नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 24 जनवरी 2026 शनिवार

///////////////////////////////

कलेक्‍टर श्री चंद्रा की संवेदनशील पहल

नीमच जिले के जन्‍मजात विकृति वाले 546 बच्चों को नि:शुल्‍क सर्जरी एवं उपचार का लाभ मिला

नीमच 23 जनवरी 2026, कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा के निर्देशानुसार राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम तहत जन्मजात विकृति एवं रोगों से ग्रसित बच्चों के उपचार हेतु गहन सर्वे करवाकर उपचार करवाया जा रहा हैं। इसके तहत अब तक जन्‍मजात विकृति वाले 546 बच्‍चों को चिन्हित कर उनका उपचार करवाया जा चुका है।

माह अप्रेल 2025 से अभी तक जिले में कुल 546 बच्चों को सर्जरी एवं उपचार का लाभ दिया जा चुका हैं। कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा द्वारा महिला बाल विकास विभाग के माध्‍यम से भी वंचित बच्चों का सर्वे करवाकर, इन बच्चों को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अन्तर्गत निःशुल्क सर्जरी एवं उपचार मान्यता प्राप्त निजि चिकित्सालयों एवं शासकीय चिकित्सालयों में करवाया जा रहा हैं।

अब तक कुल 546 बच्चों की सर्जरी एवं अन्‍य आवश्‍यक उपचार करवाया गया है। कटे होंट फटे तालू की 12 सर्जरी, काक्लियर इम्पलांट 4 सर्जरी, हृदय रोग की 7 सर्जरी, क्लब फुट की 39 कास्टिंग व सर्जरी, डेन्टल संबंधित 284 सर्जरी उपचार एवं 200 अन्य सर्जरी की जा चुकी हैं। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अन्तर्गत समय-समय पर विशेष अभियान चलाकर उपचार से वंचित बच्चों का उपचार करवाया जा रहा हैं। इन बीमारियों से ग्रसित बच्चों के उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में शिशु रोग विभाग में संपर्क किया जा सकता हैं।

===============

कलेक्‍टर द्वारा अवैध खनिज परिवहन के दो प्रकरणों में 63 हजार रूपये से अधिक की शास्ति आरोपित

नीमच 23 जनवरी 2026, कलेक्‍टर श्री हिमाशु चंद्रा द्वारा अवैध खनिज परिवहन के दो प्रकरणों में कुल 63 हजार 780 रूपये की शास्ति अधिआरोपित की गई है। कलेक्‍टर ने मध्यप्रदेश खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के तहत अनावेदक अवैध खनिज परिहवनकर्ता वाहन चालक गोरी शंकर पिता गणेश गुर्जर निवासी बाणनि‍ तहसील गंगरार जिला चित्‍तौडगढ द्वारा रैत का अवैध परिवहन करने पर खनिज रायल्टी का 15 गुना अर्थशास्ति राशि 3750 रूपए एवं पर्यावरण क्षतिपूर्ति 29 हजार 630 रूपये इस प्रकार कुल 33380 रूपए की शास्ति अधिरोपित की है। खनि अधिकारी को निर्देशित किया है, कि अधिरोपित जुर्माने की राशि 33380 रूपए चालान से 15 दिवस के अन्दर शासकीय कोष में जमा होने पर जप्त शुदा वाहन ट्रेलर पंजीयन क्र.आर.जे.09जी.डी.5578 को मुक्त करने के संबंध में नियमानुसार कार्यवाही की जाए।

इस संबंध में प्राप्‍त जानकारी के अनुसार खनिज सर्वेयर द्वारा 17 जनवरी 2026 को आकस्मिक भ्रमण के दौरान उक्‍त ट्रेलर द्वारा अवैध रूप से रैत परिवहन करना पाए जाने पर वाहन जप्त कर,पुलिस चौकी नयागांव की अभिरक्षा में रखा गया तथा अवैध परिवहनकर्ता के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया था।

इसी तरह एक अन्‍य प्रकरणों में कलेक्‍टर द्वारा खनिज के अवैध परिवहनकर्ता वाहन चालक भवरलाल पिता बंशीलाल भील निवासी कुण्‍डला तहसील जावद पर कुल 30 हजार 400 रूपये की शास्ति अधिआरोपित की गई है।

=============

जिले में दुग्‍ध उत्‍पादन को बढ़ावा देने के लिए जिला ब्रीडर प्रकोष्‍ठ गठित

नीमच 23 जनवरी 2026, प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव के निर्देशानुसार प्रदेश में दुग्ध उत्पादन दोगुना करने के लिए हिरण्यगर्भा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत पशुओं में नस्ल सुधार, पशु स्वास्थ एवं पशु पौषण को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे है। इसके तहत क्षीर धारा अभियान, दुग्ध समृद्धि सम्पर्क अभियान, गौशालाओं में नस्ल सुधार, टीकाकरण, टेगिंग, विभागीय योजनाओं के माध्यम से राज्य के बाहर से नए दुधारू पशुओं का उत्प्रेरण, पशुपालक संगोष्ठियों का आयोजन आदि जनोन्मुखी गतिविधियाँ संचालित की जा रही है।

उपसंचालक पशुपालन डॉ.राजेश पाटीदार बताया, कि दुग्ध उत्पादन में वृद्धि नस्ल सुधार एवं प्रगतिशिल पशुपालकों को साझा मंच उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा जिले में ब्रीडर प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। इस प्रकोष्ठ में जिले के एसे पशुपालकों को सम्मिलित किया गया है जो भारतीय मूलवंश की 20 से अधिक गायो अथवा भैसो का पालन कर रहे है। भविष्य में इन पशुपालको को नस्ल सुधार तथा उन्नत नस्ल की बछियाएँ पैदा होने पर विपणन के अवसर उपलब्ध होगें, ताकि इनकी आय में वृद्धि हो। इसके अतिरिक्त पशुपालन विशेषज्ञों परस्पर संवाद कर, साझा मंच प्रदान करने, सेमीनारों का आयोजन किया जाएगा। साथ ही हरा चारा उत्पादन, पशु प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिताएँ आयोजित की जायेगी।

इस प्रकोष्ठ में सात सदस्यों को नामांकित किया गया है जिसमें से दो शासकीय तथा पाँच अशासकीय सदस्य है। शासकीय सदस्यों में उपसंचालक पशुपालन एवं पशु प्रजनन कार्यक्रम अधिकारी तथा अशासकीय सदस्यों में श्री अंकित बेनीवाल केसरपुरा, श्री राहुल धाकड अठाना, श्री कन्हैयालाल गर्जुर भोजपुरा, श्री हरिसिंह गुर्जर मात्याखेडी, श्री प्रकाश गुर्जर चेनपुरिया शामिल किया गया है। प्रदेश स्तरीय ब्रीडर एसोसीएशन हेतु श्री अंकित बेनीवाल केसरपुरा को नामांकित किया गया।

============

एम.पी.ई-सेवा पोर्टल से ले सकेंगे 26 विभागों की 500 सेवाओं का लाभ

नागरिकों से ई-सेवा पोर्टल के माध्‍यम से सेवाओं का लाभ उठाने का आव्‍हान

नीमच 23 जनवरी 2026, एम.पी.ई-सेवा नागरिक सेवाओं के लिए एकीकृत पोर्टल एवं मोबाइल ऐप है जो मध्य प्रदेश में विभिन्न सरकारी विभागों, संस्थानों और संगठनों द्वारा प्रदान की जाने वाली सभी सेवाओं तक पहुँचने के लिए एकीकृत इंटरफ़ेस प्रदान करने के लिए विकसित किया गया है। आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ते हुए, मध्य प्रदेश सरकार ने सभी विभागों से ऑनलाइन सेवाओं को शामिल करके “ई-सेवा” नामक एक केंद्रीकृत एमपी ई-सेवा पोर्टल बनाया है। इस पर 26 विभागों की 500 सेवाएँ वर्तमान में उपलब्ध है। जिले के नागरिक ई-सेवा पोर्टल के माध्‍यम से 26 विभागों की 500 सेवाओं का ऑनलाईन लाभ उठाने आवेदन कर सकते है।

==============

डोराई आयुष शिविर में 66 रोगी लाभांवित

नीमच 23 जनवरी 2026, शासकीय आयुर्वेद औषधालय अलोरी गरवाडा द्वारा शुक्रवार को नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर ग्राम डोरई में आयोजित किया गया। शिविर में आमवात, संधिवात, त्वचा रोग, उदर रोग, विबंध, श्वास, कास, प्रतिश्याय, रक्त अल्पता, रक्तचाप, अर्श, अम्लपित, प्रमेह आदि बीमारियों की जांच कर नि:शुल्क औषधियां वितरित की गई।

शिविर में बी.पी.की निशुल्क जांच कर, मौसमी बीमारियों से बचने के उपाय, तनाव से मुक्ति, दिनचर्या, पोषण से सम्बन्धित जानकारी प्रदान कर, आवश्यक परामर्श के साथ औषधियां उपलब्ध कराई गई। शिविर में कुल 66 रोगियों ने स्वास्थ्य का लाभ लिया। शिविर में डॉ.धीरज डावर, श्री भगवान दास बैरागी, श्री भगत राम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती शांति धाकड़ आंगनवाड़ी सहायिका पार्वती बाई ने अपनी सेवाएं दी।

==========

चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत

नीमच 23 जनवरी 2026, अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व (उपखण्‍ड) जावद श्रीमती प्रीति संघवी द्वारा राजस्‍व पुस्‍तक परिपत्र भाग 6(4) के तहत आमलीभाट निवासी अमित पिता भरतलाल पाटीदार की 27 जून 2025 को पानी में डूबने से मृत्‍यु हो जाने पर मृतक के वारिस भरतलाल पाटीदार को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई है। तहसीलदार जावद द्वारा आर्थिक सहायता का प्रकरण तैयार कर, स्‍वीकृति के लिए एसडीएम जावद को प्रस्‍तुत किया गया था।

==========

औद्योगिक भूखंडों के आवंटन हेतु एक्सप्रेशन ऑफ़ इंटरेस्ट (EOI) का आमंत्रण

नीमच 23 जनवरी 2026, सूक्ष्म, लघु और मध्यम, उद्यम विभाग, मध्यप्रदेश शासन द्वारा नीमच जिले में औद्योगिक क्षेत्र मोरका तहसील- जावद और औद्योगिक क्षेत्र मनासा तहसील- मनासा जिला-नीमच (म.प्र.) में रिक्त औद्योगिक भूखंडों के आवंटन हेतु 01 फरवरी 2026 प्रातः 11:00 बजे से 15 फरवरी 2026 को अपरान्ह 05:00 बजे तक एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट आमंत्रित किये गये हैं। उक्त प्रक्रिया विभागीय पोर्टल mpmsme.gov.in पर संपादित की जायेगी। प्रत्येक भूखंड हेतु आवेदन शुल्क 5000/- होगा। आवेदन शुल्क वापसी योग्य नहीं होगा। आवेदन शुक्त के अतिरिक्त आवेदित भूमि हेतु आवेदन दिनांक को प्रचलित प्रव्याजी (Premium) की 25% अग्रिम राशि पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन जमा करनी होगी। भूखंडों का आवंटन मध्यप्रदेश एमएसएमई को औद्योगिक भूमि तथा भवन आवंटन एवं प्रबंधन नियम 2025 के प्रावधानों के अनुसार किया जायेगा। नियम, प्रक्रिया एवं भूखंडों आदि की विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाइट mpmsme.gov.in में प्राप्त की जा सकती है।

==============

प्रधानमंत्री कृ‍षक मित्र सूर्य योजना के तहत लाभांवित होंगे जिले के 1525 किसान

किसानों की सोलर पम्‍प योजना से लाभांवित करने शिविरों का आयोजन

नीमच 23 जनवरी 2026, प्रधानमंत्री कृ‍षक मित्र सूर्य योजना के तहत मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव के निर्देशानुसार प्रदेश एवं नीमच जिले में किसानों के खेतों में सोलर पम्‍प स्‍थापित करने का कार्य किया जा रहा है। कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में जिले में 1525 किसानों को इस योजना के तहत लाभांवित करने के लिए विकासखण्‍ड स्‍तर पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

जिला पंचायत सीईओ श्री पराग जैन ने बताया, कि 27 जनवरी 2026 को जनपद सभाकक्ष नीमच में तहसील नीमच व जीरन के 425 कृषकों के लिए शिविर आयोजित किए जा रहे है। इसी तरह 28 जनवरी को जनपद सभाकक्ष जावद में जावद क्षेत्र के 178 किसानों 29 जनवरी को जनपद सभाकक्ष मनासा में तहसील मनासा एवं रामपुरा के 785 किसानों और 30 जनवरी को प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्‍था रतनगढ़ में सिंगोली तहसील के 138 किसानों के लिए दोपहर एक बजे से शाम 5 बजे तक शिविर आयोजित किए जा रहे है।

वरिष्‍ठ कृषि विकास अधिकारी नीमच, जावद, मनासा हितग्रा‍ही किसानों से संपर्क कर सौलर पम्‍प आवेदकों के आधार कार्ड, पेन कार्ड, पासपोर्ट साईज फोटो, मोबाईल नम्‍बर तथा बैंक खाते के लिए 100 रूपये के साथ किसानों को शिविरों, मेलो की व्‍यवस्‍था सुनिश्चित करेंगे। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा शिविरों में सौलर पम्‍प आवेदकों का खाता खोलने एवं सी.आई.एफ.करने के लिए आवश्‍यक संसाधनों के कर्मचारियों की शिविर में उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। इस शिविर में अधिकाधिक किसानों को प्रधानमंत्री कृषि मित्र सूर्य योजना के तहत सौलर पम्‍प स्‍थापित करने के लिए उनके प्रकरण तैयार करवाकर लाभांवित किया जावेगा। अधिकाधिक किसानों से इन शिविरों में उपस्थित होकर लाभ उठाने का आगृह किया गया है।

=================

कलेक्‍टर ने दिलाई अधिकारी-कर्मचारियों को मतदाता दिवस की सामुहिक शपथ

नीमच 23 जनवरी 2026, राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को कलेक्‍टोरेट नीमच में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने विभिन्‍न विभागों के उपस्थित अधिका‍री-कर्मचारियों को 16वें राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस की सामुहिक शपथ दिलाई। इस मौके पर डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री श्रुति भयडिया सहित कलेक्‍टोरेट स्थित विभिन्‍न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

============

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}