संत गणों ने साकेत लोक गमन महंत श्री गरीबदास जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर, उनके गादी पर नारायण दास को आसीन कराया

संत गणों ने साकेत लोक गमन महंत श्री गरीबदास जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर, उनके गादी पर नारायण दास को आसीन कराया

भोपाल। संत मंडली आर्यावर्त छठ दर्शन साधु मंडल भारत के तत्वाधान में वरिष्ठ महंत श्री गरीब दास जी महाराज के साकेत लोक गमन पर मध्यप्रदेश के पंचमढ़ी चौरागढ़ स्थिति उनके आश्रम बड़ा महादेव मंदिर परिसर पर मंत्रोच्चार के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर साधु मंडल भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी राम भूषण दासजी महाराज अयोध्या के विशेष उपस्थिति में गादी उतराधिकारी परंपरा अनुसार राष्ट्रीय महामंत्री महंत मोहनदास महाराज राष्ट्रीय कार्यालय मंत्री महंत देवदास महाराज राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष महंत राघव दास महाराज महंत जितेंद्र दास महाराज सीतामऊ महंत मणिराम दास रायसेन महंत देवदास तारा मंदिर भोपाल महंत गंगेश्वर दास महाराज पिपरिया महंत लोकनाथ योगी गोपाल महामंडलेश्वर अनिल आनंद महाराज भोपाल महंत श्री राधा मोहन दास कमली मंदिर भोपाल महंत तुलसीदास खतलापुरा महंत अवधेश दास उज्जैन के द्वारा स्वामी स्वर्गीय श्री श्री गरीबदास जी की गादी चादर पोसी तिलक श्री नारायण दास पुजारी को उत्तराधिकारी महंत गादी आसान कराया गया।
महादेव के अनन्य भक्त स्वामी गरीबदास जी
उल्लेखनीय है कि सरल ह्रदय भगवत प्रेमी महादेव के अनन्य भक्त स्वामी गरीबदास जी महाराज ने लगभग 90 वर्ष पूर्ण कर अपना शरीर 07 जनवरी 2026 को त्याग दिया था वे दो तीन माह से अस्वस्थ थे।उनका अंतिम संस्कार 08 जनवरी को दोपहर दो बजे चौरागढ़ देव स्थान पर किया गया।उनके सेवा में पूजारी नारायण दास लगें रहें स्वामी जी का संतों से बहुत लगाव रहा यही कारण था कि जब महंत जितेंद्र दास महाराज ने मंदसौर जिले के सीतामऊ में आयोजित संत-समागम में पधारने का निमंत्रण दिया तो उन्होंने आने कि इच्छा जताई पर अस्वस्थता ने उन्हें आने से रोक दिया। महंत जी का आध्यात्मिक प्रभाव मध्य प्रदेश और विदर्भ (महाराष्ट्र) सहित पूरे देश में फैला हुआ था।महंत गरीबदास जी महाराज के अनुयायी न केवल आम जनता में थे, बल्कि कई बड़ी हस्तियां भी उन्हें अपना गुरु मानती थीं।उनको पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू दर्शनसिंह चौधरी, महाराष्ट्र के संदीप माहेड, मप्र कांग्रेस अध्यक्ष जीतु पटवारी सहित कई हस्तियों साधु संतों नागरिकों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया।



