ग्वाला समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन हुआ आयोजित , 10 जोड़ों का हुआ विवाह , समाज ने दिया आशीर्वाद

ग्वाला समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन हुआ आयोजित , 10 जोड़ों का हुआ विवाह , समाज ने दिया आशीर्वाद
मंंदसौर। बसंत पंचमी के अवसर पर शुक्रवार को श्रीकृष्ण ग्वाला गवली यादव समाज का द्वितीय सामूहिक विवाह सम्मेलन अायोजित हुआ। धानमंडी पंच कचेलियान तेली समाज धर्मशाला में आयोजित विवाह सम्मेलन में 10 जोड़ों ने दाम्पत्य जीवन में प्रवेश किया। मंदसौर सहित प्रदेश व राजस्थान सहित अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में शामिल हुए समाजजनों ने सभी जोड़ों काे आशीर्वाद दिया।बंसत पंचमी के अवसर पर आयोजित हुए सामूहिक विवाह सम्मेलन में पं. त्रिपाठी के आचार्यत्व में विधि-विधान से 10 जोड़ों का विवाह हुआ। सुबह गाजे-बाजे के साथ विवाह स्थल से वर-वधु की बिंदोली निकली। बिंदोली में समाजजनों ने उत्साह के साथ खूब नृत्य किया। इसके पश्चात विवाह की रस्में पूरी की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर ने कहा की आज के दौर में समाज की तरक्की के लिये सामूहिक आयोजन बहुत आवश्यक हैं, ग्वाला समाज द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन कर सराहनीय कार्य किया हैं। सामूहिक विवाह सम्मेलन में पूरी समाज एकत्र होती हैं, समाज उत्थान में इस तरह के आयोजन बहुत जरूरी हैं। विधायक श्री विपिन जैन ने कहा की ग्वाला समाज सदैव से समाज के विकास के लिये आयोजन करता हैं, सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन समाज में एकता को बढ़ाने और समाजजनों को मिलाने का कार्य करता हैं। सभी वर-वधुओं को बहुत शुभकामनाएं। नगर पालिका अध्यक्ष रमादेवी गुर्जर ने कहा की ग्वाला समाज प्रतिवर्ष सामूहिक आयोजनों के माध्यम से समाज को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का कार्य कर रहा हैं। सामूहिक विवाह सम्मेलन में 10 जोड़े विवाह बंधन में बंधे हैं, इस आयोजन के लिये सभी वर-वधु, उनके परिवारजनों और समाजजनों को बधाई शुभकामनाएं। जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री महेन्द्रसिंह गुर्जर ने कहा की ग्वाला समाज के वरिष्ठजनाें के मार्गदर्शन में युवाओं द्वारा सराहनीय कार्य किया हैं। सामूहिक विवाह सम्मेलन आज के समय की बहुत जरूरत हैं। सामूहिक विवाह सम्मेलनों के आयोजनों में दूर-दूर से समाजजन शामिल होते हैं, इससे समाजजनों को आपस में मिलने का अवसर भी प्राप्त होता हैं। समाज के युवा गरोठ नप में पार्षद ललित चंदेल, नीमच नपा में पार्षद हरगोविंद दिवान एवं जावद नप के पूर्व उपाध्यक्ष प्रतिनिधि रमेश रायठौर ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर मंदसौर ग्वाला समाज के पटेल प्यारेलाल बानिया, मुन्नालाल बानिया, छोटेलाल बानिया, दिवान कल्लुराम थम्मार, श्यामलाल हिनवार, सुंदरलाल थम्मार, मोहनलाल सतोगिया, जमनालाल सुरा, शिव भमनिया, मिश्रीलाल रियार, श्याम पाण्डे, सांवलिया थम्मार, गोपाल थम्मार दलौदा, कन्हैयालाल बानिया, बाबुलाल सुराह, राजु बानिया, राधेश्याम सुराह, मनोहर थम्मार दलौदा, मनोहर मसानिया, पवन बानिया, अन्ना सुराह, कमल बानिया, मोहनलाल हिनवार, ताराचंद थम्मार, चंद्रभान थम्मार, गोविंद सुरा, पिन्टू थम्मार, महेश दिवान, दीपक मसानिया, रोहित सुराह, अर्जुन सुराह, मदन बानिया, राहुल बानिया, राहुल सुराह, सोनू थम्मार, साेनू सतोगिया, नवीन भमनिया, अशोक हिनवार, सुनील हिनवार, पप्पू हिनवार, रामपाल मसानिया, छाेटू बानिया, बबलु बानिया, अनिल सुराह, मंगल थम्मार, रमेश मसानिया जीतु सुराह, रोहित मसानिया, भोला दिवान, विशाल दुबेला, नितिन दिवान, लक्की चंदेल, बाबू थम्मार सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे। संचालन गोविंद सुरा, नवीन भमनिया एवं चमन बानिया ने किया। आभार महेश दिवान ने माना।
सभी छाबनीयों के वरिष्ठजनाें का स्वागत सम्मान किया
सामूहिक विवाह सम्मेलन के मंच पर ग्वाला समाज मंदसौर द्वारा देशभर की ग्वाला समाज की विभिन्न छाबनियों से पधारे समाज के पटेल, चौधरी, दीवान एवं अन्य वरिष्ठजनों का स्वागत सम्मान किया गया। समाज की 52 छाबनियों के समाजजन शामिल हुए। इसके साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में समाज का नाम गौरवान्वित करने वाले समाजजनों का भी सम्मान किया गया।



