
रिपोर्टर जितेंद्र सिंह चद्रांवत जडवासा
विश्वनाथ बस्ती में पीले चावल घर-घर देकर हिंदू सम्मेलन में आने का निमंत्रण,
जावरा। हिन्दू जागरण अभियान को नई ऊर्जा एवं नई चेतना प्रदान करने हेतु 26 जनवरी को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जावरा नगर की विश्वनाथ बस्ती क्षेत्र का हिन्दू सम्मेलन आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए शुक्रवार को मातृशक्ति ने घर घर जाकर पीले चावल दिए और हिंदू सम्मेलन में आने का निमंत्रण दिया।
आयोजन समिति के प्रचार-प्रसार प्रमुख उमेश शर्मा ने बताया हिंदू सम्मेलन को लेकर समिति ने तैयारी की हैं। शुक्रवार को विश्वनाथ बस्ती क्षेत्र की मातृशक्ति समाजसेवी मीना सोनी, हेमा मोदी, मधुबाला राठौड़, सुनीता जी धाकड़, संगीता धनोतिया, हेमा पगारिया ने सोमवारिया, शुक्रवारिया, सेठोकी गली क्षेत्र में जाकर घर घर पीले चावल देकर हिंदू सम्मेलन में आमंत्रित किया। समिति की सहसंयोजक हेमा पगारिया ने बताया मातृशक्ति हिंदू सम्मेलन को लेकर उत्साहित हैं।
विश्वनाथ बस्ती क्षेत्र के हिंदू सम्मेलन के तहत रविवार, दिनांक 25 जनवरी 2026 को सायं 6 बजे श्री जागनाथ महादेव मंदिर, पुल बाजार, जावरा से वाहन रैली प्रमुख मार्गों से निकलेगी।
सोमवार, दिनांक 26 जनवरी 2026 को सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं वरिष्ठ समाजसेवियों का सम्मान होगा। दोप. 3.00 बजे से हिन्दू सम्मेलन एवं दोप. 4.00 बजे धर्मसभा होगी। आयोजन का स्थान श्री चारभुजानाथ मंदिर, धाकड़ धर्मशाला, कुम्हारीपुरा, पिछली ओर, जावरा रहेगा। समिति ने समस्त हिंदू समाजजन से शामिल होने का आग्रह किया हैं।



