श्री सांवलिया सेठ धाम बरखेड़ा पंथ में पटेल परिवार ने भगवान को चांदी का मुकुट भेंट किया

श्री सांवलिया सेठ धाम बरखेड़ा पंथ में पटेल परिवार ने भगवान को चांदी का मुकुट भेंट किया
महेश मरेठा
पिपलिया मंडी।श्री सांवलिया सेठ धाम मंदिर, बरखेड़ा पंथ में ग्राम के प्रतिष्ठित पटेल परिवार द्वारा भगवान श्री सांवलिया सेठ को श्रद्धा भाव से चांदी का मुकुट भेंट किया गया। यह धार्मिक आयोजन पूरे भक्तिभाव और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर पटेल परिवार के जगदीश जी पटेल, प्रहलाद जी पटेल, विजेश जी पटेल सहित परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
मंदिर परिसर में विशेष पूजा-अर्चना कर भगवान श्री सांवलिया सेठ को चांदी का मुकुट धारण कराया गया। भक्तों ने दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया। कार्यक्रम के दौरान मंदिर में भजन-कीर्तन का आयोजन भी किया गया, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया।
मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा पटेल परिवार की इस धार्मिक पहल का स्वागत करते हुए उन्हें भगवान श्री सांवलिया सेठ की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया गया। समिति के सदस्यों ने कहा कि इस प्रकार के दान और सेवा कार्य समाज में धर्म एवं संस्कृति के प्रति आस्था को मजबूत करते हैं।
ग्रामीणों एवं श्रद्धालुओं ने पटेल परिवार के इस कार्य की सराहना करते हुए इसे प्रेरणादायी बताया। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण किया गया और सभी ने भगवान श्री सांवलिया सेठ से क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की।



