवाही हेतु तहसीलदार जावरा को निर्देशित किया गया। आवेदक भुवानगिर पिता भगवानगिर निवासी असावती ने पूर्व मे मिल रही किसान सम्मान निधी जो 1 वर्ष से नही मिली है उसे पुनः चालु करने हेतु आवेदन दिया। कार्यवाही हेतु तहसीलदार जावरा को निर्देशित किया गया। आवेदिका पूजा पति धीरेन्द्र निवासी भक्तन की बावड़ी ने भूमि का पट्टा प्रदान करने हेतु आवेदन दिया । कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया।

आवेदिका मनुडी पति नन्दु निवासी ग्राम भूतपाडा तहसील रावटी ने उज्जवला योजना अंतर्गत ऑनलाईन आवेदन स्वीकृत होने के बाद भी गैस कनेक्शन की टंकी गैस एजेन्सी द्वारा नहीं देने के संबंध में आवेदन दिया । कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया । धामनोद ग्राम के कृषको द्वारा नहर की सफाई करवाने के लिए आवेदन दिया । किसानों ने बताया कि सफाई नहीं होने के कारण धामनोद बाँध से मिलने वाले नहर का पानी पिछले 3-4 सालो से नही मिल रहा है। जिससे खेत सुखे पड़े है। कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया है।

==========

कलाकारों ने लोक उत्सव भारत पर्व पर गुलाब चक्कर में सांस्कृतिक रंग बिखेरे

गणतंत्र दिवस की संध्या पर रतलाम स्थित गुलाव चक्कर परिसर में लोकतंत्र के लोक उत्सव भारत पर्व का गरिमामय आयोजन किया गया। इस अवसर पर कलाकारों द्वारा देश के सांस्कृतिक रंगों की छठा बिखेरी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला अध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय, विप्लव जैन, प्रवीण सोनी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर, कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह, एडीएम डॉ शालिनी श्रीवास्तव, पी.ओ डूडा श्री अरूण पाठक, सहित अधिकारी, कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। परिसर में जनसंपर्क विभाग द्वारा शासन की कल्याणकारी योजना पर आधारित विकास प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसे उपस्थित दर्शकों द्वारा सराहा गया।

कार्यक्रम में शाजापुर के बालकृष्ण मालवीय एवं उनके दल द्वारा देशभक्ति लोकगीत प्रस्तुत किये गये। देवास की सुश्री मुस्कान गोस्वामी एवं उनके दल द्वारा लोक नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का संचालन श्री आशीष दशोत्तर ने किया।

================

रतलाम जिले मे 9 नगरीय निकायों में हुई जल सुनवाई

कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह के निर्देशानुसार पी ओ डूडा श्री अरुण पाठक के मार्गदर्शन में रतलाम जिले में “स्वच्छ जल“ अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। अभियान अंतर्गत मंगलवार को जिले के सभी 9 नगरीय निकायो में ’जल सुनवाई’ आयोजित की गई । जल सुनवाई में कुल 22 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 20 शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया एवं 2 शिकायतो पर कार्यवाही की जा रही है।

===========

औद्योगिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन को लेकर मालवा ऑक्सीजन मील का भ्रमण

आज 27 जनवरी को महाप्रबंधक उद्योग श्री अतुल वाजपेई के साथ आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण संस्थान संकट मोचन बल के प्रशिक्षकों द्वारा मालवा ऑक्सीजन मील का भ्रमण किया गया।

भ्रमण के दौरान उद्योग प्रबंधन द्वारा इंडस्ट्री में लागू एस ओ पी एवं विभिन्न सेफ्टी मेजर्स के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षकों द्वारा औद्योगिक सुरक्षा, आपात स्थिति में बचाव के उपाय एवं आपदा प्रबंधन से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई।

============

उम्र की थकान को सीनियर सिटीजंस ने दी मात, बोले- किसने कहा हम बूढ़े हैं

सीनियर सिटीजंस के चेहरे पर दिखा उत्साह, वृद्धाश्रम नहीं ये आनंद घर है। उम्र 83 साल, नाम रामनारायण ,उम्र 82 वर्ष नाम राजकुंवर सिसोदिया उनके चेहरे पर गणतंत्र दिवस को आनंद के भाव थे। उम्र का एक पड़ाव बीत जाने के बाद भी उन्होंने बच्चों की तरह मुंह में चम्मच दबाकर, उसमें नींबू रखकर दौड़ लगाई। यह नजारा था बिरियाखेड़ी स्थित वृद्ध आश्रम का। आनंद विभाग की जिला समन्वयक सीमा अग्निहोत्री ने बताया कि आनंद उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसमें सीनियर सिटीजंस के हिसाब से पुरातन खेल डिजाइन किए। जिनमें शामिल होकर उन्होंने अपना बचपन याद किया।

सबसे पहले गुब्बारे फुलाने की प्रतियोगिता हुई जिसमें कम समय में बड़ा गुब्बारा फुलाकर सभी आनंदित हुए। इसके पश्चात आनंदक मधु परिहार ने चम्मच रेस करवाई। इसमें सीनियर सिटीजन बढ़ती हुई उम्र में थके हुए नजर नहीं आए। आनंदक सुरेंद्र अग्निहोत्री के द्वारा कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें वृद्धजनों ने बच्चों की तरह किसी के कुर्सी के बीच में से निकलने पर विरोध किया तो किसी के धीरे धीरे चलने पर एतराज किया। आश्रम की केयर टेकर गायत्री बाई ने सभी को खेलने के लिए प्रोत्साहित किया। चेयर रेस के कड़े मुकाबले में ये रहे विजेता  –प्रथम_ सुमन श्रीवास्तव 53 , द्वितीय- संजय शर्मा 62, तृतीय- रामनारायण 83

वृद्धाश्रम में हुई रस्सा खींच प्रतियोगिता में सबने अपनी टीम के खिलाड़ी चुने फिर महिला पुरुषों ने मिलकर अपने आप को संभालते हुए रस्सा खींचा ।

सभी लोगों के थकने पर बैठकर खेलने की इच्छा थी और इसलिए शुरू हुई तकिया घुमाना,और रुकने पर अपनी कला का प्रदर्शन करना। किसी ने सरस्वती वंदना गई किसी ने सांवरिया जी का भजन और किसी ने हनुमान जी का भजन गया और माली का काम कर चुके वृद्ध ने भारत को हरा भरा रखने और पौधों की उचित देखभाल के नुस्खे बताए।

सीनियर सिटीजंस ने कहा कि किसने कहा वे बूढ़े हो गए हैं ,उनको अब भी मछली जल की रानी वाली कविता याद है । सभी के बीच प्यार और एकता भी देखने लायक थी। जब एक अम्मा का नंबर आया और उन्होंने कुछ भी प्रस्तुत करने से इंकार किया तो दूसरे साथियों ने उनके लिए गीत गाया। रेड क्रॉस चेयरमेन प्रीतेश गादिया की प्रेरणा से हुए उत्सव से प्रफुल्लित डायरेक्टर हेमंत मूणत ने कहा कि ये वृद्धाश्रम नहीं आनंद घर है। आश्रम संचालक कुलदीप सिंह ने राज्य आनंद संस्थान का आभार व्यक्त किया ।

=============

कृषि रथ द्वारा भ्रमण कर, ग्राम पंचायतों में किसानों को कृषि की उन्नत तकनीकों की जानकारी दी गई

उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास श्रीमती नीलम सिंह चौहान ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार 11 जनवरी से 11 फरवरी तक जिले मे कृषक कल्याण वर्ष 2026 के अंतर्गत कृषि रथ का संचालन किया जा रहा है। जिसमें कृषि एवं संबद्ध विषयों जैसे उद्यानिकी, पशुपालन, आत्मा, मत्स्य पालन आदि पर किसानों एवं कृषि वैज्ञानिकों के मध्य सीधा संपर्क कायम कर नवीन एवं वैज्ञानिकी तकनीकी सुधार की जानकारी कृषकों को दी जा रही। 27 जनवरी को विकासखण्ड आलोट के ग्राम पंचायत मल्हारगढ, पिपलिया मारू, पिपलिया पीथा, पिपलिया सिसोदिया विकासखण्ड पिपलोदा के निपानिया, सुखेडा, धतुरिया विकासखण्ड जावरा के नीमन, सादाखेडी, केरवासा, विकासखण्ड सैलाना के सकरवादा, नारायणगढ विकासखण्ड रतलाम के बांगरोद, धमोत्तर, मलवासा तथा विकासखण्ड बाजना के घोडाखेडा, बजरंगगढ, नाहरपुरा में कृषि रथ द्वारा भ्रमण कर जैविक खेती एवं प्राकृतिक कृषि क्षेत्रों का विस्तार, पराली न जलाने, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, एकीकृत पोषक तत्व, कीट एवं रोग प्रबंधन, कृषि को लाभकारी व्यवसाय बनाने के उपाय, फसल विविधीकरण को बढावा देना, प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना, ई विकास प्रणाली अंतर्गत ई-टोकन उर्वरक वितरण व्यवस्था, के संबंध में कृषकों को जानकारी दी गई।

28 जनवरी को विकासखंड सैलाना के ग्राम बोरखेड़ा , कोटड़ा विकासखंड आलोट के ग्राम शिशाखेडी़, खजुरी देवड़ा, माजनपुर,रजला विकासखंड पिपलोदा के ग्राम चिपीया, रियावन, बाखरखेड़ी विकासखंड जावरा के ग्राम राजाखेड़ी, गढगड़िया, रेवास, विकासखंड रतलाम के ग्राम घटला, बाजेड़ा, सेजावदा, विकासखंड बाजना के ग्राम अमरपुरा कलां, बरखेड़ा, रूपापाडा में रथ भ्रमण करेगा। किसान भाई इन पंचायतों में सम्मिलित होकर उक्त योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है।

=========

आई. टी. आई रतलाम में युवा संगम स्वरोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप मेला 28 जनवरी को

जिला रोजगार अधिकारी श्री यू. पी. अहिरवार ने बताया कि तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग मंत्रालय भोपाल एवं सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भोपाल द्वारा युवा संगम जिला स्तरीय रोजगार, स्वरोजगार एवं प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन 28 जनवरी को शासकीय आई.टी.आई़ सैलाना रोड रतलाम में रखा गया है, जिसमे 5 से 6 निजी क्षेत्र की कम्पनियों द्वारा अप्रेंटिसशिप, मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना अंतर्गत एवं अन्य रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इस युवा संगम मेले में प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना एवं मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के बारे में मार्गदर्शन भी उपलब्ध कराया जायेगा। युवा संगम रोजगार मेले में कम्पनियों द्वारा मेनेजर, मशीन आपरेटर, ट्रेनी, अकाउंटेंट, सिक्योरिटी गार्ड, सुपरवाईजर, मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, कम्प्यूटर आपरेटर, टेक्नीशियन, बिजनेस डेवलपमेंन्ट एग्जीक्यूटिव आदि अनेक पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। शैक्षणिक योग्यता 10 वी उत्तीर्ण से स्नातक एवं आई.टी.आई. उत्तीर्ण एवं आयु 18 से 35 वर्ष तक होना चाहिए।

युवा संगम रोजगार मेलें मे भाग लेने वाली कम्पनियों में जी.आर.इण्डस्ट्रीज, मारूती मेंटेनेंस, संतोष इन्टरप्राईजेस, मल्टी इन्जीनिंयरिंग सर्विस रतलाम, जस्ट डायल इन्दौर, वी.ई कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड देवास आदि है।

इच्छुक आवेदक 28 जनवरी बुधवार को समय प्रातः 10ः00 बजे से 3 बजे तक शासकीय आई.टी.आई़, सैलाना रोड रतलाम, में अपने फोटो, शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, 2 पासपोर्ट साईज फोटो समग्र आई डी, आधार कार्ड की छायाप्रति एवं बॉयोडाटा के साथ उपस्थित हों सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}