हर्षोल्लास से मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस सभासद ने बच्चों को बांटे स्वेटर व मिठाइयां

हर्षोल्लास से मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस सभासद ने बच्चों को बांटे स्वेटर व मिठाइयां
गोरखपुर नगर पंचायत पीपीगंज के हनुमत नगर वार्ड नंबर 2 स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रथम साहबगंज में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एवं वार्ड सभासद एडवोकेट रामानंद दाढ़ी वाले ने ध्वजारोहण कर की। इसके बाद सभी ने राष्ट्रगान गाया। सभासद ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए अपने संबोधन में कहा कि आज का यह पावन दिन हमें 26 जनवरी 1950 का स्मरण कराता है, जब भारत ने अपना संविधान अपनाकर स्वयं को एक संप्रभु, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणराज्य घोषित किया। यह दिन केवल उत्सव का नहीं, बल्कि संकल्प, कर्तव्य और आत्मगौरव का दिन है।कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सभासद एडवोकेट रामानंद दाढ़ी वाले ने स्कूल के सभी नौनिहाल बच्चों को स्वेटर और मिठाइयां वितरित कीं। स्वेटर पाकर बच्चे खुशी से झूम उठे। छोटे-छोटे बच्चों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया और सबके दिल जीत लिए।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक जमशेद आलम ने कुशलतापूर्वक किया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक दिनेश लाल श्रीवास्तव, सहायक अध्यापक सुजीत वर्मा, मनोज कुमार यादव, शिक्षामित्र मंजू द्विवेदी, अभिभावक राम सजीवन, किशन कुमार मद्धेशिया, सुदामा वर्मा, दिनेश कुमार उर्फ चिंटू, अमरलाल, बनवारी, मजनू, आंगनबाड़ी कार्यकत्री शीला देवी, शशिकला देवी, रसोईया मीना देवी व मुराती देवी तथा आशा समूह की महिलाएं सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।


